Friday, 2 December 2016

कस्टमर

कस्टमर :-
जन धन में खाता
खुलवाना है....!!

बैंक मैनेजर :-
खुलवा लो...!!

कस्टमर :-
क्या ये जीरो बैलेंस
में खुलता है.....!!

बैंक मैनेजर :-
(मन ही मन में .......
साला पता है फिर
भी पूछ रहा है)
हाँ जी फ्री में खुलवा लो....!!

कस्टमर : -
इसमें सरकार
कितना पैसा डालेगी ?

बैंक मैनेजर : -
जी अभी तो कुछ
पता नहीं....!!

कस्टमर : -
तो मैं ये खाता
क्यों खुलवाऊँ ?

बैंक मैनेजर : -
जी मत खुलवाओ....!!

कस्टमर : -
फिर भी सरकार
कुछ तो देगी.....!!

बैंक मैनेजर :-
आपको फ्री में
ATM CARD
दे देंगे.....!!

कस्टमर :-
जब उसमे पैसा
ही नहीं होगा तो
एटीएम का
क्या करूँगा?

बैंक मैनेजर : -
पैसे डलवाओ
भैया तुम्हारा खाता है.....!@

कस्टमर :-
मेरे पास पैसा
होता तो मैं पहले
नहीं खुलवा लेता,
तुम खाता खोल
रहे हो तो तुम
डालो न पैसे.....!!

बैंक मैनेजर :-
अरे भाई सरकार
खुलवा रही है.....!!

कस्टमर :-
तो ये सरकारी
बैंक नहीं है ?

बैंक मैनेजर :-
अरे भाई सरकार
तुम्हारा बीमा फ्री
में कर रही है ,
पुरे एक लाख का ,

कस्टमर : -
(खुश होते हुए)
अच्छा तो ये
एक लाख मुझे
कब मिलेंगे?

बैंक मैनेजर :-
(गुस्से में)
जब तुम मर
जाओगे तब
तुम्हारी बीबी
को मिलेंगे.....!!

कस्टमर :-
(अचम्भे से)
तो तुम लोग मुझे
मारना चाहते हो?
और मेरी बीबी से
तुम्हारा क्या मतलब है?

बैंक मैनेजर :-
अरे भाई ये हम
नहीं सरकार चाहती है...!!

कस्टमर :-
(बीच में बात काटते हुए) तुम्हारा मतलब
सरकार मुझे
मारना चाहती है?

बैंक मैनेजर :-
अरे यार मुझे नहीं पता, तुमको खाता खुलवाना है
या नहीं?

कस्टमर : -
नहीं पता का
क्या मतलब?
मुझे पूरी बात बताओ ,

बैंक मैनेजर : -
अरे अभी तो
मुझे भी पूरी
बात नहीं पता,
मोदी ने कहा कि
खाता खोलो तो
हम खोल रहे हैं.....!!

कस्टमर :'
अरे नहीं पता तो
यहां क्यों बैठे हो,
(जन धन के पोस्टर
को देखते हुए)
अच्छा ये 5000 का ओवरड्राफ्ट क्या है?

बैंक मैनेजर : -
मतलब तुम अपने
खाता से 5000
निकाल सकते हो ,

कस्टमर : -
(बीच में बात काटते हुए)
ये हुई ना बात,
ये लो आधार कार्ड,
2 फोटो और
निकालो 5000......!!

बैंक मैनेजर :-
अरे यार ये तो 6
महीने बाद मिलेंगे.......!!

कस्टमर :-
मतलब मेरे 5000
का इस्तेमाल 6
महीने तक तुम
लोग करोगे......!!

बैंक मैनेजर : -
भैया ये रुपये ही
6 महीने बाद आएंगे......!!

कस्टमर : -
झूठ मत बोलो,
पहले बोला कि
कुछ नहीं मिलेगा,
फिर कहा एटीएम मिलेगा,
फिर बोला बीमा मिलेगा,
फिर बोलते हो 5000 रुपये मिलेंगे,
फिर कहते हो
कि नहीं मिलेंगे,
तुम्हे कुछ पता भी है?

