Monday, 12 December 2016

जिंदगी

!!! पिता ने बंदिशे लगाई,
उसे संस्कारो का नाम दे दिया.....!!

सास ने कहा अपनी इच्छाओं को मार दो
उसे परम्पराओं का नाम दे दिया....!

ससुर ने घर को कैदखाना बना दिया,
उसे अनुशासन का नाम दे दिया.....!!

पति ने थोप दिये अपने सपने अपनी इच्छायें ।
उसे वफा का नाम दे दिया.....!

बच्चों ने अपने मनकी की और उसे नयी सोच  का नाम दे दिया

ठगी सी खड़ी मैं जिन्दगी की राहों पर,

और मैने उसे किस्मत का नाम दे दिया.....!!

मंदिर में गयी तो , महाराज ने उसे कर्म का नाम दे दिया।

जिंदगी तो मेरी थी एक पल जीने को तरस गयी। फिर भी इन चलती सांसों को  हमने  ज़िन्दगी का नाम दे दिया। !!!!!!!

Saturday, 10 December 2016

इंतजार

*दिल* ने कहा की
         कोई *याद* कर रहा है

             मैने सोचा *दिल*
           *मजाक* कर रहा है

        फिर जब आई *हिचकी*
            तो *ख्याल* आया

           की कोई *अपना दोस्त* ही
           *मेसेज का इंतजार*
               कर रहा है ।।     
         
            

ऋग्वेद के अनुसार जो अनाज खेतों मे पैदा होता है उसका बंटवारा

ऋग्वेद के अनुसार जो अनाज खेतों मे पैदा होता है उसका बंटवारा तो देखिए
1- जमीन से चार अंगुल भूमि का
2- गेहूं के बाली के नीचे का पशुओं का
3- पहली फसल की पहली बाली अग्नि की
4- बाली से गेहूं अलग करने पर मूठ्ठी भर दाना पंछियो का
5- गेहूं का आटा बनाने पर मुट्ठी भर आटा चीटियों का
6- चुटकी भर गुथा आटा मछलियों का
7- फिर उस आटे की पहली रोटी गौमाता की
8- पहली थाली घर के बुज़ुर्ग़ो की
9- फिर हमारी थाली
10-आखिरी रोटी कुत्ते की,
ये हमें सिखाती है,
हमारी सनातन संस्कृति, और
मुझे गर्व है कि मैं इस संस्कृति का हिस्सा हूँ।

क्या आप जानते हैं ?

*" क्या आप जानते हैं ??? "*
➕ ॐ
*खड़े - खड़े पानी पीने वाले का घुटना दुनिया का कोई डॉक्टर ठीक नहीँ कर सकता !*
➕ ॐ
*तेज पंखे के नीचे या A. C. में सोने से मोटापा बढ़ता है !*
➕ ॐ
*70% दर्द में एक ग्लास गर्म पानी , किसी भी पेन किलर से भी तेज काम करता है !*
➕ ॐ
*कुकर में दाल गलती है , पकती नहीँ , इसीलिए गैस और एसिडिटी करती है !*
➕ ॐ
*अल्युमिनम के बर्तनों के प्रयोग से , अंग्रेजों नें देशभक्त भारतीय क़ैदियों को रोगी बनाया था !*
➕ ॐ
*शर्बत और नारियल पानी सुबह ग्यारह के पहले अमृत है !*
➕ ॐ
*लकवा होते ही , मरीज के नाक में देशी गाय का घी डालने से , लकवा पन्द्रह मिनट मेँ ठीक हो जाता है !*
➕ ॐ
*देशी गाय के शरीर पर हाथ फेरने से , 10 दिन में ब्लड प्रेसर नॉर्मल हो जाता है !*
➕ ॐ
अच्छी बातें , अच्छे लोगों, अपने मित्र , रिश्तेदार और ग्रुप मे अवश्य शेयर करे !

