Sunday, 23 October 2016

मत्यु के बाद शोक

...
आने वाले समय में किसी की मत्यु के बाद शोक इस तरह से व्यक्त किया करेंगे लोग :- 
.
मरने वाला बहुत ही अच्छा इंसान था
.
हमेशा ऑनलाइन रहता था
.
हर एक की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेता था
.
कभी अपने कमेंट से किसी को तकलीफ नहीं दिया
.
इसकी पोस्ट बड़ी जानदार हुआ करती थी
.
बड़े दिल का मालिक था
.
कभी किसी को ब्लॉक नहीं किया
.
दोस्तों की सेल्फी दिल खोलकर लाइक करता था
.
अमीरो से शेयर और गरीबो को टैग किया करता था
.
जब मौत आयी तब भी फेसबुक पर ही बैठा हुआ था अचानक नेटवर्क के सिगनल उडे और उसके सिगनल भी उड गये
.
बहुत ही अच्छा आदमी था ....

.....

अमृतम योजना

एक विशेष सूचना -
आपको अथवा आप की जानकारी में किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार के इलाज की जरूरत है ?
तो आप माननीय Narendra Modi जी की ड्रीम योजना " अमृतम योजना" का लाभ अवश्य लें ..
इसमें आपको २ लाख रूपये तक का
इलाज राहत फंड से होगा तथा आजीवन आपकी दवाओं का खर्च भी सरकार वहन करेगी ..

कई बड़े अस्पतालों में इसके लिए
विशेष काउन्टर बनाये गये हैं और यदि किसी १२ साल से कम उम्र के बच्चे को कोई तकलीफ है, जैसे दिल में छेद, कटे होंठ, भेंगापन आदि तो उसका ओपरेशन भी पूरी तरह से निशुल्क होगा ..

यदि आपको इस योजना के बारे में कोई सहायता या अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए सम्पर्क सूत्रों पर बात कर सकते हैं..

Office : +91-79-23265301
Fax : +91-79-23253311
Toll Free : 1800-233-1022

ज्यादा से ज्यादा कापी पेस्ट करें क्योंकि शायद आपके प्रयास से
किसी गरीब का जीवन बच जाए जो धन के अभाव के कारण अपना या अपने किसी परिवारजन का इलाज नहीं करवा पा रहा है..

हिमांशु पाण्डेय
सेक्टर प्रमुख बीजेपी
उपाध्यक्ष युवा मोर्चा
महानगर इलाहाबाद,

गुरु गुरु ही होता है


हँस हँस के पागल हो जाओगे पढ़ना जरूर
,
एक रात, चार कॉलेज विद्यार्थी देर तक
मस्ती करते रहे और
जब होश आया तो अगली सुबह होने
वाली परीक्षा का भूत
उनके सामने आकर खड़ा हो गया।
,
परीक्षा से बचने के लिए उन्होंने एक
योजना  बनाई।
,
मैकेनिकों जैसे गंदे और फटे पुराने
कपड़े पहनकर
वे प्रिंसिपल  के
सामने जा खड़े हुए और उन्हें
अपनी दुर्दशा की जानकारी दी।
,
उन्होंने प्रिंसिपल को बताया कि कल रात वे
चारों एक दोस्त
की शादी में गए हुए थे।
.
लौटते में गाड़ी
का टायर
पंक्चर
हो गया।
.
किसी तरह धक्का लगा-लगाकर
गाड़ी को यहां तक
लाए हैं। इतनी थकान है कि बैठना भी संभव
नहीं दिखता, पेपर
हल करना तो दूर की बात है।
,
यदि प्रिंसिपल साहब उन
चारों की परीक्षा आज के बजाय किसी
और दिन
ले लें
तो बड़ी मेहरबानी होगी।
,
प्रिंसिपल साहब बड़ी आसानी से मान गए।
उन्होंने तीन दिन
बाद का समय दिया। विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल
साहब
को धन्यवाद दिया और जाकर
परीक्षा की तैयारी में लग गए।
,
तीन दिन बाद जब वे परीक्षा देने पहुंचे
तो प्रिंसिपल ने
बताया कि यह विशेष परीक्षा केवल उन चारों के
लिए
ही आयोजित की गई है। चारों को अलग-अलग
कमरों में
बैठना होगा।
.
चारों विद्यार्थी अपने-अपने नियत कमरों में
जाकर बैठ गए।
.
जो प्रश्नपत्र उन्हें दिया गया उसमें केवल
एक ही प्रश्न था
,
,
,
,
,
,
गाड़ी का कौनसा टायर पंक्चर हुआ था ?
( १०० अंक )
अ. अगला बायां
ब. अगला दायां
स. पिछला बायां
द. पिछला दाया