बैंक मैनेजर बेचारा :-
अरे मेरे बाप कानून की कसम,
भारत माँ की कसम,
मैं सच कह रहा हूँ,
मोदी जी ने अभी कुछ नहीं बताया है,....
तुम चले जाओ,......
खुदा की कसम, ...
तुम जाओ,....
मेरी सैलरी इतनी नहीं है
कि .......
एक साथ
ब्रेन हैमरेज और हार्ट
अटैक दोनो का
ईलाज
करवा सकु.......!!

Thursday, 1 December 2016

THE PREGNANT DEER - such a beautiful story !

    In a forest, a pregnant deer is about to give birth.   She finds a remote grass field near a strong-flowing river.   This seems a safe place.   Suddenly labour pains begin.   At the same moment, dark clouds gather around above & lightning starts a forest fire.   She looks to her left & sees a hunter with his bow extended pointing at her.   To her right, she spots a hungry lion approaching her.   What can the pregnant deer do?   She is in labour!    What will happen?   Will the deer survive?   Will she give birth to a fawn?   Will the fawn survive?   Or will everything be burnt by the forest fire?   Will she perish to the hunters' arrow?   Will she die a horrible death at the hands of the hungry lion approaching her?    She is constrained by the fire on the one side & the flowing river on the other & boxed in by her natural predators.   What does she do?   She focuses on giving birth to a new life.   The sequence of events that follows are:   - Lightning strikes & blinds the hunter.  - He releases the arrow which zips past the deer & strikes the hungry lion.  - It starts to rain heavily, & the forest fire is slowly doused by the rain.  - The deer gives birth to a healthy fawn.   In our life too, there are moments of choice when we are confronted on αll sides with negative thoughts and possibilities.    Some thoughts are so powerful that they overcome us & overwhelm us.    Maybe we can learn from the deer.   The priority of the deer, in that given moment, was simply to give birth to a baby.   The rest was not in her hands & any action or reaction that changed her focus would have likely resulted in death or disaster.   Ask yourself,  Where is your focus?  Where is your faith and hope?    In the midst of any storm, do keep faith on creator always. He will never ever dissapoint you. NEVER.  Remember, He neither slumber nor sleep.  That was why God heard our prayers and said hard times are over.  Be blessed!!

Wednesday, 30 November 2016

Happy daughter's week.

Happy *_daughter's week._*

Daughter is not equal to *tension*
But
In today's world
Daughter is equal to
*_Ten son' s_*

A FATHER Asked His DAUGHTER:
Who Would U Love More, Me Or Ur Husband..??

The BEST Reply Given By the DAUGHTER:
*_I Don't Know Really,_*
*But When I See U,*
*_I Forget Him,_*
*But When I See Him,*
*_I Remember U.._*

U Can Always Call Ur DAUGHTER As Beta,
But U Can Never Call Ur Son As Beti..

That's Why DAUGHTERS are SPECIAL

It's DAUGHTER'S WEEK..
*If you have a daughter* who makes your life worth living by just being around and you *love her as much as your own Breath..;*

If you are proud of your Daughter, send this to people who have daughters..!!

*_Daughters are happiness._*
*Daughters are angels.!*

   
    ❤Happy❤
❤Daughters❤
    ❤Week❤
Congrats  to who all have daughters
*_Daughters are like Parrots in the house.._*

When she speaks,
Speaks without a break..
& everyone says,
"Will you please keep quite for sometime"

When she is silent,
mother says,
Are you fine my child "

Father says,
"Why there is so much of silence "

Brother says,
"Are you angry with me ?"

and when she is married, all says,
"Its like all the happiness has gone from the house "

*_She is the real non stop music.._*

Dedicated to *emotional, cute, pretty, sweet & sincere girls*

That's Me..
That's You..
That's a Girl..

