विंडोस कीबोर्ड शोर्टकट
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
CTRL+C = कॉपी
CTRL+X = कट
CTRL+V = पेस्ट
CTRL+Z = अन्डू
DELETE = डिलीट
SHIFT+DELETE = डिलीट (बिना
रिसाईकिल
बिन रखे)
F2 = रिनेम
CTRL+RIGHT ARROW = कर्सर को अगले
शब्द के शुरू में रखता है
CTRL+LEFT ARROW = कर्सर पिछले शब्द
के शुरू में रखता है.
CTRL+DOWN ARROW = कर्सर को अगले
पैराग्राफ के शुरू में रखता है .
CTRL+UP ARROW = कर्सर को पिछले
पैराग्राफ के शुरू में रखता है.
CTRL+A = सेलेक्ट आल
F3 = सर्च
ALT+ENTER = सेलेक्टेड आइटम की
प्रोपर्टी
ALT+F4 = एप्लीकेशन विंडो को बंद
करता है
ALT+SPACEBAR = एक्टिव विंडो का
शोर्टकट मेनू
CTRL+F4 = डाकुमेंट विंडो को बंद करता
है
ALT+TAB = खुले हुए आइटम्स के बीच
स्विच
करता है
ALT+ESC = Cycle जिस क्रम में विंडोस
खुले
F4 = एड्रेसबार लिस्ट
CTRL+ESC = स्टार्ट मेनू
F10 = एक्टिवेट मेनूबार
F5 = रिफ्रेश एक्टिव विंडो .
BACKSPACE = बेक
ESC = केंसिल कर्रेंट टास्क
SHIFT जब DVD इन्सर्ट हो = ऑटोरन को
रोकता है
TAB = फोकस आगे बढाना
SHIFT+TAB = फोकस पीछे करना
F1 = हेल्प
Window = स्टार्ट मेनू
window+BREAK = सिस्टम प्रोपर्टी
window+D = डेस्कटॉप
window+M = मिनिमाईज़ आल
window+Shift+M = रिस्टोर आल
window+E = माय कम्प्युटर
window+F = सर्च
CTRL+ window+F = सर्च कम्प्युटर
window+ L = सर्च कम्प्युटर या स्विच
यूजर
window+R = रन डायलोग बॉक्स
window+U = यूटिलिटी मेनेजर
Windows Explorer
END = एक्टिव विंडो का बाटम
HOME = एक्टिव विंडो का टॉप
NUM LOCK+ * = सेलेक्टेड फोल्डर के सभी
सबफोल्डर
NUM LOCK+ numeric keypad (+) =
सेलेक्टेड फोल्डर का कंटेंट
NUM LOCK+numeric keypad (-) =
कोलेप्स सेलेक्टेड फोल्डर
LEFT ARROW = कोलेप्स सेलेक्शन
RIGHT ARROW = डिस्प्ले कोलेप्सड
Jokes hindi english stories messages poems shayari online contents 7 pay commission bollywood
Sunday, 5 February 2017
विंडोस कीबोर्ड शोर्टकट
Friday, 3 February 2017
2+2
_Teacher: How much is 2+2_
_Student: 9.50_
_Teacher: How on the earth is that possible?_
_Student: 2+2 = 4 + Vat + Service tax + Higher Education Cess + Swacch Bharat Cess + Krishi Kalyan cess; it comes to 9.50 Mam!._
_Teacher fainted!!_
अच्छे लगते है वे शिक्षक...
अच्छे लगते है वे शिक्षक...