Monday, 5 December 2016

मृत्यु के समय वार्ता

क्या आप को पता है मृत्यु के समय क्या वार्ता होती है मनुष्य और भगबान की !!

एक आदमी मर गया ! जब उसे महसूस हुआ तो उसने देखा कि भगवान उसके पास आ रहे हैं और उनके हाथ में एक सूट केस है !
भगवान ने कहा --पुत्र चलो अब समय हो गया !
आश्चर्यचकित होकर आदमी ने जबाव दिया -अभी इतनी जल्दी अभी तो मुझे बहुत काम करने हैं !मैं क्षमा चाहता हूँ किन्तु अभी चलने का समय नहीं है ! आपके इस सूट केस में क्या है?
भगवान ने कहा -- तुम्हारा सामान !
मेरा सामान ? आपका मतलब है कि मेरी वस्तुएं, मेरे कपडे, मेरा धन !
भगवान ने प्रत्युत्तर में कहा -- ये वस्तुएं तुम्हारी नहीं हैं ये तो पृथ्वी से सम्बंधित हैं !
आदमी ने पूछा -- मेरी यादें !
भगवान ने जबाव दिया -- वे तो कभी भी तुम्हारी नहीं थीं वे तो समय की थीं !
फिर तो ये मेरी बुद्धिमत्ता होंगी !
भगवान ने फिर कहा -- वह तो तुम्हारी कभी भी नहीं थीं वे तो परिस्थिति जन्य थीं !
तो ये मेरा परिवार और मित्र हैं !
भगवान ने जबाव दिया -- क्षमा करो वे तो कभी भी तुम्हारे नहीं थे वे तो राह में मिलने वाले पथिक थे !
फिर तो निश्चित ही यह मेरा शरीर होगा?
भगवान ने मुस्कुरा कर कहा -- वह तो कभी भी तुम्हारा नहीं हो सकता क्योंकि वह तो राख है !
तो क्या यह मेरी आत्मा है !
नहीं वह तो मेरी है --- भगवान ने कहा !
भयभीत होकर आदमी ने भगवान के हाथ से सूट केस ले लिया और उसे खोल दिया यह देखने के लिए कि सूट केस में क्या है. वह सूट केस खाली था !
आदमी की आँखों में आंसू आ गए और उसने कहा -- मेरे पास कभी भी कुछ नहीं था !

भगवान ने जबाव दिया -- यही सत्य है प्रत्येक क्षण जो तुमने जिया, वही तुम्हारा था. जिंदगी क्षणिक है और वे ही क्षण तुम्हारे हैं.इस कारण जो भी समय आपके पास है, उसे भरपूर जियें, आज में जियें ,अपनी जिंदगी जिए,खुश होना कभी न भूलें, यही एक बात महत्त्व रखती है !भौतिक वस्तुएं और जिस भी चीज के लिए आप यहाँ लड़ते हैं, मेहनत करते हैं आप यहाँ से कुछ भी नहीं ले जा सकते हैं !

खाली हाथ आये थे, खाली हाथ ही जाना है।

एक अफ्रीकी पर्यटक ऐसे शहर मे आया जो शहर उधारी में डूबा हुआ था।

पर्यटक ने 1000 Rs होटल (जिसमे छोटा सा रेस्टोरेंट भी था) के काउंटर पर रखे और कहा मैं जा रहा हूँ कमरा पसंद करने।

होटल का मालिक फ़ौरन भागा कसाई के पास और उसको 1000 Rs देकर मटन मीट का हिसाब चुकता कर लिया।

कसाई भागा गोट फार्म वाले के पास और जाकर बकरों का हिसाब पूरा कर लिया।

गोट फार्म वाला भागा बकरों के चारे वाले के पास और चारे के खाते में 1000 Rs कटवा आया।

चारे वाला गया उसी होटल पर। वो वहां कभी कभी उधार में रेस्टोरेंट मे खाना खाता था। 1000 Rs देके हिसाब चुकता किया।

पर्यटक वापस आया और यह कहकर अपना 1000 Rs ले गया कि उसे कोई रूम पसंद नहीं आया।

न किसी ने कुछ लिया
न किसी ने कुछ दिया

सबका हिसाब चुकता।

बताओ गड़बड़ कहाँ है ?