चारो फस गये साले
,
आखिर गुरु गुरु ही होता है
.
ये तो पक्का नया है

लक्ष्मी

.          लक्ष्मी
                   अगर
         मेहनत से मिलती, तो
.               *मजदूरों*
           के पास क्यों नही..?
           बुद्धि से मिलती तो,
       *चालाक और चतुरों*
           के पास क्यों नही..?
          ताकत से मिलती तो,
               *पहलवानों*
         के पास क्यों नही...
*लक्ष्मी सिर्फ पुण्य से मिलती है और पुण्य केवल धर्म से ही मिलता है*

रावण

गर्भवती माँ ने बेटी से पूछा,
“क्या चाहिए तुझे, बहन या भाई ?”

बेटी बोली, “भाई”।

माँ ने पूछा, “किसके जैसा ?”

बेटी ने गर्व से कहा, “रावण जैसा।”

पिता ने डांटा, “क्या बकती है ?”

माँ ने धमकाया, “गाली देती है।”

बेटी बोली, “क्यूँ माँ ?”
बहन के अपमान पर राज्य, वंश और प्राण लुटा देने वाला,
शत्रु की स्त्री को हरने के बाद भी स्पर्श न करने वाला,
रावण जैसा भाई ही तो हर लड़की को चाहिए आज।

छाया जैसी साथ निभाने वाली, गर्भवती निर्दोष पत्नी को त्यागने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम सा भाई लेकर मैं क्या करुँगी ?

और माँ!! अग्नि-परीक्षा, चौदह बरस वनवास और अपहरण से लांछित बहु की कातर आहें, तुम कब तक सुनोगी और कब तक राम को ही जन्मोगी ?

माँ सिसक रही है …..

पिता अब भी अवाक है …..

हमारा दिमाग (Brain) और ऑक्सीजन)

*हमारा दिमाग (Brain) और ऑक्सीजन)*
1. अगर 5 से 10 मिनट तक दिमाग में ऑक्सीजन की कमी हो जाए तो यह हमेशा के लिए खराब या Damage हो सकता हैं।

2. दिमाग पूरे शरीर का केवल 2% होता हैं लेकिन यह पूरी बाॅडी का 20% खून और ऑक्सीजन अकेला इस्तेमाल कर लेता हैं।

3. हमारा दिमाग़ 40 साल की उम्र तक बढ़ता रहता हैं।

4. हमारे दिमाग के 60% हिस्से में चर्बी होती हैं इसलिए यह शरीर का सबसे अधिक चर्बी वाला अंग हैं।

5. सर्जरी से हमारा आधा दिमाग़ हटाया जा सकता हैं और इससे हमारी यादों पर भी कुछ असर नही पडेगा।

6. जो बच्चे पाँच साल का होने से पहले दो भाषाएँ सीखते है उनके दिमाग की संरचना थोड़ी सी बदल जाती हैं।

7. दिमाग की 10% प्रयोग करने वाली बात भी सच नही हैं बल्कि दिमाग के सभी हिस्सों का अलग-अलग काम होता हैं।

8. दिमाग़ के बारे में सबसे पहला उल्लेख 6000 साल पहले सुमेर से मिलता हैं.