================
*अच्छे लगते हैं वह शिक्षक जिन्हें अपनी क्लास की पहली बेंच से लेकर आखिरी बेंच तक के बच्चों का नाम पता होता है।*
*जो उन बच्चों से भी उत्तर उगलवा लेते है जिन्हें उत्तर पता होता है लेकिन वो क्लास में बोलने से परहेज करते है।*
*हाँ खुशी देते है ऐसे शिक्षक जो कमजोर बच्चों को जस की तस हालत में छोडने के बजाय उन्हें मुख्यधारा में शामिल कर देते है।*
*हाँ उन शिक्षकों का थोडा अतिरिक्त सम्मान करने का मन होता है जो परीक्षा कक्ष में हडबडी में गिरी पेन चुपचाप रख देते है बच्चों की टेबल पर।*
*दोस्त की तरह लगते हैं वह शिक्षक जो उदास चेहरा देख बिना किसी लाग लपेट के पूछ लेते है बच्चों की परेशानी।*
*ठट्ठा मार हँस लेते है जो शिक्षक अपने विद्यार्थियों के साथ अक्सर उनकी यह सहजता दिल में सहेज लेते है बच्चे और कर लेते है पसंदगी की लिस्ट में उन शिक्षकों का क्रम थोडा और ऊपर।*
*अक्सर वह शिक्षक हो जाते है बेहद प्रिय जो कॉपी में बडा सा लाल गोला बनाने की जगह लिख देते है सही शब्द या पंक्ति,*
*खेल लेते है विद्यार्थियों के साथ थोडी देर बैडमिंटन,रख जिनके कंधों पर बेतकल्लुफी से हाथ साझा कर लेते है बच्चे क्लास का सुलझा उलझा अनुभव।*
*अक्सर वह शिक्षक पसंद किये जाने से भी ऊपर पसंद किये जाते है जो दे देते हैं बच्चों को स्वतंत्रता अपना दृष्टिकोण रखने की और डाल लेते है एक सम्मान भरी दृष्टि एक सरल मुस्कान के साथ।*
*हाँ बरबस आकर्षित कर लेते है वह शिक्षक जो बच्चों के साथ पी लेते है चाय,कर लेते है देश दुनिया पर खुलकर बहस।*
*हाँ ऐसे शिक्षक बेहद अच्छे लगते है जिनका साथ महसूस करा देता है दोस्त,अभिभावक,अध्यापक,भाई बहन जैसा रिश्ता।*
*अक्सर बढता ही जाता है इनका सम्मान,होते ही जाते हैं ये और अधिक... और अधिक...और अधिक प्रिय।*
*
Budget 2017 highlights
Budget 2017 highlights
3 लाख तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं
-इनकम टैक्स स्लैब को 2.5 लाख से बढ़ाकर तीन लाख किया गया
-तीन से पांच लाख की आय पर पांच फीसदी टैक्स
-इनकम टैक्स ढांचे में बड़ा बदलाव किया गया
-धार्मिक डोनेशन पर टैक्स छूट घटाई गई
-राजनीतिक दल 2000 तक ही नकद चंदा ले सकेंगे
-राजनीतिक पार्टियां चेक या डिजिटल डोनेशन ले सकेंगी
-ट्रांजैक्शन लिमिट तय करने के लिए आईटी एक्ट में बदलाव होगा
-3 लाख से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शन की इजाजत नहीं होगी
-2 करोड़ तक बिक्री वाले दुकानों की आय 8 फीसदी की जगह 6 फीसदी मानी जाएगी
-50 करोड़ तक टर्नओवर वाली कंपनियों को टैक्स में पांच फीसदी छूट
-छोटी कंपनियों को टैक्स में 25 फीसदी की छूट
-स्टार्ट अप के लिए कंपनियों को सात साल तक टैक्स में छूट
-सस्ते घर की स्कीम में बदलाव किया गया
-सस्ते घर, रीयल एस्टेट को बढ़ावा देने के लिए योजना में परिवर्तन
-नोटबंदी की वजह से लोगों को अपनी आय ज्यादा बतानी पड़ी
-नोटबंदी के दौरान 1.09 करोड़ खाते में 2.80 लाख करोड़ रुपए जमा हुए
-टैक्स चोरी का भार ईमानदार टैक्स पेयर्स पर पड़ता है
-2.7 लाख कंपनियों ने नुकसान दिखाया
-1.72 लाख लोग ही 50 लाख से ज्यादा आय दिखाते हैं
-सिर्फ 24 लाख लोग 10 लाख से ज्यादा आय दिखाते हैं
-अब डाकघरों में भी बनेंगे पासपोर्ट, हेड पोस्ट ऑफिस अब पासपोर्ट ऑफिस की तरह काम करेंगे
-हर साल 2500 करोड़ रुपए डिजिटल पेमेंट का लक्ष्य
-जिनके पास डेबिट, क्रेडिट कार्ड नहीं वो आधार बेस्ड पेमेंट करेंगे
-अब तक 125 लाख लोगों के मोबाइल में भीम ऐप्प
-डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए भीम ऐप्प शुरू किया गया
-नेशनल हाईवे के लिए 64,900 करोड़ रुपए
-एलआईसी में वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी ब्याज दर तय
-मेट्रो रेल के लिए नई नीति की घोषणा होगी
-शेयर बाजार में आईआरसीटीसी बतौर कंपनी लिस्टेड होगी
