Monday, 12 December 2016

बीवियों के बारे में महान हस्तियों के सर्वकालिक महान विचार.....

                                                                                                बीवियों के बारे में महान हस्तियों के सर्वकालिक महान विचार.....

विवाह के बाद पति-पत्नी एक ही सिक्के  के दो पहलू बन जाते हैं - एक-दूसरे का मुंह नहीं देख सकते, लेकिन हमेशा साथ रहते हैं... (सुकरात)

विवाह आपके लिए हर तरह से लाभकारी है - यदि अच्छी पत्नी मिली तो सुखी रहेंगे, बुरी मिली तो फिलॉस्फर बनेंगे... (सुकरात)

नारी हमें महान कार्य करने की प्रेरणा देती है, और उन्हें अंजाम देने से रोकती है... (ड्यूमॉस)

जीवन का सब से दुष्कर प्रश्न, जिसका मुझे उत्तर नहीं मिल पाया है - आखिर नारी चाहती क्या है...? (फ्रायड)

कुछ लोग मुझसे हमारे सफल दाम्पत्य जीवन का राज़ पूछते हैं... हम हर सप्ताह में दो बार रेस्तरां जाने का समय निकालते हैं - कैंडल-लाइट डिनर, कुछ संगीत, कुछ नाच... वह हर मंगलवार को जाती है, मैं हर शुक्रवार को... (हेनरी यंगमैन)

मैं आतंकवाद से नहीं डरता... मैं दो साल तक शादीशुदा रहा हूं... (सैम किनिसन)

बीवियों के बारे में मेरी किस्मत हमेशा ख़राब रही... पहली मुझे छोड़कर चली गई, और दूसरी नहीं गई... (पैट्रिक मरे)

यह सही है कि सब लोग आज़ाद और बराबर जन्म लेते हैं, पर कुछ लोग शादी कर लेते हैं... (नैश)

विवाह एक ऐसी विधि है, जिसके द्वारा आप यह मालूम करते हैं कि आपकी पत्नी को किस तरह का व्यक्ति दरकार था... (नैश)

विवाह को आनन्दमय रखने के दो राज़ - एक, जब आप गलत हों, गलती मान लें... दो, जब आप सही हों, चुप रहें... (नैश)

मेरी पत्नी को बस दो शिकायतें हैं - पहनने को कुछ नहीं है, और कपड़ों के लिए अलमारियां काफी नहीं हैं... (हेनरी यंगमैन)

मैं शादी से पहले क्या करता था - जो जी में आता था... (हेनरी यंगमैन)

हमारा वार्तालाप हुआ - मैंने कुछ शब्द कहे, और उसने कुछ पृष्ठ कहे... (हेनरी यंगमैन)

मेरी पत्नी और मैं 20 साल तक बहुत खुश रहे... फिर हमारी मुलाकात हो गई... (रॉडनी डेंजरफील्ड)

मैंने अपनी पत्नी से कई वर्ष से बात नहीं की... मैं उसे बीच में नहीं टोकना चाहता था... (रॉडनी डेंजरफील्ड)

एक अच्छी पत्नी हमेशा अपनी ग़लती के लिए अपने पति को माफ कर देती है... (मिल्टन बर्ल)                                              

जीने का सपना

Heart touching lines

कभी कभी
आप अपनी जिंदगी से
निराश हो जाते हैं,
जबकि
दुनिया में उसी समय
कुछ लोग
आपकी जैसी जिंदगी
जीने का सपना देख रहे होते हैं।

घर पर खेत में खड़ा बच्चा
आकाश में उड़ते हवाई जहाज
को देखकर
उड़ने का सपना देख रहा होता है,
परंतु
उसी समय
उसी हवाई जहाज का पायलट
खेत ओर बच्चे को देख
घर लौटने का सपना
देख रहा होता है।

यही जिंदगी है।
जो तुम्हारे पास है उसका मजा लो।

अगर धन-दौलत रूपया पैसा ही
खुशहाल होने का सीक्रेट होता,
तो अमीर लोग नाचते दिखाई पड़ते,
लेकिन सिर्फ गरीब बच्चे
ऐसा करते दिखाई देते हैं।

अगर पाॅवर (शक्ति) मिलने से
सुरक्षा आ जाती
तो
नेता अधिकारी
बिना सिक्युरिटी के नजर आते।
परन्तु
जो सामान्य जीवन जीते हैं,
वे चैन की नींद सोते हैं।

अगर खुबसुरती और प्रसिद्धि
मजबूत रिश्ते कायम कर सकती
तो
सेलीब्रिटीज् की शादियाँ
सबसे सफल होती।
जबकि इनके तलाक
सबसे सफल होते हैं

इसलिए दोस्तों,
यह जिंदगी ......