9. 90 मिनट तक पसीने में तर रहने से आप हमेशा के लिये एक मनोरोगी बन सकते हो।

10. बचपन के कुछ साल हमें याद नही रहते क्योकिं उस समय तक “HIPPOCAMPUS” डेवलप नही होता, यह किसी चीज को याद रखने के लिए जरूरी हैं।

11. छोटे बच्चे इसलिए ज्यादा सोते हैं क्योंकि उनका दिमाग़ उनके शरीर द्वारा बनाया गया 50% ग्लूकोज इस्तेमाल करता हैं।

12. 2 साल की उम्र में किसी भी उम्र से ज्यादा मष्तिस्क में कोशिकाएं (Brain cells) होती हैं।

13. अगर आपने पिछली रात शराब पी थी और अब आपको कुछ याद नही हैं तो इसका मतलब ये नही हैं कि आप ये सब भूल गए हो बल्कि ज्यादा शराब पीने के बाद आदमी को कुछ नया याद ही नही होता।

14. एक दिन में हमारे दिमाग़ में 70,000 विचार आते हैं और इनमें से 70% विचार नकारात्मक या उलटे (Negative) होते हैं।

15. हमारे आधे जीन्स दिमाग़ की बनावट के बारे में बताते हैं और बाकी बचे आधे जीन्स पूरे शरीर के बारे में बताते हैं।

16. हमारे दिमाग की याददास्त (memory) अनलिमिटेड (unlimited) होती हैं,
यह कंप्यूटर की तरह कभी नही कहेगा कि मेमोरी (memory) फुल (full) हो गई।

17. अगर शरीर के आकार को ध्यान में रखा जाए तो मनुष्य का दिमाग़ सभी प्रणीयों से बड़ा हैं।
हाथी के दिमाग का आकार उसके शरीर के मुकाबले सिर्फ 0.15% होता हैं बल्कि मनुष्य का 2%।

18. एक जिन्दा दिमाग बहुत नर्म होता है और इसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता हैं।

19. जब हमे कोई इगनोर या रिजेक्ट करता हैं तो हमारे दिमाग को बिल्कुल वैसा ही महसूस होता हैं जैसा चोट लगने पर।

20. Right brain / Left brain जैसा कुछ नही हैं ये सिर्फ एक अपवाद (myth) हैं।
पूरा दिमाग़ इकट्ठा काम करता हैं।

21. चाॅकलेट की खूशबू से दिमाग़ में ऐसी तरंगे उत्पन्न होती हैं जिनसे मनुष्य आराम (Relax) महसूस करता हैं।

22. जिस घर में ज्यादा लड़ाई होती हैं उस घर के बच्चों के दिमाग पर बिल्कुल वैसा ही असर पड़ता हैं जैसा युद्ध का सैनिकों पर।

23. टी.वी. देखने की प्रक्रिया में दिमाग़ बहुत कम इस्तेमाल होता है और इसलिए इससे बच्चों का दिमाग़ जल्दी विकसित नहीं होता।
बच्चों का दिमाग़ कहानियां पढ़ने से और सुनने से ज्यादा विकसित होता है क्योंकि किताबों को पढ़ने से बच्चे ज्यादा कल्पना करते हैं।

24. हर बार जब हम कुछ नया सीखते है तो दिमाग में नई झुर्रियां विकसित होती हैं और यह झुर्रिया ही आईं.क्यू. (I.Q.) का सही पैमाना हैं।

25. अगर आप खुद को मना ले कि हमने अच्छी नींद ली हैं तो हमारा मस्तिष्क भी इस बात को मान जाता हैं।

26. हमारे पलक झपकने का समय 1 सैकेंड के 16वें हिस्से से कम होता है पर दिमाग़ किसी भी वस्तु का चित्र सैकेंड के 16वें हिस्से तक बनाए रखता हैं।

27. हेलमेट पहनने के बाद भी दिमाग को चोट लगने की संभावना 80% होती हैं।

28. मनुष्य के दिमाग़ में दर्द की कोई भी नस नही होती इसलिए वह कोई दर्द नही महसूस नही करता।

29. एक ही बात को काफी देर तक टेंशन लेकर सोचने से हमारा दिमाग कुछ समय के लिए सोचने, समझने और निर्णय लेने की क्षमता को खो देता हैं।