-आईआरसीटीसी के जरिए ट्रेन टिकट की बुकिंग पर सर्विस चार्ज नहीं लगेगा
-इंटरनेट से रेलवे टिकट बुकिंग सस्ती
-2019 तक सभी ट्रेन में बायो टॉयलेट लगाने का लक्ष्य है
-पर्यटन, तीर्थ के लिए नई ट्रेन शुरू होगी
-स्वच्छ रेल के लिए क्लीम माई कोच योजना शुरू की जाएगी
-राष्ट्रीय रेल सुरक्षा के लिए एक लाख करोड़ रुपए का आवंटन
-रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कोष बनाया जाएगा
-रेलवे के लिए 1 लाख, 31 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया गहै
-वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधार कार्ड बेस्ट स्मार्ट योजना शुरू होगी
-2017 तक कालाजार, 2020 तक खसरा को खत्म करने की योजना
-2025 तक टीबी की बीमारी को खत्म करेंगे
-श्रम कानूनों को सरल बनाया जाएगा
-राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी बनाए जाएगी
-झारखंड और गुजरात में दो नए एम्स बनाए जाएंगे
-5 स्पेशल टूरिज्म जोन बनाए जाएंगे
-2018 तक सभी गांवों में बिजली पहुंचाई जाएगी
-गर्भवती महिलाओं को 6 हजार रुपए दिए जाएंगे
-350 ऑनलाइन कोर्स की शुरूआत की जाएगी
-2019 में बेघरों को एक करोड़ घर देने का लक्ष्य
-दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के लिए 4814 करोड़ खर्च करेंगे
-2022 तक स्किल इंडिया के तहत पांच लाख लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी
-5 साल में तालाबों को ठीक किया जाएगा
-प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 27 हजार करोड़ खर्च करेंगे
-मनरेगा के लिए अब 48 हजार करोड़ रुपए का प्रस्ताव
-मनरेगा के लिए हमने ज्यादा पैसे दिए और ज्यादा खर्च भी हुए
-प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कम से कम 100 दिन के रोजगार की गारंटी
-गरीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने की सरकार की कोशिश होगी
-सरकार ने भारत में कारोबार करने को और आसान बना दिया है
-नाबार्ड के लिए 20 हजार करोड़ की अतिरिक्त राशि दी गई
-नॉर्थ ईस्ट के किसानों को लोन देने में तरजीह दी जाएगी
-देश को गरीबी से मुक्त कराने के लिए नए मिशन
-कृषि विकास दर 4.1 फीसदी रहेगी
-जीएसटी से देश को गति मिलेगी- जेटली
-किसानों की आय पांच साल में दोगुनी होगी
-टैक्स को लेकर ईमानदार व्यक्तियों का सम्मान
-ग्रामीण क्षेत्रों के इंफ्रास्ट्रक्चर में ज्यादा निवेश की जरूरत
-युवाओं और गरीबों को ज्यादा सुविधाएं देना हमारा लक्ष्य
-खरीब, रबी फसलों की बुआई में बढ़ोतरी हुई
-अच्छी फसल के लिए किसानों को सस्ते कर्ज मुहैया कराना जरूरी
-रेल बजट का आम बजट के साथ विलय ऐतिहासिक
-बजट इसलिए पहले पेश हुआ ताकि पैसे का पूरा इस्तेमाल हो
-नोटबैन से डिजिटल इकॉनोमी में रफ्तार आई-
-पेट्रोलियम की कीमतों में कमी आ सकती है
-नोटबंदी का असर आनेवाले वित्तीय वर्ष में खत्म हो जाएगा
-विश्व बैंक ने कहा है कि भारत की विकास दर 7.6 फीसदी रहेगी
-महिला,मजदूर,किसान, पिछड़ों तक विकास पहुंचा है
-नोटबंदी के बाद बहुत ज्यादा पैसा बैंकों में जमा हुआ है
-नोटबंदी के बाद बैंक लोगों के सस्ते लोन दे रहे हैं
-महंगाई दर छह फीसदी से नीचे ले आएं- जेटली
-धीमी पड़ी अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटेगी
-भारत दुनिया का छठा सबसे बड़ा डिसइन्वेस्टमेंट करने वाला देश बना
-दाल का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद
-कालेधन से लड़ाई लड़ रहे हैं- जेटली
-सरकार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रही है
-भारी उम्मीदों के साथ सरकार को जनादेश मिला
-पहली बार महंगाई काबू में आई, कालेधन पर लगाम लगी
Income tax slab
Income tax slab
3 lakh =0%
3-5 lakh=5%
5-10 lakh=20%
10-above=30%
Or koi rahat nahi
पीने से ग़ालिब
मना नहीं कर सकती पुलिस किसी को पीने से ग़ालिब,
क्योंकि......