कहीं गड़बड़ नहीं है बल्कि यह सभी की गलतफहमी है कि रुपये हमारे है।

खाली हाथ आये थे,
खाली हाथ ही जाना है।

विचार करें और जीवन का आनंद लें।�

Ratan Tata's Lecture- in London

Ratan Naval Tata, GBE is an Indian businessman, investor, philanthropist and interim chairman of Tata Sons.
Nice line from Ratan Tata's Lecture- in London
1.
Don't educate
your children
to be rich.
Educate them
to be Happy.
So when
they grow up
they will know
the value of things
not the price

2.
"Eat your food
as your medicines.
Otherwise
you have to
eat medicines
as your food"

3.
The One
who loves you
will never leave you
because
even if there are
100 reasons
to give up
he will find
one reason
to hold on

4.
There is
a lot of difference
between
human being
and being human.
A Few understand it.

5.
You are loved
when you are born.
You will be loved
when you die.
In between
You have to manage...!

If u want to Walk Fast,
Walk Alone..!
But
if u want to Walk Far,
Walk Together..!!

Six Best Doctors in the World-
          1.Sunlight
              2.Rest
          3.Exercise
             4.Diet
   5.Self Confidence
                   &
          6.Friends
Maintain them in all stages of Life and enjoy healthy life

If   you   see   the   moon ..... You   see    the    beauty    of    God .....   If    you   see    the   Sun ..... You   see    the    power   of    God .....   And ....    If   you   see   the   Mirror ..... You   see     the    best    Creation of   GOD .... So    Believe   in     YOURSELF..... :) :) :).

We all are tourists & God is our travel agent who
already fixed all our Routes Reservations & Destinations
So!
Trust him & Enjoy the "Trip" called LIFE...

जहाँ प्रेम वहाँ लक्ष्मी जी का वास

"जहाँ प्रेम वहाँ लक्ष्मी जी का वास"

एक छोटी-सी  कहानी :-

एक बनिए  से लक्ष्मी  जी  रूठ गई ।जाते वक्त  बोली मैं जा रही  हूँ और मेरी जगह  टोटा (नुकसान ) आ रहा है ।तैयार  हो जाओ।लेकिन  मै तुम्हे अंतिम भेट जरूर देना चाहती हूँ।मांगो जो भी इच्छा  हो।
बनिया बहुत समझदार  था ।उसने विनती  की टोटा आए तो आने  दो ।लेकिन  उससे कहना की मेरे परिवार  में आपसी  प्रेम  बना रहे ।बस मेरी यही इच्छा  है।
लक्ष्मी  जी  ने  तथास्तु  कहा।

कुछ दिन के बाद :-

बनिए की सबसे छोटी  बहू  खिचड़ी बना रही थी ।उसने नमक आदि  डाला  और अन्य  काम  करने लगी ।तब दूसरे  लड़के की  बहू आई और उसने भी बिना चखे नमक डाला और चली गई ।इसी प्रकार  तीसरी , चौथी  बहुएं  आई और नमक डालकर  चली गई ।उनकी सास ने भी ऐसा किया ।

शाम  को सबसे पहले बनिया  आया ।पहला निवाला  मुह में लिया ।देखा बहुत ज्यादा  नमक  है।लेकिन  वह समझ गया  टोटा(हानि)  आ चुका है।चुपचाप खिचड़ी खाई और चला गया ।इसके बाद  बङे बेटे का नम्बर आया ।पहला निवाला  मुह में लिया ।पूछा पिता जी  ने खाना खा लिया ।क्या कहा उन्होंने ?
सभी ने उत्तर दिया-" हाँ खा लिया  ,कुछ नही बोले।"
अब लड़के ने सोचा जब पिता जी ही कुछ  नही  बोले तो मै भी चुपचाप खा लेता हूँ।
इस प्रकार घर के अन्य  सदस्य  एक -एक आए ।पहले वालो के बारे में पूछते और चुपचाप खाना खा कर चले गए ।