=Proud to be Girl

Woman has the most unique character like salt
*_Her presence is never remembered...but_*
*Her absence makes all the things tasteless !!*

Tuesday, 29 November 2016

So encouraging!

So encouraging!

A school principal in Singapore sent this letter to the parents before the exams..

Dear Parents,

The exams of your children are to start soon. I know you are all really anxious for your child to do well.

But, please do remember, amongst the students, who will be sitting for the exams, there is an artist, who doesn't need to understand Maths.

There is an entrepreneur, who doesn't care about History or English literature.

There's a musician, whose Chemistry marks won't matter.

There's a sportsperson, whose physical fitness is more important than Physics..like Schooling

If your child does get top marks, that's great! But, if he or she doesn't, please don't take away their self-confidence and dignity from them.

Tell them it's OK, it's just an exam! They are cut out for much bigger things in life.

Tell them, no matter what they score, you love them and will not judge them.

Please do this, and when you do, watch your children conquer the world. One exam or a low mark won't take away their dreams and talent.

And please, do not think that doctors and engineers are the only happy people in the world.

With Warm Regards,
The Principal.

घुटनों का दर्द


*चाहे किसी भी प्रकार का घुटनों का दर्द हो, चाहे घुटनो में चिकनाहट ख़त्म हो गयी हो, इन सभी के लिए अद्भुत घरेलु उपाय*

घुटनों का दर्द बहुत ही पीड़ादायक होता है और यह आपको चलने-फिरने में भी असमर्थ कर देता है। यदि आपका वजन अधिक हो या आप वृद्धावस्था में हों तो घुटनों का दर्द और भी तकलीफदेह हो जाता है। यह बात कम ही लोग जानते हैं कि कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद से घुटनों के दर्द की इस तकलीफ से छुटकारा पाया जा सकता है। जी हाँ ! यदि आप निम्नलिखित कारणों से घुटनों के दर्द से पीड़ित है :

घुटनों की माँसपेशियो में खून का दौरा सही नहीं होना।
घुटनों की माँसपेशियो में खिंचाव या तनाव होना।
माँसपेशियो में किसी भी तरह की चोट का प्रभाव।
वृद्धावस्था।
नीचे बताई गयी सामग्री को मिला कर हल्दी का एक दर्द निवारक पेस्ट बना लीजिये :

*घुटनो का दर्द - उपाय : 1*
1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
1 छोटा चम्मच पीसी हुई मिश्री या बूरा या शहद
1 चुटकी चूना (जो पान में लगा कर खाया जाता है)
आवश्यकतानुसार पानी
इन सभी को अच्छी तरह मिला लीजिये। एक लाल रंग का गाढ़ा पेस्ट बन जाएगा।
यह पेस्ट कैसे प्रयोग करें :
सोने से पहले यह पेस्ट अपने घुटनों पे लगाइए। इसे सारी रात घुटनों पे लगा रहने दीजिये। सुबह साधारण पानी से धो लीजिये। कुछ दिनों तक प्रतिदिन इसका इस्तेमाल करने से सूजन, खिंचाव, चोट आदि के कारण होने वाला घुटनों का दर्द पूरी तरह ठीक हो जाएगा।

*घुटनों का दर्द – उपाय : 2*
1 छोटा चम्मच सोंठ का पाउडर लीजिये और इसमें थोडा सरसों का तेल मिलाइए।
इसे अच्छी तरह मिला कर गाड़ा पेस्ट बना लीजिये।
इसे अपने घुटनों पर मलिए। इसका प्रयोग आप दिन या रात कभी भी कर सकते हैं। कुछ घंटों बाद इसे धो लीजिये। यह प्रयोग करने से आपको घुटनों के दर्द में बहुत जल्दी आराम मिलेगा।