पंजाब पुलिस वाले के कंधे पर लिखा है (PP)-पी पी
हरयाणा पुलिस (HP)-
होर पी
दिल्ली पुलिस (DP) -डेली पी
राजस्थान पुलिस (RP)-रोज पी
मध्यप्रदेश पुलिस (MP)-मजे से पी
अरुणाचल पुलिस (AP) अलसुबह पी
गुजरात पुलिस (GP) जी भर के पी
*और सबसे खास* ----
उत्तरप्रदेश पुलिस (UP)- उतरने के बाद फिर से पी
तकदीर
*तकदीर :*
*एक हसीन लडकी*
*राजा के दरबार में*
*डांस कर रही थी...*
*( राजा बहुत बदसूरत था )*
*लडकी ने राजा से एक*
*सवाल की इजाजत मांगी*
.
*राजा ने कहा ,*
*' चलो पूछो .'*
.
*लडकी ने कहा ,*
*'जब हुस्न बंट रहा था*
*तब आप कहां थे..??*
.
*राजा ने गुस्सा नही किया*
*बल्कि*
*मुस्कुराते हुवे कहा*
*~ जब तुम हुस्न की*
*लाइन में खडी*
*हुस्न ले रही थी , ~*
.
*~ तो में*
*किस्मत की लाइन में खडा*
*किस्मत ले रहा था*
.
*और आज*
*तुझ जैसी हुस्न वालियां*
*मेरी गुलाम की तरह*
*नाच रही है...........*
.
*इसलिए शायर खुब कहते है,*
.
*" हुस्न ना मांग*
*नसीब मांग ए दोस्त ,*
*हुस्न वाले तो*
*अक्सर नसीब वालों के*
*गुलाम हुआ करते है...*
*" जो भाग्य में है ,*
*वह भाग कर आएगा,*
*जो नहीं है ,*
*वह आकर भी*
*भाग जाएगा....!!!!!."*
*यहाँ सब कुछ बिकता है ,*
*दोस्तों रहना जरा संभाल के,*
*बेचने वाले हवा भी बेच देते है,*
*गुब्बारों में डाल के,*
*सच बिकता है ,*
*झूट बिकता है,*
*बिकती है हर कहानी,*
*तीनों लोक में फेला है ,*
*फिर भी बिकता है*
*बोतल में पानी ,*
*कभी फूलों की तरह मत जीना,*
*जिस दिन खिलोगे ,*
*टूट कर बिखर जाओगे ,*
*जीना है तो*
*पत्थर की तरह जियो ;*
*जिस दिन तराशे गए ,*
*" भगवान " बन जाओगे...!!!!*
Historic dates in indian history
दिल्ली सल्तनत की एक कहानी
दिल्ही सल्तनत तोमारवंश से नरेन्द्र मोदी तक
तोमरवंश
1=736 अनंगपाल तोमार और उनके वंश
2=1049 अनंगपाल दूसरा
3=1097 सूरजपाल तोमर 1135 में तोमर वंश समाप्त्
चौहाण वंश
1=1153 विग्रहराज पाँचवे
2=1170 सोमेश्वर चौहाण
3=1177 पृथ्वीराज चौहाण
1193 चौहान वंश समाप्त्
गुलाम वंश
1=1193 महमद घोरी
2=1206 कुतबूदीन ऐबक
3=1210 आरम शाह
4=1211 इल्तुतमिश
5=1236 रुकनुदिन फिरोज शाह
6=1236 रज़िया सुल्तान
7=1240 मुइज़ुदिन बहेराम
8=1242 अल्लाउदीन मसूद शाह
9=1246 नसरुदीन महमद शाह
10=1266 धियासुदीन बल्बन
11=1286 कै खुशरो
12=1287 मुइज़ुदिन कैकुबाद
13=1290 कयुमार्श
1290 गुलाम वंश समाप्त्
खीलजी वंश
1=1290 जलालुदीन फ़िरोज़ शाह
2=1296 रुक्नुदिन इब्राहिम शाह
3=अल्लाउदीन फिरोज़ महमद शाह
4=1316 सहिबुदिन उमर शाह
5=1316 कुटबुदिन मुबारक शाह
6=1320 नासिरुदीन खुशरू शाह
7=1320 खिलजी वंश स्माप्त
तघलख वंश
