*अलसी ऐक चमत्कारी आैषधी*
विविध नाम :-
अलसी, फ्लेक्स सीड्स, लिन सिड्स वगैरा उसके नाम हैं।
दोस्तो अलसी से सभी
परिचित होंगे लेकिन उसके चमत्कारी फायदे से बहुत ही कम लोग जानते हैं।
मै डाक्टर प्रयाग डाभी आज अलसी के फायदे जो बता रहा हूॅ उनसे आप जरुर रोग मुक्त हो जायेगें।
☘ अलसी शरीर को स्वस्थ रखती है व आयु बढ़ाती है। अलसी में 23 प्रतिशत ओमेगा-3 फेटी एसिड, 20 प्रतिशत प्रोटीन, 27 प्रतिशत फाइबर, लिगनेन, विटामिन बी ग्रुप, सेलेनियम, पोटेशियम, मेगनीशियम, जिंक आदि होते हैं।
अलसी में रेशे भरपूर 27% पर शर्करा 1.8% यानी नगण्य होती है। इसलिए यह शून्य-शर्करा आहार कहलाती है और मधुमेह रोगियों के लिए आदर्श आहार है।
*ब्लड शुगर*
•••••••••••••••••••••••••••••
☘ अगर किसीको ब्लड शुगर, (डायाबिटिज) की तकलीफ है तो आपके लिये अलसी किसी वरदान से कम नहीं है।
सुबह खाली पेट २ चमच अलसी लेकर, २ ग्लास पानी मे उबालै जब आधा पानी बचे तब छानकर पियें।
☘ *थाईराईड* ☘
••••••••••••••••••••••••••••
सुबह खाली पेट २ चमच अलसी लेकर २ ग्लास पानी में उबालै जब आधा पानी बचे तब छानकर पियें।
यह दोनो प्रकार के थाईराईड मे बढिया काम करती है।
☘ *हाटँ ब्लोकेज* ☘
•••••••••••••••••••••••••••••
३ महिना अलसी का काढा उपर बताई गई विधि के अनुसार करने से आपको ऐन्जियोप्लास्टि कराने की जरुरत नहीं पडती।
☘ *लकवा, पैरालिसीस* ☘
••••••••••••••••••••••••••••
पेरालिसीस होने पर ऊपर बताई गई विधि से काढा पीने से लकवा ठीक हो जाता है।
☘ बालों का गिरना ☘
••••••••••••••••••••••••••••
अलसी को आधा चमच रोज सुबह खाली पेट सेवन करने से बाल गिरने बंद हो जाते हैं।
☘ *जोडो का ददँ* ☘
•••••••••••••••••••••••••••••
अलसी का काढा पीने से जोडो का दर्द दूर हो जाता है। साईटिका, नस का दबना वगैरा मे लाभकारी।
☘ *अतिरिक्त वजन* ☘
•••••••••••••••••••••••••••••
अलसी का काढा पीने से शरीर का अतिरिक्त मेद दूर होता है। नित़्य इसका सेवन करें, निरोगी रहे।
☘ *केन्सर* ☘
••••••••••••••••••••••••••••••7
किसी भी प्रकार के केन्सर मे अलसी का काढा सुबह शाम दो बार पिऐ जिससे असाधारण लाभ निश्चीत है।
☘ *पेट की समस्या*☘
•••••••••••••••••••••••••••••
जिन लोगों को बार बार पेट के जुडे रोग होते हैं उनके लिये अलसी रामबाण ईलाज है। अलसी कब्ज, पेट का दर्द आदि में फायदाकारक है।
☘ *बालों का सफेद होना* ☘
•••••••••••••••••••••••••••••
१ व्यक्ति ने मुझे बताया कि उसने मेरे बताने के अनुसार ३ महिने अलसी का काढा पीया तो उसके सफेद बाल भी धीरे धीरे काले होने लगे।
☘ *सुस्ति, आलस, कमजोरी* ☘
•••••••••••••••••••••••••••••
अलसी का काढा पीने से सुस्ती, थकान, कमजोरी दूर होती है।
☘ *किसी भी प्रकार की गांठ* ☘
••••••••••••••••••••••••••••••
सुबह शाम दो समय अलसी का काढा बनाकर पीने से शरीर में होने वाली किसी भी प्रकार की गांठ ठीक हो जाती है।
☘ *श्वास - दमा कफ, ऐलजीँ* ☘
•••••••••••••••••••••••••••••
अलसी का काढा रोज सुबह शाम २ बार लेने से श्वास, दमा, कफ, ऐलजीँ के रोग ठीक हो जाते हैं।
☘ *ह्दय की कमजोरी* ☘
•••••••••••••••••••••••••••••
ह्दय से जुड़ी किसी भी समस़्या मे अलसी का काढा रामबाण ईलाज है।
जिन लोगों को ऊपर बताई गई समस़्या में से १ भी तकलीफ है तो आपके पास ईसका रामबाण ईलाज के रुप में अलसी का काढा है। क्रपया आप इसका सेवन करें आैर स्वस्थ रहें।
कैसे बनायें काढा
••••••••••••••••••••••••••••••••
२ चमच अलसी + 3 ग्लास पानी मिक्स करके उबालें। जब अाधा पानी बचे तब छानकर पियें।
इस प्रयोग से असंख्य लोगों को बहुत ही लाभ मिला है।
क्रपया इसे आगे शेयर करें।
No comments:
Post a Comment