30. नशे में आदमी के दिमाग की बनावट वैसी ही हो जाती हैं जैसी सेक्स करते समय।

31. दिमाग तेज करने के लिए सिर में मेहंदी लगाए और दही खाए, क्योकिं दही में अमीनो ऐसिड होता हैं जिससे टेंशन दूर होती हैं और दिमाग़ की क्षमता बढ़ती हैं।

32. अगर आप अपने स्मार्टफ़ोन पर लम्बे समय तक काम करते हैं तब आपके दिमाग़ में ट्यूमर होने का खतरा बड़ जाता हैं।

33. अगर दिमाग़ से “Amygdala” नाम का हिस्सा निकाल दिया जाए तो इंसान का किसी भी चीज से हमेशा के लिए डर खत्म हो जाएगा।

34. Brain (दिमाग) और Mind (मन) दो अलग-अलग चीजे हैं वैज्ञानिक आज तक पता नही लगा पाए कि मन शरीर के किस हिस्से में हैं।

35. हमारे दिमाग़ में एक “मिडब्रेन डोपामाइन सिस्टम” (एमडीएस) होता है, जो घटने वाली घटनाओं के बारे में मस्तिष्क को संकेत भेजता हैं हो सकता की हम इसे ही अंतर्ज्ञान अथवा भविष्य के पूर्वानुमान कहते हैं।
जिस व्यक्ति के दिमाग में यह सिस्टम जितना ज्यादा विकसित होता है वह उतनी ही सटीक भविष्यवाणी कर सकता हैं।

*प्रश्न-* दिमाग तेज करने का सबसे आसान उपाय ?
*उत्तर-* दिमाग तेज करने का सबसे आसान उपाय हैं, जमकर पानी पाएँ।
1 गिलास पानी पीने से दिमाग 14% तेजी से काम करता हैं। जब तक प्यास शांत नही होती तब तक मनुष्य के दिमाग को ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई होती हैं।

Saturday, 22 October 2016

दिवाली

पति पत्नी में जबरदस्त लड़ाई हुई...

दो दिन तक बीवी का मुंह फूला रहा..

पति ने पूछा - तुम इतनी देर तक नाराज कैसे रह लेती हो ???

पत्नी - रहूंगी ही ना..... तुम मुझे मनाते ही नहीं.....

पति ------- तुम क्या दिवाली हो जो तुम्हे "मनाऊं"" ???????

(दुबारा झगडा चालू)....

मीठी मीठी बातें

पत्नी : मैं मायके जा रही हूँ, तलाक़ का नोटीस भेज दूँगी!


शर्मा जी : जा जा, मीठी मीठी बातें करके खुश करने की कोशिश मत कर!!!

मिर्च वाला घेवर..

लडका लडकी होटल में गए|
वेटर:- मेम आप क्या लेगी....???
लडकी:- मिर्च वाला घेवर..|
वेटर:- क्या..??
लडकी:-मिर्च वाला घेवर..|
वेटर:-



लडका:- अरे भाई गाँव की हैं.....!!!!!! तु टेंशन मत ले...
पिज्जा माँग रही हैं....!!!!
**********

Friday, 21 October 2016

सुबह उठना

एक आदमी की तबियत खराब होने पर उसने डॉक्टर को दिखाया...डॉक्टर ने कहा - आप सिर्फ 12 घंटे के मेहमान हो... शायद सवेरा भी नहीं देख पाओगे...!!!!!!!

आदमी नें यह बात बडे दुःख के साथ अपनी पत्नी को बतायी, और सोचा कि यह आखिरी रात अपनी पत्नी के साथ प्यार से बितायी जाये...!!!
दोनों बड़ी देर तक बातें की ओर साथ में बिताए लम्हों को याद किया...

थोड़ी देर बाद पत्नि को सोते हुए देखकर पति ने पूछा: तुम सो रहीहो...???
पत्नि: क्या करूं, तुम्हें तो सुबह उठना नहीं है...पर मुझे तो उठना पडेगा...!!!