Monday, 7 November 2016

Exam anthem

*Exam anthem*
Hum honge sabme pass
Hum honge sabme pass
Hum honge sabme pass
1 dinnnnnnn.....
Ho ho ho....
Sote hai bindaas
Likhte hai bakwaas,
Fir bhi hai vishwaas
Marks milenge jhakaas...
1 din 

*EXAM PLEDGE*
"Kitni shiddat se maine book uthaane ki kosis ki hai... . . . ki har panne ne mujhe sulaane ki saajis ki hai.. . . . kehte hai agar kisi chapter ko dil se samajhnaa chaho.. to poori kaayanaat hame usme confuje karne me jut jaati hai... . . par padhna padta hai...
Qki......
Qki.. "Exam abhi Baaki he mere dost"...

*EXAM MOTTO*
Lamha lamha waqt gujar jaayega, oct. me  tera exam paper aajaayega

Thoda padhaayi karle betaa, tu koi Ranchod Das nahi jo ALL IZ WELL bolke first aajaayega
..........
      Send this to Every student    
             Every friend.....
  To encourage him/her for      
                   Eggjams

एक लॉजिक ..

एक लॉजिक ..

महात्मा गांधी जी अपने पिता की चौथी पत्नी के बेटे थे।
बाबा साहब के पिता जी सूबेदार थे पिता की चौदवी संतान थे।
रविन्द्र नाथ टैगोर भी चौदवी संतान थे
सुभाष चंद्र बोस भी पिता की 14 संतानो में से नवे नंबर पर थे।
Swaami विवेकानंद पिता की 10 संतानो में से छठवे नंबर पर थे।
कमबख्त जब से हम दो हमारे दो वाला चक्कर आया है। महापुरुष पैदा ही नहीं हो पा रहे है।

ज़िन्दगी


*"ज़िन्दगी" बदलने के लिए*
*लड़ना पड़ता है..! और*
*आसान करने के लिए*
*समझना पड़ता है..!*
*वक़्त आपका है, चाहो तो सोना बना लो और चाहो तो सोने में गुज़ार दो..!*
*अगर कुछ अलग करना है तो भीड़ से हटकर चलो..!*
*भीड़ साहस तो देती है पर*
*पहचान छीन लेती है...!*
*मंज़िल ना मिले तब तक हिम्मत मत* *हारो और ना ही ठहरो.... क्योंकी*,
*पहाड़ से निकलने वाली नदियों ने* *आज तक रास्ते में किसीसे नहीं पूछा... "समन्दर कितना दूर है*.."!

Saturday, 5 November 2016

तालाब


*तालाब* सदा *कुँऐ* से सैंकड़ों गुना *बड़ा* होता है
  फिर भी लोग *कुँऐ* का ही *पानी पीते* हैं.,
क्योंकि कुँऐ में *गहराई* और *शुद्धता* होती है...!

         *मनुष्य* का *बड़ा* होना *अच्छी* बात है.,
       लेकिन उसके *व्यक्तित्व में गहराई* और
      *विचारों में शुद्धता* भी होनी चाहिए
            तभी वह *महान* बनता है...!!

    *शुभ प्रभात*

राम राम क्यों कहा जाता है?

*राम राम क्यों कहा जाता है?*

क्या कभी सोचा है कि बहुत से लोग जब एक दूसरे से मिलते हैं तो आपस में एक दूसरे को दो बार ही *“राम राम"* क्यों बोलते हैं ?

*एक बार या तीन बार क्यों नही बोलते ?*

दो बार *“राम राम"* बोलने के पीछे बड़ा गूढ़ रहस्य है

क्योंकि यह आदि काल से ही चला आ रहा है...

हिन्दी की शब्दावली में *‘र'* सत्ताइसवां शब्द है,

*‘आ’* की मात्रा दूसरा और *‘म'* पच्चीसवां शब्द है...

अब तीनो अंको का योग करें तो
27 + 2 + 25 = *54*,

*अर्थात एक “राम”* का योग 54 हुआ-

*इसी प्रकार दो “राम राम”* का कुल *योग 108* होगा।

हम जब कोई जाप करते हैं तो 108 मनके की माला गिनकर करते हैं।

सिर्फ *'राम राम'* कह देने से ही पूरी *माला का जाप* हो जाता है।

*राम राम ...जी*

शख्शियत

बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है, फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया ....

जब भी अपनी शख्शियत पर अहंकार हो,
एक फेरा शमशान का जरुर लगा लेना।

और....

जब भी अपने परमात्मा से प्यार हो,
किसी भूखे को अपने हाथों से खिला देना।

जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना।

और….

जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना।

जीभ जन्म से होती है और मृत्यु तक रहती है क्योकि वो कोमल होती है.

दाँत जन्म के बाद में आते है और मृत्यु से पहले चले जाते हैं...  
  क्योकि वो कठोर होते है।

छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर
बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार
देती है..
किस्मत और पत्नी
भले ही परेशान करती है लेकिन
जब साथ देती हैं तो
ज़िन्दगी बदल देती हैं.।।

"प्रेम चाहिये तो समर्पण खर्च करना होगा।

विश्वास चाहिये तो निष्ठा खर्च करनी होगी।

साथ चाहिये तो समय खर्च करना होगा।

किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं ।
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती ।

एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है!!"?.: 
नंगे पाँव चलते “इन्सान” को लगता है
कि “चप्पल होते तो क अच्छा होता”
बाद मेँ……….
“साइकिल होती तो कितना अच्छा होता”
उसके बाद में………
“मोपेड होता तो थकान नही लगती”
बाद में………
“मोटर साइकिल होती तो बातो-बातो मेँ
रास्ता कट जाता”

फिर ऐसा लगा की………
“कार होती तो धूप नही लगती”

फिर लगा कि,
“हवाई जहाज होता तो इस ट्रैफिक का झंझट
नही होता”

जब हवाई जहाज में बैठकर नीचे हरे-भरे घास के मैदान
देखता है तो सोचता है,
कि “नंगे पाव घास में चलता तो दिल
को कितनी “तसल्ली” मिलती”…..