*घुटनों का दर्द – उपाय : 3*
4-5 बादाम
5-6 साबुत काली मिर्च
10 मुनक्का
6-7 अखरोट
प्रयोग विधि : इन सभी चीज़ों को एक साथ मिलाकर खाएं और साथ में गर्म दूध पीयें। कुछ दिन तक यह प्रयोग रोजाना करने से आपको घुटनों के दर्द में आराम मिलेगा।

*घुटनों का दर्द – उपाय : 4*
खजूर विटामिन ए, बी, सी, आयरन व फोस्फोरस का एक अच्छा प्राकृतिक स्रोत है. इसलिए, खजूर घुटनों के दर्द सहित सभी प्रकार के जोड़ों के दर्द के लिए बहुत असरकारक है.
प्रयोग प्रयोग : एक कप पानी में 7-8 खजूर रात भर भिगोयें। सुबह खाली पेट ये खजूर खाएं और जिस पानी में खजूर भिगोये थे, वो पानी भी पीयें। ऐसा करने से घुटनों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं, और घुटनों के दर्द में बहुत लाभ मिलता है

*घुटनों का दर्द – उपाय : 5*
नारियल भी घुटनों के दर्द के लिए बहुत अच्छी औषधी है।
रोजाना सूखा नारियल खाएं।
नारियल का दूध पीयें।
घुटनों पर दिन में दो बार नारियल के तेल की मालिश गोलाई से करें इससे घुटनों के दर्द में अद्भुत लाभ होता है।

Akbar Birbal

Many many years ago, when I was in school, I heard the following story:

Once Badshah Akbar' s army was engaged in a prolonged war. As a result his royal wealth ("shahi khazana") was nearly exhausted.
He asked Birbal, "How to replenish my wealth."
Birbal: You can get it from Dhanna Seth.(merchant).
Akbar was amazed as to how a trader/ merchant could have so much money. Still he went to Dhanna Seth.
Dhanna Seth offered: Badshah Akbar, I have huge wealth, take as much as you want."
Akbar: Dhanna Seth, How did you accumulate so much wealth. Tell me without any fear of punishment.
Dhanna: I earned it by adultrating grains & spices.
Akbar got angry, he took all of Dhanna's wealth and ordered him that from then on he would collect the horse dung  in his royal stable. Dhanna agreed.
Years passed by. Again Akbar had to fight a long drawn battle. Again his royal wealth exhausted & again Birbal advised Akbar to go to Dhanna Seth for help.
Akbar wondered : Birbal, I had ordered him to work in royal stable to collect horse dung, How on earth he can have such a wealth."
Birbal: Badshah, you can ask him but only he can help you.
Akbar went to Dhanna. Dhanna gave Akbar huge wealth.
Akbar: Dhanna Seth, I had earlier taken all your wealth, How did you accumulate it again?
Dhanna: From the stable - incharge  & horse attendants. They used to underfeed the horses. I threatened them that I will complain to Badshah that they did not feed horses enough, hence the horse dung quantity was less. So they bribed me to keep silent.
Akbar got very angry again & ordered Dhanna to start counting the waves at sea & returned to his Palace with Dhanna's wealth.
As luck would have it, Akbar fought another war, royal wealth emptied out and once again Birbal advised Akbar to go to Dhanna  Seth for help.
Akbar could not believe as to how Dhanna could earn so much by counting waves at sea.
Akbar asked Dhanna for the help.

Dhanna: Badshah, Take as much as you want but this time around I will not change my profession.

Akbar: Ok, but tell me how did you earn money by counting Water waves at sea.

Dhanna: Very simple, I used to stop merchant's ships & boats far  away from sea shore. I showed them your orders that I  was counting waves & their ships & boats would disturb or break the waves hence their ships or boats should stay away. Badshah, these merchants then used to bribe me to let them reach the shore & unload their merchandise.

So Badshah understood that Dhanna Seth can earn by engaging in manipulations & bribery from any profession.

Demonetisation or no demonetisation, the Dhanna Seths of our society will always find a way to earn & accumulate black money.