1=1320 घीयसुदिन तघलख पहले
2=1325 महमद तघलख दूसरा
3=1351 फ़िरोज़ शाह
4=1388 धीयासुदिन तघलख दूसरा
5=1389 अबु बकर शाह
6=1389 महमद तघलख तीसरा
7=1394 सिकंदर शाह पहला
8=1394 नासिरुदीन शाह दुसरा
9=1395 नसरत शाह
10=1399 नासिरुदीन महमद शाह दूसरा दुबारा सता पर
11=1413 दोलतशाह
1414 तघलख वंश समाप्त
सईद वंश
क्रम (ई.स) शासक नोंध
1=1414 खिजर खान
2=1421 मुइज़ुदिन मुबारक शाह दूसरा
3=1434 मुहमद शाह चौथा
4=1445 अल्लाउदीन आलम शाह
1451 सईद वंश समाप्त
लोदी वंश
1=1451 बुहबुल खान लोदी
2=1489 सिकंदर लोदी दूसरा
3=1517 इब्राहिम लोदी
1526 लोदी वंश समाप्त
मोगल वंश
1=1526 ज़ाहिरुदीन बाबर
2=1530 हुमायु
1539 मोगल वंश मध्यांतर
सूरी वंश
1=1539 शेर शाह सूरी
2=1545 इस्लाम शाह सूरी
3=1552 महमद आदिल शाह सूरी
4=1553 इब्राहिम सूरी
5=1554 फिरहुज़् शाह सूरी
6=1554 मुबारक खान सूरी
7=1555 सिकंदर सूरी
सूरी वंश समाप्त,मोगल वंश पुनःप्रारंभ
1=1555 हुमायू दुबारा गादि पर
2=1556 जलालुदीन अकबर
3=1605 जहांगीर सलीम
4=1628 शाहजहाँ
5=1659 औरंगज़ेब
6=1707 शाह आलम पहला
7=1712 जहादर शाह
8=1713 फारूखशियर
9=1719 रईफुदु राजत
10=1719 रईफुद दौला
11=1719 नेकुशीयार
12=1719 महमद शाह
13=1748 अहमद शाह
14=1754 आलमगीर
15=1759 शाह आलम
16=1806 अकबर शाह
17=1837 बहादुर शाह जफर
1857 मोगल वंश समाप्त
ब्रिटिश राज (वाइसरॉय)
1=1858 लोर्ड केनिंग
2=1862 लोर्ड जेम्स ब्रूस एल्गिन
3=1864 लोर्ड जहॉन लोरेन्श
4=1869 लोर्ड रिचार्ड मेयो
5=1872 लोर्ड नोर्थबुक
6=1876 लोर्ड एडवर्ड लुटेन
7=1880 लोर्ड ज्योर्ज रिपन
8=1884 लोर्ड डफरिन
9=1888 लोर्ड हन्नी लैंसडोन
10=1894 लोर्ड विक्टर ब्रूस एल्गिन
11=1899 लोर्ड ज्योर्ज कर्झन
12=1905 लोर्ड गिल्बर्ट मिन्टो
13=1910 लोर्ड चार्ल्स हार्डिंज
14=1916 लोर्ड फ्रेडरिक सेल्मसफोर्ड
15=1921 लोर्ड रुक्स आईजेक रिडींग
16=1926 लोर्ड एडवर्ड इरविन
17=1931 लोर्ड फ्रिमेन वेलिंग्दन
18=1936 लोर्ड एलेक्जंद लिन्लिथगो
19=1943 लोर्ड आर्किबाल्ड वेवेल
20=1947 लोर्ड माउन्टबेटन
ब्रिटिस राज समाप्त
आजाद भारत,प्राइम मिनिस्टर
1=1947 जवाहरलाल नेहरू
2=1964 गुलझरीलाल नंदा
3=1964 लालबहादुर शास्त्री
4=1966 गुलझारीलाल नंदा
5=1966 इन्दिरा गांधी
6=1977 मोरारजी देसाई
7=1979 चरणसिंह
8=1980 इन्दिरा गांधी
9=1984 राजीव गांधी
10=1989 विश्वनाथ प्रतापसिंह
11=1990 चंद्रशेखर
12=1991 पी.वी.नरसिंह राव
13=अटल बिहारी वाजपेयी
14=1996 ऐच.डी.देवगौड़ा
15=1997 आई.के.गुजराल
16=1998 अटल बिहारी वाजपेयी
17=2004 डॉ.मनमोहनसिंह
18=2014 नरेन्द्र मोदी
continuee.........
