Thursday, 16 February 2017

थोडा  सा  हँस  लेते  है

कौन  किसी  से  क्या  लेता  है,
कौन  किसी  को  क्या  देता   है..

थोडा  सा  हँस  लेते  है ,
थोडा  सा  हँसा  देते  है
दोस्ती  मे  यही  तो  होता है
     *हँसना और हँसाना कोशिश*
                      है मेरी ,
          *हर कोई खुश रहे, यह चाहत*
                      है मेरी ,
           *भले ही मुझे कोई याद करे*
                 या ना करे ,
             *लेकिन हर अपने को याद*
          करना  आदत है  मेरी                         

Tuesday, 14 February 2017

पुरूष वाकई महान होते हैं...

ज्यादातर पत्नियाँ अपने पति की बहनों को
प्यार से नहीं देखती,
.
.
.
जबकि सारे पति अपनी पत्नी की बहनों को
प्यार से ही देखते हैं...
.
.
पुरूष वाकई महान होते हैं.... बस कभी
अपनी महानता का ढिंढोरा नहीं पीटते...!

Best hindi filmi bhajans

BBC (बीबीसी) ने पुरी दुनिया में रहने वाले 30 लाख हिंदुओं पर एक सर्वे कराया था:-
*"हिंदुओं का सबसे प्रिय भजन कौन सा है?"*

इस सर्वे से जो परिणाम निकल कर सामने आया:

30 लाख हिंदुओं ने जिन 10 भजनों का चयन किया उनमें से ---
6 'शकील बदायुनी' के लिखे हुए हैं !

और 4 'साहिर लुधियानवी' के लिखे हुए हैं !

उन 10 के 10 भजनों में संगीत हैं 'नौशाद साहब' का !
उन सभी 10 भजनों को आवाज़ दिया हैं 'रफी साहब' ने !

ये 10 भजन 'महबूब अली खान' की फिल्मों में हैं.

और इन 10 भजनों पर अभिनय किया हैं 'यूसुफ खान' उर्फ दिलीप कुमार ने !

यह जानकारी वर्तमान समय में जरुरी थी क्योंकि चुनावों में साम्प्रदायिकता कि आग लगाकर भाईचारे को रौंदती धार्मिक उन्माद की हवा जो लोग आज चला रहे हैं उन्हें यह जानना चाहिए कि धर्मनिरपेक्षता की भावना भारतीयों के नस-नस में रची बसी है...

SOME OF THE TOP BHAJANS LISTED FOR THE SURVEY - ज़रा गौर फरमाइये -

          ************

*मन तडपत हरि-दर्शन को आज*
गीतकार : शक़ील बदायुंनी
गायक : मोहम्मद रफी
संगीतकार : नौशाद
फिल्म : बैजू बावरा (1952).

*इंसाफ का मंदिर है, ये भगवान का घर है*
गायक -मोहम्मद रफी
संगीत : नौशाद
गीतकार : शकील बदायुंनी
फिल्म -अमर (1954).

*हे रोम रोम में बसने वाले राम*
गीतकार : साहिर लुधियानवी
गायक : आशा भोसले, रफी
फिल्म : नीलकमल (1968).

*जय रघुनन्दन जय सियाराम*
गायक: मोहम्मद रफ़ी
गीतकार: शक़ील बदायुंनी
फिल्म -घराना (1961).

*आना है तो आ राह में*
गीतकार - साहिर लुधियानवी
संगीत - ओ पी नय्यर, खैयाम साहब
गायक - मोहम्मद रफ़ी
फिल्म - नया दौर (1957).

*जान सके तो जान, तेरे मन में छुपे भगवान*
गीतकार - जांनिसार अख्तर
संगीत - ओ. पी. नय्यर
गायक - मोहम्मद रफी
फिल्म - उस्ताद (1957).