Sunday, 27 November 2016

दुनिया के सबसे बड़े 7 डाक्टर

  दुनिया के सबसे बड़े 7 डाक्टर
1- सुरज की किरणें 
2- रोजाना रात 6/8 घंटे निंद
3- शुध्द शाकाहारी भोजन
4- हररोज व्यायाम.
5- खुदपर विश्वास
6- पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन
7- अच्छे दोस्त  

इन 7 बातोंको हमेशा अपने पास रखीये सभी दर्द दुर हो जायेंगे........: एक मिनट का समय निकालके अवश्य पढ़े...

एक आदमी जंगल से गुजर रहा था । उसे चार स्त्रियां मिली।
n
उसने पहली से पूछा - बहन तुम्हारा नाम क्या हैं ?
उसने कहा "बुद्धि "
✴तुम कहां रहती हो?
मनुष्य के दिमाग में।

दूसरी स्त्री से पूछा - बहन तुम्हारा नाम क्या हैं ?
" लज्जा "।
✴तुम कहां रहती हो ?
आंख में ।

तीसरी से पूछा - तुम्हारा क्या नाम हैं ?
"हिम्मत"
✴कहां रहती हो ?
दिल में ।

चौथी से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
"तंदुरूस्ती"
✴कहां रहती हो ?
पेट में।

वह आदमी अब थोडा आगे बढा तों फिर उसे चार पुरूष मिले।

उसने पहले पुरूष से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
" क्रोध "
✴कहां रहतें हो ?
दिमाग में,
✴दिमाग में तो बुद्धि रहती हैं,
तुम कैसे रहते हो?
जब मैं वहां रहता हुं तो बुद्धि वहां से विदा हो जाती हैं।

दूसरे पुरूष से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
उसने कहां -" लोभ"।
✴कहां रहते हो?
आंख में।
✴आंख में तो लज्जा रहती हैं तुम कैसे रहते हो।
जब मैं आता हूं तो लज्जा वहां से प्रस्थान कर जाती हैं ।

तीसरें से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
जबाब मिला "भय"।
✴कहां रहते हो?
दिल में।
✴दिल में तो हिम्मत रहती हैं तुम कैसे रहते हो?
जब मैं आता हूं तो हिम्मत वहां से नौ दो ग्यारह हो जाती हैं।

चौथे से पूछा तुम्हारा नाम क्या हैं?
उसने कहा - "रोग"।
✴कहां रहतें हो?
पेट में।
✴पेट में तो तंदरूस्ती रहती हैं?
जब मैं आता हूं तो तंदरूस्ती वहां से रवाना हो जाती हैं।

जीवन की हर विपरीत परिस्थिथि में यदि हम उपरोक्त वर्णित बातो को याद रखे तो कई चीजे टाली जा सकती है ।

जरा मुस्कुरा के देखे,
दुनिया हसती नजर आएगी!

सुबह सैर कर के तो देखे,
सेहत ठीक हो जाएगी!

व्यसन छोड के तो देखे,
इज्जत बन जाएगी!

खर्च घटा कर के तो देखे,
अच्छी नीँद आएगी!

मेहनत कर के तो देखे,
पैसे की तंगी चली जाएगी!

संसार की अच्छाई तो देखे,
बुराई भाग जाएगी!

ईश्वर का ध्यान कर के तो देखे,
उलझने दुर हो जाएगी!

माता पिता की बात मान कर तो
देखे,
जिन्दगी संवर जाएगी!

यदि खुबसूरत लगा हो
तो अपने अन्य मित्रों को भी भेजे....

लोग ज्योतिषी के पास क्यों जाते हैं?