रात  को टोटा (हानि) हाथ जोड़कर  बनिए से कहने लगा  -,"मै जा रहा हूँ।"
बनिए ने पूछा- क्यों ?
तब टोटा (हानि ) कहता है, " आप लोग एक किलो तो नमक खा गए  ।लेकिन  बिलकुल  भी  झगड़ा  नही हुआ । मेरा यहाँ कोई काम नहीं।"

निचौङ

⭐झगड़ा कमजोरी ,  टोटा ,नुकसान  की पहचान है।

जहाँ प्रेम है ,वहाँ लक्ष्मी  का वास है।

सदा प्यार -प्रेम  बांटते रहे।छोटे -बङे  की कदर करे ।
जो बङे हैं ,वो बङे ही रहेंगे ।चाहे आपकी कमाई उसकी कमाई   से बङी हो।
जरूरी नहीं जो खुद के लिए  कुछ नहीं करते वो दूसरों  के  लिए भी कुछ नहीं करते।

जहाँ प्रेम हैंं वहाँ विकास हैं ।

Friday, 2 December 2016

कस्टमर

कस्टमर :-
जन धन में खाता
खुलवाना है....!!

बैंक मैनेजर :-
खुलवा लो...!!

कस्टमर :-
क्या ये जीरो बैलेंस
में खुलता है.....!!

बैंक मैनेजर :-
(मन ही मन में .......
साला पता है फिर
भी पूछ रहा है)
हाँ जी फ्री में खुलवा लो....!!

कस्टमर : -
इसमें सरकार
कितना पैसा डालेगी ?

बैंक मैनेजर : -
जी अभी तो कुछ
पता नहीं....!!

कस्टमर : -
तो मैं ये खाता
क्यों खुलवाऊँ ?

बैंक मैनेजर : -
जी मत खुलवाओ....!!

कस्टमर : -
फिर भी सरकार
कुछ तो देगी.....!!

बैंक मैनेजर :-
आपको फ्री में
ATM CARD
दे देंगे.....!!

कस्टमर :-
जब उसमे पैसा
ही नहीं होगा तो
एटीएम का
क्या करूँगा?

बैंक मैनेजर : -
पैसे डलवाओ
भैया तुम्हारा खाता है.....!@

कस्टमर :-
मेरे पास पैसा
होता तो मैं पहले
नहीं खुलवा लेता,
तुम खाता खोल
रहे हो तो तुम
डालो न पैसे.....!!

बैंक मैनेजर :-
अरे भाई सरकार
खुलवा रही है.....!!

कस्टमर :-
तो ये सरकारी
बैंक नहीं है ?

बैंक मैनेजर :-
अरे भाई सरकार
तुम्हारा बीमा फ्री
में कर रही है ,
पुरे एक लाख का ,

कस्टमर : -
(खुश होते हुए)
अच्छा तो ये
एक लाख मुझे
कब मिलेंगे?

बैंक मैनेजर :-
(गुस्से में)
जब तुम मर
जाओगे तब
तुम्हारी बीबी
को मिलेंगे.....!!

कस्टमर :-
(अचम्भे से)
तो तुम लोग मुझे
मारना चाहते हो?
और मेरी बीबी से
तुम्हारा क्या मतलब है?

बैंक मैनेजर :-
अरे भाई ये हम
नहीं सरकार चाहती है...!!

कस्टमर :-
(बीच में बात काटते हुए) तुम्हारा मतलब
सरकार मुझे
मारना चाहती है?