              
*******

दातन करे दिवालिया, कुल्ला करे कपुत,

दातन करे दिवालिया, कुल्ला करे कपुत,
सुबह उठता जर्दो दाबे, म्हारो बेटो सपुत।

आओ मर्दो , खाओ जर्दो,
थुक-थुक कर, घर को भर दो।

सभी नशेड़ी भाई -बहनो को निमंत्रण पत्र
किराणा व केबिन वालो की
असीम कृपा से श्रीमान नशा राम जी अपने कुपोत्र

      चि: गुटखाराम
      कुपुत्र :- श्री केंसर राम जी

       सौ.कां. बीङी देवी
    कुपुत्री :-  श्री  दमा राम जी

के संग अशुभ विवाह में पधार कर वर-वधु को नरक जाने का आर्शीवाद दिलावे

        बारात प्रस्थान: अनिश्चित

      बारात रवानगी: शमसान घाट के द्वार।

         प्रतिभोज: इन्जेक्शन, गुलकोज,गोली, केप्सुल।

  विवाह स्थल: जाना पहचाना रास्ता शमशान घाट

ननिहाल पक्ष:  पव्वाराम, अद्दाराम, बोतलराम, एंव समस्त थैली परिवार

विशेष प्राथी: रोगीली बाई

जँवाई पक्ष :-
चिलमभाई, हिरोईनभाई, भागं भाई, गांन्जा राम।
नोट :- बारात श्रीमान दमाराम जी दुखी नगर वालो के यहाँ  चार कन्धों पर जायेगी

स्थायी निवास स्थल: श्री कैन्सरराम जी पुत्र श्री नशोङी राम जी, कष्टनगर, शमशान घाट के सामने परलोक धाम ।
फोन न: -ooo173314 नही मिले तो रोता फिरो।

दर्शनाभिलाषी:- श्री खाँसी राम , टीबीराम, मलेरिया राम,  गैस मल एंव समस्त रोगी परिवार ।

मीठी  मनुहार:- सत्संग व गंगा प्रसादी में जलुल-जलुल पधार ज्यो सा - बेगम, नटखट, संजोग, इक्कीसौ, चेनीखेनी, जाफरी, पन्ना, मिराज।

नशा नास का नाम हैं ।
सभी भाईयाे से निवेदन है कि ये पत्रिका सभी मित्रों सम्बन्धियों तक पहुंचाना समय पर जरूरी समझना ।

वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले एक गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए ।

उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा –

“हैल्लो जान !! पहचान गए ना ? शाम को मिलो, "आई लव यू ”।

दुकानदार ने पूछा: ये क्या मामला है ?

तो वकील साहब ने बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे। कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे ।

इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ।

धन्धे में सब जायज है।
क्यूँकि माँ कहती थी
"कोई भी धंधा छोटा नहीं होता
और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता "

दुकानदार बेहोश

घर में होंगे पौबारें।

*उठियें*
जल्दी घर के सारें, घर में होंगे पौबारें।

*लगाइये*
सवेरे मंजन, रात को अंजन।

*कीजियें*
मालिश तीन बार, बुध, शुक्रवार और सोमवार।

*नहाइए*
पहले सिर, हाथ पाँव फिर।

*खाइयें*
दाल, रोटी, चटनी कितनी भी हो कमाई अपनी।

*पीजिये*
दूध खड़े होकर, दवा पानी बैठ कर।

*खिलाइये*
आयें को रोटी, चाहें पतली हो या मोटी।

*पिलाइए*
प्यासे को पानी, चाहे हो जावे कुछ हानि।

*छोडियें*
अमचूर की खटाई, रोज की मिठाई।

*करियें*
आयें का मान, जाते का सम्मान।

*सीखियें*
बड़ो की सीख और बुजुर्गों की रीत।

*जाईये*
दुःख में पहले, सुख में पीछे।

*देखियें*
माता की ममता, पत्नी का धर्म।

*ब्याहियें*
ऐसी नार से, जो घर में रहे प्यार से।

*परखिये*
चाहे सबको, छोड़ देना माता को।

*भगाइए*
मन के डर को, बुड्डे वर को।

*धोइये*
दिल की कालिख को, कुटुम्ब के दाग को।

*सोचिएं*
एकांत में, करो सबके सामने।

*बोलिएं*
कम से कम, कर दिखाओ ज्यादा।

*चलियें*
तो अगाड़ी, ध्यान रहे पिछाड़ी।

*सुनियें*
सबो की, करियें मन की।

*बोलियें*
जबाब संभल कर, थोडा बहुत पहचान कर।

*सुनियें*
पहले पराएं की, पीछे अपने की।

*रखियें*
याद कर्ज के चुकाने की, मर्ज के मिटाने की।

*भुलियें*
अपनी बडाई को और दूसरों की भलाई को।

*छिपाइएं*
उमर और कमाई चाहे पूछे सगा भाई।

*लिजियें*
जिम्मेदारी उतनी, सम्भाल सके जितनी।

*धरियें*
चीज जगह पर, जो मिल जावें वक्त पर।

*उठाइये*
सोते हुए को नहीं गिरकर गिरे हुयें को।

*लाइयें*
घर में चीज उतनी काम आवे जितनी।

*गाइये*
*सुख में राम को और दुःख मे सीताराम  को।*

Friday, 10 February 2017

Interpretation of Karma and Bhagya

✍एक पान वाला था। जब भी पान खाने जाओ ऐसा लगता कि वह हमारा ही रास्ता देख रहा हो। हर विषय पर बात करने में उसे बड़ा मज़ा आता। कई बार उसे कहा कि भाई देर हो जाती है जल्दी पान लगा दिया करो पर उसकी बात ख़त्म ही नहीं होती।
एक दिन अचानक कर्म और भाग्य पर बात शुरू हो गई।
तक़दीर और तदबीर की बात सुन मैंने सोचा कि चलो आज उसकी फ़िलासफ़ी देख ही लेते हैं। मैंने एक सवाल उछाल दिया।
मेरा सवाल था कि आदमी मेहनत से आगे बढ़ता है या भाग्य से?
और उसके जवाब से मेरे दिमाग़ के सारे जाले ही साफ़ हो गए।
कहने लगा,आपका किसी बैंक में लॉकर तो होगा?
उसकी चाभियाँ ही इस सवाल का जवाब है। हर लॉकर की दो चाभियाँ होती हैं।
एक आप के पास होती है और एक मैनेजर के पास।
आप के पास जो चाभी है वह है परिश्रम और मैनेजर के पास वाली भाग्य।
जब तक दोनों नहीं लगतीं ताला नहीं खुल सकता।
आप कर्मयोगी पुरुष हैं और मैनेजर भगवान।
अाप को अपनी चाभी भी लगाते रहना चाहिये।पता नहीं ऊपर वाला कब अपनी चाभी लगा दे। कहीं ऐसा न हो कि भगवान अपनी भाग्यवाली चाभी लगा रहा हो और हम परिश्रम वाली चाभी न लगा पायें और ताला खुलने से रह जाये ।