*लोग ज्योतिषी के पास क्यों जाते हैं?*

मैंने सुना है, एक युवक ज्योतिष का अध्ययन करके लौटा। उसका पिता पुराना अनुभवी ज्योतिषी था। उसने अपने बेटे से कहा कि जल्दी मत करना। क्योंकि यह ज्योतिष बडी गहरी कला है। इसमें सत्य कहना आवश्यक नहीं है। इसमें सत्य कहने से बचना पड़ता है। और इसमें सत्य भी कहना हो तो ऐसे ढंग से कहना होता है कि उसका पता न चल पाए। इसमें असत्य भी बोलने पड़ते हैं। यह बड़ी मीठी कला है। इसमें सिर्फ शास्त्र के शान से कुछ न होगा। तू ठहर। हर किसी को ज्योतिष का ज्ञान मत दिखाने लगना।

लेकिन उस युवक ने कहा, कि मैं काशी से लौटा हूं और सब शान पूरा पा लिया हूं और अब रुकना मुझसे नहीं हो सकता। मैं जाता हूं सम्राट के पास। और जितना मैं जानता हूं उससे मैं घोषणा कर सकता हूं कि क्या होने वाला है। उसने कहा, तेरी मर्जी। मैं भी पीछे आता हूं।

बाप ने कहा कि पहले मैं सम्राट को कुछ कहूं उसका हाथ देखूं फिर तू देखना। बाप ने हाथ देखा, और उसने कहा कि साम्राज्य और बढ़ेगा; तेरे जीवन में सूर्योदय होने के करीब है। युवक थोड़ा हैरान हुआ, क्योंकि रेखाए कुछ और कहती हैं, यह आदमी मरने के करीब है।

बाप को सम्राट ने सम्मानित किया, धन दिया, कीमती वस्तुएं भेंट कीं। बेटे ने हाथ देखकर कहा कि एक बात भर निश्चित है कि तुम सात दिन से ज्यादा नहीं जीओगे। सम्राट ने उसे पकड़वाकर कोड़े लगवाए। बाप खड़ा देखता हंसता रहा। पिटे हुए लड़के को लेकर घर लौटा'। उससे कहा कि देख, शास्त्र में जो लिखा है वह समझदारों के लिए है। समझदार कहां हैं लेकिन! वह मुझे भी दिख रहा था कि सात दिन में मरेगा, लेकिन उसके पहले अपने को मरना हो तो इसकी घोषणा करनी है। सत्य कहना काफी नहीं है। वह क्या चाहता है? उसकी वासना क्या है? उसकी हाथ की रेखा से ज्यादा उसकी इच्छाओं की रेखाओं को पहचानना जरूरी है।

इसलिए जब आप ज्योतिषी के पास जाते हैं, तो वह आपकी इच्छाओं की रेखाएं पहचानता है। वह कोशिश करता है, वासनाएं कहां दौड़ रही हैं, उनमें जितनी दूर तक सहयोग दे सके, देता है।

मरते दम तक भी आदमी यह सुनना नहीं चाहता है कि वह मर रहा है, या मरने वाला है।

कठोपनिषद 

ओशो

Beautiful woman

Nice lines...

Mother sitting in a sad mood.

Child - Mom, you are the 2nd most beautiful woman in this world.

Mother - Who is the 1st?

Child - Its also u but when u smile.
..

Some Positive Thoughts

*Some Positive Thoughts*.

✍ *सुनने* की आदत डालो क्योंकि
ताने मारने वालों की कमी नहीं हैं।

✍ *मुस्कराने* की आदत डालो क्योंकि
रुलाने वालों की कमी नहीं हैं,

✍ *ऊपर उठने* की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने वालों की कमी नहीं है,

✍ *प्रोत्साहित* करने की आदत डालो क्योंकि हतोत्साहित करने वालों की कमी नहीं है,

✍ *सच्चा व्यक्ति* ना तो नास्तिक होता है ना ही आस्तिक होता है ।
सच्चा व्यक्ति हर समय वास्तविक होता है,

✍ *"निंदा"* उसी की होती है जो"जिंदा" हैँ मरने के बाद तो सिर्फ "तारीफ" होती है।