सभी के लिए खुबसुरत है
इसको जी भरकर जीयों,
इसका भरपूर लुत्फ़ उठाओ
क्योंकि
जिदंगी ना मिलेगी दोबारा...

सामान्य जीवन जियें...
विनम्रता से चलें ...
और
ईमानदारी पूर्वक प्यार करें...

स्वर्ग यहीं है
एक ट्रक के पीछे एक
बड़ी अच्छी बात लिखी देखी....

"ज़िन्दगी एक सफ़र है,आराम से चलते रहो
उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगें, बस गियर बदलते रहो"
"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए
और
जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!

तज़ुर्बा है हमारा... . .. मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,
संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...!

जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,

यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!

जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में ....

जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए...

पैसा इन्सान को ऊपर ले जा सकता है;
            
लेकिन इन्सान पैसा ऊपर नही ले जा सकता......

कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है....

पर रोटी की साईज़ लगभग  सब घर में एक जैसी ही होती है।

  : शानदार बात

इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,

और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...
                   

कर्मो' से ही पहेचान होती है इंसानो की...

महेंगे 'कपडे' तो,'पुतले' भी पहनते है दुकानों में !!..

मुझे नही पता कि मैं एक बेहतरीन ग्रुप मेंबर हूँ या नही...
लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि
मैं जिस ग्रुप में हूँ उसके सारे मेंबर...
बहुत बेहतरीन हैं......

जिंदगी

!!! पिता ने बंदिशे लगाई,
उसे संस्कारो का नाम दे दिया.....!!

सास ने कहा अपनी इच्छाओं को मार दो
उसे परम्पराओं का नाम दे दिया....!

ससुर ने घर को कैदखाना बना दिया,
उसे अनुशासन का नाम दे दिया.....!!

पति ने थोप दिये अपने सपने अपनी इच्छायें ।
उसे वफा का नाम दे दिया.....!

बच्चों ने अपने मनकी की और उसे नयी सोच  का नाम दे दिया

ठगी सी खड़ी मैं जिन्दगी की राहों पर,

और मैने उसे किस्मत का नाम दे दिया.....!!

मंदिर में गयी तो , महाराज ने उसे कर्म का नाम दे दिया।

जिंदगी तो मेरी थी एक पल जीने को तरस गयी। फिर भी इन चलती सांसों को  हमने  ज़िन्दगी का नाम दे दिया। !!!!!!!

Saturday, 10 December 2016

इंतजार

*दिल* ने कहा की
         कोई *याद* कर रहा है

             मैने सोचा *दिल*
           *मजाक* कर रहा है

        फिर जब आई *हिचकी*
            तो *ख्याल* आया

           की कोई *अपना दोस्त* ही
           *मेसेज का इंतजार*
               कर रहा है ।।     
         
            

ऋग्वेद के अनुसार जो अनाज खेतों मे पैदा होता है उसका बंटवारा

ऋग्वेद के अनुसार जो अनाज खेतों मे पैदा होता है उसका बंटवारा तो देखिए
1- जमीन से चार अंगुल भूमि का
2- गेहूं के बाली के नीचे का पशुओं का
3- पहली फसल की पहली बाली अग्नि की
4- बाली से गेहूं अलग करने पर मूठ्ठी भर दाना पंछियो का
5- गेहूं का आटा बनाने पर मुट्ठी भर आटा चीटियों का
6- चुटकी भर गुथा आटा मछलियों का
7- फिर उस आटे की पहली रोटी गौमाता की
8- पहली थाली घर के बुज़ुर्ग़ो की
9- फिर हमारी थाली
10-आखिरी रोटी कुत्ते की,
ये हमें सिखाती है,
हमारी सनातन संस्कृति, और
मुझे गर्व है कि मैं इस संस्कृति का हिस्सा हूँ।

क्या आप जानते हैं ?

*" क्या आप जानते हैं ??? "*
➕ ॐ
*खड़े - खड़े पानी पीने वाले का घुटना दुनिया का कोई डॉक्टर ठीक नहीँ कर सकता !*
➕ ॐ
*तेज पंखे के नीचे या A. C. में सोने से मोटापा बढ़ता है !*
➕ ॐ
*70% दर्द में एक ग्लास गर्म पानी , किसी भी पेन किलर से भी तेज काम करता है !*
➕ ॐ
*कुकर में दाल गलती है , पकती नहीँ , इसीलिए गैस और एसिडिटी करती है !*
➕ ॐ
*अल्युमिनम के बर्तनों के प्रयोग से , अंग्रेजों नें देशभक्त भारतीय क़ैदियों को रोगी बनाया था !*
➕ ॐ
*शर्बत और नारियल पानी सुबह ग्यारह के पहले अमृत है !*
➕ ॐ
*लकवा होते ही , मरीज के नाक में देशी गाय का घी डालने से , लकवा पन्द्रह मिनट मेँ ठीक हो जाता है !*
➕ ॐ
*देशी गाय के शरीर पर हाथ फेरने से , 10 दिन में ब्लड प्रेसर नॉर्मल हो जाता है !*
➕ ॐ
अच्छी बातें , अच्छे लोगों, अपने मित्र , रिश्तेदार और ग्रुप मे अवश्य शेयर करे !