_*This is a beautiful interpretation of Karma and Bhagya*_

Rscit एग्जाम 5 फरवरी 2017 Answer key

*Rscit एग्जाम 5 फरवरी 2017*
           *Answer key*

Q1. एम एस पावर प्वाइंट में हम....... टैब का उपयोग करके स्लाइड शो के दौरान एक स्लाइड से दूसरी पर स्थानांतरित करने की गति को नियंत्रित कर सकते हैं
Ans- ट्रांजीशन
Q2. कच्चे तथ्यों जैसे कि अक्षर, शब्दों और ध्वनियों को कहा जाता है
Ans- डेटा
3. निम्न से एक नई प्रस्तुति (presentation)को बनाया जा सकता है
Ans- उपरोक्त सभी से, रिक्त प्रस्तुति से, मौजूदा प्रस्तुति से, डिजाइन टेंपलेट से।
Q4. आप जब अधूरा ईमेल बंद करते हैं तो इन मेल आमतौर पर.... में सेव होता है
Ans- ड्राफ्ट
Q5. अंडू ऑपरेशन के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट है
Ans- Ctrl+Z
Q6....... को आमतौर पर इंटरनेट पर यातायात निर्देशन में कार्य करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
Ans- रूटर
Q7. Windows 10 में विंडोज डिफेंडर क्या है
Ans- रियल टाइम एंटीवायरस
Q8. एम एस वर्ड में .......बार पर दस्तावेज का नाम दिखाता है
Ans- टाइटल
Q9. निम्न में से संवर्धित वास्तविकता का उदाहरण है
Ans-google ग्लास
Q10. ......डिस्क पर एक नामित स्थान है जहां फाइल संग्रहित कर सकते हैं
Ans-फोल्डर
Q11. इनमें से पेन ड्राइव की विशेषता नहीं है
Ans- यह ऑप्टिकल ड्राइव का एक उदाहरण है
Q12. वेब पेज देखने के लिए, उपयोग करता को वेबसाइट पता दर्ज करना होता है जिसे कहते हैं
Ans- यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
Q13. आप अपने विंडोज 10 डिवाइस को .....पर क्लिक करके स्लिप मोड या शटडाउन या रीस्टार्ट कर सकते हैं
Ans-पावर बटन
14. सही विकल्प चुने:-
१. इंट्रानेट वैश्विक वर्ल्ड वाइड वेब है।
२. इंटरनेट एक निजी नेटवर्क है
Ans- वक्तव्य एक और वक्तव्य दो दोनों गलत है।
Q15. ईमेल से तात्पर्य है
Ans-इलेक्ट्रॉनिक  मेल
Q16. किस प्रकार का दुर्भावनापूर्ण अटैक किसी तरीके से मूल संदेश को संशोधित करता है
Ans- एक्टिवेट अटैक
17. वाईमैक्स(wiMAX) का पूर्ण नाम है
Ans- वर्ल्ड वाइड इंटरऑपरेबिलिटी फोर माइक्रोवेव एक्सेस
Q18. किसी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को आमतौर पर pdf फाइल देखने के लिए प्रयोग किया जाता है
Ans- adobe reader
Q19. सबसे उपयुक्त सही विकल्प चुने:-
A. कैप्स लॉक, नेम लॉक और स्क्रीन लॉक टोगल कुंजी है।
B. Ctrl और Alt कुंजी का संयोजन कुंजी है।
Ans- दोनों विकल्प ए और बी सही है
Q20. एम एस एक्सेल में छोटे चार्ट्स एक सेल में एंबेडेड होते हैं जो की दृश्य प्रवत्ति सांराश देने के साथ-साथ डेटा को भी दर्शाते हैं
Ans- स्पार्क लाइन्स
Q21. एम एस वर्ड में........ विकल्प पेज की सामग्री के पीछे फीकी पाठ सम्मिलित करने के लिए प्रयोग किया जाता है
Ans-वाटरमार्क
Q22......... छोटे चित्र है जो की फाइल फोल्डर और कार्यक्रमों का प्रतिनिधित्व करते हैं
Ans-आईकन
Q23. कौन सी कीबोर्ड शॉर्टकट को चयनित आइटम का नाम बदलने के लिए प्रयोग किया जाता है
Ans- F2
Q24. एम एस पावर पॉइंट में स्लाइड शो के लिए शॉर्टकट कुंजी किया है
Ans-F5
Q25. पैराग्राफ को दाएं बाएं या दोनों मार्जिन्स से दूर ले जाने को ......से संदर्भित करते हैं
Ans-इन्डेन्टिगं
Q26. फ्लो चार्ट्स योजना बनाने का एक उपकरण है यह आमतौर पर निम्न का प्रतिनिधित्व करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं
A. एल्गोरिथ्म का
B. कदम-दर-कदम प्रक्रिया का
C. किसी भी तर्क का
D. उपरोक्त सभी

Ans- उपरोक्त सभी
Q27. स्मृति स्थान से डेटा कॉपी करने की प्रक्रिया को कहा जाता है
Ans-बर्निग
Q28. निन्नलिखित में से कौन सा dbms का लाभ नहीं है
Ans- डेटा निर्भरता
Q29. एक लाइट सेंसिंग डिवाइस जो कि प्रिंटेड टेक्स्ट तथा ग्राफिक्स को पढ़कर उसे ऐसे रूप में बदलता है जिसे कंप्यूटर द्वारा प्रोसेस किया जा सके उसे कहते हैं
Ans- बार कोड स्केनर
Q30. एम एस एक्सेल चार्ट में डेटा बिंदु के वास्तविक मूल्य को........ कहा जाता है
Ans-डेटा लेबल्स
Q31. ......Windows में उपलब्ध एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जो चित्र को बनाने या संपादन करने में उपयोग आता है
Ans- पेंट
Q32......... आमतौर पर एक चर्चा या सूचनात्मक वेबसाइट होती है जो कि असतत प्रविष्टियां जिन्हें पोस्ट कहते हैं से मिलकर बनी होती है
Ans- ब्लोग्स
Q33. उपयोगकर्ता को नजर समायोजित करने और कंप्यूटर के महसूस (जैसे डेक्सटॉप बैकग्राउंड, थीम इत्यादि )करने के लिए कौन सा विकल्प अनुमति देता है
Ans- अपीयरेंस और पर्सनलाइजेशन