भारतीय सभ्यता का साथ
गाय हमारी
*COW* बन गयी,
शर्म हया अब
*WOW* बन गयी,
काढ़ा हमारा
*CHAI* बन गया,
छोरा बेचारा
*GUY* बन गया,
योग हमारा
*YOGA* बन गया,
घर का जोगी
*JOGA* बन गया,
भोजन 100 रु.
*PLATE* बन गया,
..हमारा भारत
*GREAT* बन गया..
घर की दीवारेँ
*WALL* बन गयी,
दुकानेँ
*SHOPING MALL*बन गयीँ,
गली मोहल्ला
*WARD* बन गया,
ऊपरवाला
*LORD* बन गया,
माँ हमारी
*MOM* बन गयी,
छोरियाँ
*ITEM BOMB* बन गयीँ,
तुलसी की जगह
*मनी प्लांट* ने ले ली..!
काकी की जगह
*आंटी* ने ले ली..!
पिता जी *डैड* हो गये..!
भाई तो अब *ब्रो* हो गये..!
बेचारी बहन भी अब *सिस* हो गयी..!
दादी की लोरी तो अब
*टांय टांय फिस्स* हो गयी।
जीती जागती माँ बच्चों के
लिए *ममी* हो गयी..!
रोटी अब अच्छी कैसे लगे
*मैग्गी जो इतनी यम्मी* हो गयी..!
गाय का आशियाना अब
शहरों की *सड़कों* पर बचा है..!
विदेशी कुत्तों ने लोगों के
कंधों पर बैठकर *इतिहास* रचा है..!
बहुत दुःखी हूँ ये सब देखकर
दिल टूट रहा है..!
*हमारे द्वारा ही हमारी*
*भारतीय सभ्यता का* *साथ छूट रहा है....*
☝
एक मेसेज
*भारतीय सभ्यता के नाम..*.
Tuesday, 31 January 2017
यादों का किस्सा
Harivansh Rai Bachhan's poem on friendship: .....
मै यादों का
किस्सा खोलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत
याद आते हैं....
...मै गुजरे पल को सोचूँ
तो, कुछ दोस्त
बहुत याद आते हैं....
.....अब जाने कौन सी नगरी में,
आबाद हैं जाकर मुद्दत से....
....मै देर रात तक जागूँ तो ,
कुछ दोस्त
बहुत याद आते हैं....
....कुछ बातें थीं फूलों जैसी,
....कुछ लहजे खुशबू जैसे थे,
....मै शहर-ए-चमन में टहलूँ तो,
....कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.
....सबकी जिंदगी बदल गयी,
....एक नए सिरे में ढल गयी,
....किसी को नौकरी से फुरसत नही...
....किसी को दोस्तों की जरुरत नही....
....सारे यार गुम हो गये हैं...
.... "तू" से "तुम" और "आप" हो गये है....
....मै गुजरे पल को सोचूँ
तो, कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं....
...धीरे धीरे उम्र कट जाती है...
...जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है,
...कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है...
और कभी यादों के सहारे ज़िन्दगी कट जाती है ...
.....किनारो पे सागर के खजाने नहीं आते,
....फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते...
.....जी लो इन पलों को हस के दोस्त,
फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं आते ....
......हरिवंशराय बच्चन
dedicated to all my wonderful friends