Monday, 5 December 2016

मृत्यु के समय वार्ता

क्या आप को पता है मृत्यु के समय क्या वार्ता होती है मनुष्य और भगबान की !!

एक आदमी मर गया ! जब उसे महसूस हुआ तो उसने देखा कि भगवान उसके पास आ रहे हैं और उनके हाथ में एक सूट केस है !
भगवान ने कहा --पुत्र चलो अब समय हो गया !
आश्चर्यचकित होकर आदमी ने जबाव दिया -अभी इतनी जल्दी अभी तो मुझे बहुत काम करने हैं !मैं क्षमा चाहता हूँ किन्तु अभी चलने का समय नहीं है ! आपके इस सूट केस में क्या है?
भगवान ने कहा -- तुम्हारा सामान !
मेरा सामान ? आपका मतलब है कि मेरी वस्तुएं, मेरे कपडे, मेरा धन !
भगवान ने प्रत्युत्तर में कहा -- ये वस्तुएं तुम्हारी नहीं हैं ये तो पृथ्वी से सम्बंधित हैं !
आदमी ने पूछा -- मेरी यादें !
भगवान ने जबाव दिया -- वे तो कभी भी तुम्हारी नहीं थीं वे तो समय की थीं !
फिर तो ये मेरी बुद्धिमत्ता होंगी !
भगवान ने फिर कहा -- वह तो तुम्हारी कभी भी नहीं थीं वे तो परिस्थिति जन्य थीं !
तो ये मेरा परिवार और मित्र हैं !
भगवान ने जबाव दिया -- क्षमा करो वे तो कभी भी तुम्हारे नहीं थे वे तो राह में मिलने वाले पथिक थे !
फिर तो निश्चित ही यह मेरा शरीर होगा?
भगवान ने मुस्कुरा कर कहा -- वह तो कभी भी तुम्हारा नहीं हो सकता क्योंकि वह तो राख है !
तो क्या यह मेरी आत्मा है !
नहीं वह तो मेरी है --- भगवान ने कहा !
भयभीत होकर आदमी ने भगवान के हाथ से सूट केस ले लिया और उसे खोल दिया यह देखने के लिए कि सूट केस में क्या है. वह सूट केस खाली था !
आदमी की आँखों में आंसू आ गए और उसने कहा -- मेरे पास कभी भी कुछ नहीं था !

भगवान ने जबाव दिया -- यही सत्य है प्रत्येक क्षण जो तुमने जिया, वही तुम्हारा था. जिंदगी क्षणिक है और वे ही क्षण तुम्हारे हैं.इस कारण जो भी समय आपके पास है, उसे भरपूर जियें, आज में जियें ,अपनी जिंदगी जिए,खुश होना कभी न भूलें, यही एक बात महत्त्व रखती है !भौतिक वस्तुएं और जिस भी चीज के लिए आप यहाँ लड़ते हैं, मेहनत करते हैं आप यहाँ से कुछ भी नहीं ले जा सकते हैं !

खाली हाथ आये थे, खाली हाथ ही जाना है।

एक अफ्रीकी पर्यटक ऐसे शहर मे आया जो शहर उधारी में डूबा हुआ था।

पर्यटक ने 1000 Rs होटल (जिसमे छोटा सा रेस्टोरेंट भी था) के काउंटर पर रखे और कहा मैं जा रहा हूँ कमरा पसंद करने।

होटल का मालिक फ़ौरन भागा कसाई के पास और उसको 1000 Rs देकर मटन मीट का हिसाब चुकता कर लिया।

कसाई भागा गोट फार्म वाले के पास और जाकर बकरों का हिसाब पूरा कर लिया।

गोट फार्म वाला भागा बकरों के चारे वाले के पास और चारे के खाते में 1000 Rs कटवा आया।

चारे वाला गया उसी होटल पर। वो वहां कभी कभी उधार में रेस्टोरेंट मे खाना खाता था। 1000 Rs देके हिसाब चुकता किया।

पर्यटक वापस आया और यह कहकर अपना 1000 Rs ले गया कि उसे कोई रूम पसंद नहीं आया।

न किसी ने कुछ लिया
न किसी ने कुछ दिया

सबका हिसाब चुकता।

बताओ गड़बड़ कहाँ है ?