” जरुरत के मुताबिक “जिंदगी” जिओ – “ख्वाहिश”….. के
मुताबिक नहीं………

क्योंकि ‘जरुरत’
तो ‘फकीरों’ की भी ‘पूरी’ हो जाती है, और
‘ख्वाहिशें’….. ‘बादशाहों ‘ की भी “अधूरी” रह जाती है”…..

“जीत” किसके लिए, ‘हार’ किसके लिए
‘ज़िंदगी भर’ ये ‘तकरार’ किसके लिए…

जो भी ‘आया’ है वो ‘जायेगा’ एक दिन
फिर ये इतना “अहंकार” किसके लिए…

ए बुरे वक़्त !
ज़रा “अदब” से पेश आ !!
“वक़्त” ही कितना लगता है
“वक़्त” बदलने में………

मिली थी ‘जिन्दगी’ , किसी के
‘काम’ आने के लिए…..
पर ‘वक्त’ बीत रहा है , “कागज” के “टुकड़े” “कमाने” के लिए………
              

खवाहिश  नही 

*खवाहिश  नही  मुझे  मशहूर  होने  की*।
*आप  मुझे  पहचानते  हो  बस  इतना  ही  काफी  है*।

*अच्छे  ने  अच्छा  और  बुरे  ने  बुरा  जाना  मुझे*।
*क्यों  कि  जिसकी  जितनी  जरुरत  थी  उसने  उतना  ही  पहचाना  मुझे*।

*ज़िन्दगी  का  फ़लसफ़ा  भी   कितना  अजीब  है*,
*शामें  कटती  नहीं,  और  साल  गुज़रते  चले  जा  रहे  हैं*....!!

*एक  अजीब  सी  दौड़  है  ये  ज़िन्दगी*,
*जीत  जाओ  तो  कई  अपने  पीछे  छूट  जाते  हैं*,
*और  हार  जाओ  तो  अपने  ही  पीछे  छोड़  जाते  हैं*।

*बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर*...
*क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है*..

*मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा*,
*चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना*।।

*ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई ऐब नहीं है*
*पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है*

*जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैं

*मालूम है कोई मोल नहीं मेरा, फिर भी*,
*कुछ अनमोल लोगो से रिश्ता रखता हूँ*...!

Think positively

"If you think positively,
sound become music,
Movement
becomes dance, Smile becomes laughter,
Mind becomes meditation and
Life becomes a celebration"

Friday, 4 November 2016

Happy Married Life?

I asked my friend , "What is the secret behind your Happy Married Life?"

He said "You should share responsibilities with due love and respect each other. Then absolutely there will be no problems."

I asked "Can you explain?"

He said "In my house, I take decisions on bigger issues where as my Wife decides on smaller issues. We do not interfere in each other's decisions."

Still not convinced, i asked him "Give me some examples".

He said "Smaller issues like, which car we should buy, how much amount to save, when to visit the super market, when & where to go on vacation, which sofa, air conditioner, refrigerator to buy. Monthly expenses, whether to keep a maid or not etc. Are all decided by my wife. I just agree to it "

I asked "Then, what is your role?"

He said "My decisions are only for very big issues. Like whether America should attack Iran, whether Britain should lift sanctions over Zimbabwe, whether Bodoland should be formed or not, whether Dhoni should retire from Cricket , Whom should Salman Khan Marry. etc etc. and do you know, my wife; NEVER, objects to any of these decisions"...

Dedicated to all Married People!

Simple parenting ideas

Rafael Rodrigues
Child psychologist and Behavioral Management To all parents and even grandparents, as well as teachers, here are some unnbelievably simple parenting ideas that work.

1. Children need a minimum of eight  touches during a day to feel connected to a parent.

If they’re going through a particularly challenging time, it’s a minimum of 12 a day. This doesn’t have to be a big deal; it could be the straightening of a collar, a pat on the shoulder or a simple hug.

2. Each day, children need one meaningful eye-to-eye conversation with a parent.

It is especially important for babies to have that eye contact, but children of all ages need us to slow down and look them in the eyes.

3. There are nine minutes during the day that have the greatest impact on a child:

the first three minutes right after they wake up
the three minutes after they come home from school
the last three minutes of the day before they go to bed
We need to make those moments special and help our children feel loved.
These are simple, right? Nothing really earth-shattering here.

Try it.
1⃣ Whenever u feel like scolding or beating your child, take a deep breath, or count 1-10 and then act.
2⃣ Let's ask them to study their favorite subject on their own..
3⃣ Send them to one exam without studying at all..
4⃣ Remember what our kids are learning in 5th std is taught to 7th std abroad..
5⃣ Lets keep our kids out of unwanted competition.
6⃣ 80% of what kids are learning ,won't be useful to them in future..
7⃣ Our kids can really afford to do whatever they want to do in future .
8⃣ Higher degrees don't guaranty success and happiness..
9⃣ Not all the highly educated people do well professionally.
And not all who do well professionally are the happiest ones..
Kids are always in a party mood.. don't spoil their childhood. Support and let them be what they want to be.