Q34. अगर सिस्टम का तारीख और समय गलत है आप इसे किस के उपयोग से सही कर सकते हैं
Ans- कैलेंडर
Q35. उच्चतम विश्वशनीय टोपोलॉजी है
Ans-मेष टोपोलॉजी

☝यह key केवल कोचिंग संस्थान द्वारा जारी की गयी हैFinal key *vmou कोटा*द्वारा जारी की जाएगी वही वेलिड कुंजी होगी

रूपया डॉलर के मुकाबले इतना गिर क्यों रहा है

हम लोग सुबह उठकर

*कोलगेट* से ब्रश करते हैं
*जिलेट* से दाढ़ी बनाते हैं
*ओल्ड स्पाइस* का आप्टरशेव लगाते हैं
*पियर्स* से नहाते हैं
अंतःवस्त्र *जोकी* के पहनते हैं
*वान हुसैन* की कमीज पहनते हैं
पैंट *ली वाइस* की पहनते हैं
नाश्ते में *ओट्स* या *मैगी* खाते हैं
साथ में *नेसकैफे* या *स्टारबक्स* की कोफी पीते हैं
मोबाइल *सैमसंग* या *एपल* का रखते हैं
चश्मा *रेबेन* का लगाते हैं
समय *राडो* या *कैशियो* की घड़ी में देखते हैं
किसी *बहुराष्ट्रीय कंपनी* में नौकरी करते हैं
*टोयोटा* की कार या *होंडा* की मोटरसाइकिल से चलते हैं
*एपल* या *लेनोवो* का लैपटाप प्रयोग करते हैं
*मैक्डोनाल्ड* में लंच करते हैं
दिन भर *कोक* और *पेप्सी* पीते हैं
शाम को घर आते हुए पत्नी व बच्चों के लिए *केएफसी* का बर्गर या  *पिज्जा हट* से पिज्जा लेकर आते हैं
और शाम को *ब्लैक लेबल* की चुस्की लेते हुए आपस में चर्चा करते हैं कि *यार ये रूपया डॉलर के मुकाबले इतना गिर क्यों रहा है*

थोड़ा सोचिएगा

कहाँ छुपी हैं शक्तियां


     कहाँ छुपी हैं शक्तियां

एक बार देवताओं में चर्चा हो रहो थी, चर्चा का विषय था मनुष्य की हर मनोकामनाओं को पूरा करने वाली गुप्त चमत्कारी शक्तियों को कहाँ छुपाया जाये। सभी देवताओं में इस पर बहुत वाद- विवाद हुआ। एक देवता ने अपना मत रखा और कहा Inspirational Hindi Story on Inner Strengthकि इसे हम एक जंगल की गुफा में रख देते हैं। दूसरे देवता ने उसे टोकते हुए कहा नहीं- नहीं हम इसे पर्वत की चोटी पर छिपा देंगे। उस देवता की बात ठीक पूरी भी नहीं हुई थी कि कोई कहने लगा , “न तो हम इसे कहीं गुफा में छिपाएंगे और न ही इसे पर्वत की चोटी पर हम इसे समुद्र की गहराइयों में छिपा देते हैं यही स्थान इसके लिए सबसे उपयुक्त रहेगा।”

सबकी राय खत्म हो जाने के बाद एक बुद्धिमान देवता ने कहा क्यों न हम मानव की चमत्कारिक शक्तियों को मानव -मन की गहराइयों में छिपा दें। चूँकि बचपन से ही उसका मन इधर -उधर दौड़ता रहता है, मनुष्य कभी कल्पना भी नहीं कर सकेगा कि ऐसी अदभुत और विलक्षण शक्तियां उसके भीतर छिपी हो सकती हैं । और वह इन्हें बाह्य जगत में खोजता रहेगा अतः इन बहुमूल्य शक्तियों को हम उसके मन की निचली तह में छिपा देंगे। बाकी सभी देवता भी इस प्रस्ताव पर सहमत हो गए। और ऐसा ही किया गया , मनुष्य के भीतर ही चमत्कारी शक्तियों का भण्डार छुपा दिया गया, इसलिए कहा जाता है मानव मन में अद्भुत शक्तियां निहित हैं।
0⃣Ⓜ ♓♑✝ℹ