कहीं गड़बड़ नहीं है बल्कि यह सभी की गलतफहमी है कि रुपये हमारे है।

खाली हाथ आये थे,
खाली हाथ ही जाना है।

विचार करें और जीवन का आनंद लें।�

Ratan Tata's Lecture- in London

Ratan Naval Tata, GBE is an Indian businessman, investor, philanthropist and interim chairman of Tata Sons.
Nice line from Ratan Tata's Lecture- in London
1.
Don't educate
your children
to be rich.
Educate them
to be Happy.
So when
they grow up
they will know
the value of things
not the price

2.
"Eat your food
as your medicines.
Otherwise
you have to
eat medicines
as your food"

3.
The One
who loves you
will never leave you
because
even if there are
100 reasons
to give up
he will find
one reason
to hold on

4.
There is
a lot of difference
between
human being
and being human.
A Few understand it.

5.
You are loved
when you are born.
You will be loved
when you die.
In between
You have to manage...!

If u want to Walk Fast,
Walk Alone..!
But
if u want to Walk Far,
Walk Together..!!

Six Best Doctors in the World-
          1.Sunlight
              2.Rest
          3.Exercise
             4.Diet
   5.Self Confidence
                   &
          6.Friends
Maintain them in all stages of Life and enjoy healthy life

If   you   see   the   moon ..... You   see    the    beauty    of    God .....   If    you   see    the   Sun ..... You   see    the    power   of    God .....   And ....    If   you   see   the   Mirror ..... You   see     the    best    Creation of   GOD .... So    Believe   in     YOURSELF..... :) :) :).

We all are tourists & God is our travel agent who
already fixed all our Routes Reservations & Destinations
So!
Trust him & Enjoy the "Trip" called LIFE...

जहाँ प्रेम वहाँ लक्ष्मी जी का वास

"जहाँ प्रेम वहाँ लक्ष्मी जी का वास"

एक छोटी-सी  कहानी :-

एक बनिए  से लक्ष्मी  जी  रूठ गई ।जाते वक्त  बोली मैं जा रही  हूँ और मेरी जगह  टोटा (नुकसान ) आ रहा है ।तैयार  हो जाओ।लेकिन  मै तुम्हे अंतिम भेट जरूर देना चाहती हूँ।मांगो जो भी इच्छा  हो।
बनिया बहुत समझदार  था ।उसने विनती  की टोटा आए तो आने  दो ।लेकिन  उससे कहना की मेरे परिवार  में आपसी  प्रेम  बना रहे ।बस मेरी यही इच्छा  है।
लक्ष्मी  जी  ने  तथास्तु  कहा।

कुछ दिन के बाद :-

बनिए की सबसे छोटी  बहू  खिचड़ी बना रही थी ।उसने नमक आदि  डाला  और अन्य  काम  करने लगी ।तब दूसरे  लड़के की  बहू आई और उसने भी बिना चखे नमक डाला और चली गई ।इसी प्रकार  तीसरी , चौथी  बहुएं  आई और नमक डालकर  चली गई ।उनकी सास ने भी ऐसा किया ।

शाम  को सबसे पहले बनिया  आया ।पहला निवाला  मुह में लिया ।देखा बहुत ज्यादा  नमक  है।लेकिन  वह समझ गया  टोटा(हानि)  आ चुका है।चुपचाप खिचड़ी खाई और चला गया ।इसके बाद  बङे बेटे का नम्बर आया ।पहला निवाला  मुह में लिया ।पूछा पिता जी  ने खाना खा लिया ।क्या कहा उन्होंने ?
सभी ने उत्तर दिया-" हाँ खा लिया  ,कुछ नही बोले।"
अब लड़के ने सोचा जब पिता जी ही कुछ  नही  बोले तो मै भी चुपचाप खा लेता हूँ।
इस प्रकार घर के अन्य  सदस्य  एक -एक आए ।पहले वालो के बारे में पूछते और चुपचाप खाना खा कर चले गए ।

रात  को टोटा (हानि) हाथ जोड़कर  बनिए से कहने लगा  -,"मै जा रहा हूँ।"
बनिए ने पूछा- क्यों ?
तब टोटा (हानि ) कहता है, " आप लोग एक किलो तो नमक खा गए  ।लेकिन  बिलकुल  भी  झगड़ा  नही हुआ । मेरा यहाँ कोई काम नहीं।"

निचौङ

⭐झगड़ा कमजोरी ,  टोटा ,नुकसान  की पहचान है।

जहाँ प्रेम है ,वहाँ लक्ष्मी  का वास है।

सदा प्यार -प्रेम  बांटते रहे।छोटे -बङे  की कदर करे ।
जो बङे हैं ,वो बङे ही रहेंगे ।चाहे आपकी कमाई उसकी कमाई   से बङी हो।
जरूरी नहीं जो खुद के लिए  कुछ नहीं करते वो दूसरों  के  लिए भी कुछ नहीं करते।

जहाँ प्रेम हैंं वहाँ विकास हैं ।