बैंक मैनेजर :-
अरे यार मुझे नहीं पता, तुमको खाता खुलवाना है
या नहीं?

कस्टमर : -
नहीं पता का
क्या मतलब?
मुझे पूरी बात बताओ ,

बैंक मैनेजर : -
अरे अभी तो
मुझे भी पूरी
बात नहीं पता,
मोदी ने कहा कि
खाता खोलो तो
हम खोल रहे हैं.....!!

कस्टमर :'
अरे नहीं पता तो
यहां क्यों बैठे हो,
(जन धन के पोस्टर
को देखते हुए)
अच्छा ये 5000 का ओवरड्राफ्ट क्या है?

बैंक मैनेजर : -
मतलब तुम अपने
खाता से 5000
निकाल सकते हो ,

कस्टमर : -
(बीच में बात काटते हुए)
ये हुई ना बात,
ये लो आधार कार्ड,
2 फोटो और
निकालो 5000......!!

बैंक मैनेजर :-
अरे यार ये तो 6
महीने बाद मिलेंगे.......!!

कस्टमर :-
मतलब मेरे 5000
का इस्तेमाल 6
महीने तक तुम
लोग करोगे......!!

बैंक मैनेजर : -
भैया ये रुपये ही
6 महीने बाद आएंगे......!!

कस्टमर : -
झूठ मत बोलो,
पहले बोला कि
कुछ नहीं मिलेगा,
फिर कहा एटीएम मिलेगा,
फिर बोला बीमा मिलेगा,
फिर बोलते हो 5000 रुपये मिलेंगे,
फिर कहते हो
कि नहीं मिलेंगे,
तुम्हे कुछ पता भी है?

बैंक मैनेजर बेचारा :-
अरे मेरे बाप कानून की कसम,
भारत माँ की कसम,
मैं सच कह रहा हूँ,
मोदी जी ने अभी कुछ नहीं बताया है,....
तुम चले जाओ,......
खुदा की कसम, ...
तुम जाओ,....
मेरी सैलरी इतनी नहीं है
कि .......
एक साथ
ब्रेन हैमरेज और हार्ट
अटैक दोनो का
ईलाज
करवा सकु.......!!

Thursday, 1 December 2016

THE PREGNANT DEER - such a beautiful story !

    In a forest, a pregnant deer is about to give birth.   She finds a remote grass field near a strong-flowing river.   This seems a safe place.   Suddenly labour pains begin.   At the same moment, dark clouds gather around above & lightning starts a forest fire.   She looks to her left & sees a hunter with his bow extended pointing at her.   To her right, she spots a hungry lion approaching her.   What can the pregnant deer do?   She is in labour!    What will happen?   Will the deer survive?   Will she give birth to a fawn?   Will the fawn survive?   Or will everything be burnt by the forest fire?   Will she perish to the hunters' arrow?   Will she die a horrible death at the hands of the hungry lion approaching her?    She is constrained by the fire on the one side & the flowing river on the other & boxed in by her natural predators.   What does she do?   She focuses on giving birth to a new life.   The sequence of events that follows are:   - Lightning strikes & blinds the hunter.  - He releases the arrow which zips past the deer & strikes the hungry lion.  - It starts to rain heavily, & the forest fire is slowly doused by the rain.  - The deer gives birth to a healthy fawn.   In our life too, there are moments of choice when we are confronted on αll sides with negative thoughts and possibilities.    Some thoughts are so powerful that they overcome us & overwhelm us.    Maybe we can learn from the deer.   The priority of the deer, in that given moment, was simply to give birth to a baby.   The rest was not in her hands & any action or reaction that changed her focus would have likely resulted in death or disaster.   Ask yourself,  Where is your focus?  Where is your faith and hope?    In the midst of any storm, do keep faith on creator always. He will never ever dissapoint you. NEVER.  Remember, He neither slumber nor sleep.  That was why God heard our prayers and said hard times are over.  Be blessed!!