Sunday 23 October 2016

गुरु गुरु ही होता है


हँस हँस के पागल हो जाओगे पढ़ना जरूर
,
एक रात, चार कॉलेज विद्यार्थी देर तक
मस्ती करते रहे और
जब होश आया तो अगली सुबह होने
वाली परीक्षा का भूत
उनके सामने आकर खड़ा हो गया।
,
परीक्षा से बचने के लिए उन्होंने एक
योजना  बनाई।
,
मैकेनिकों जैसे गंदे और फटे पुराने
कपड़े पहनकर
वे प्रिंसिपल  के
सामने जा खड़े हुए और उन्हें
अपनी दुर्दशा की जानकारी दी।
,
उन्होंने प्रिंसिपल को बताया कि कल रात वे
चारों एक दोस्त
की शादी में गए हुए थे।
.
लौटते में गाड़ी
का टायर
पंक्चर
हो गया।
.
किसी तरह धक्का लगा-लगाकर
गाड़ी को यहां तक
लाए हैं। इतनी थकान है कि बैठना भी संभव
नहीं दिखता, पेपर
हल करना तो दूर की बात है।
,
यदि प्रिंसिपल साहब उन
चारों की परीक्षा आज के बजाय किसी
और दिन
ले लें
तो बड़ी मेहरबानी होगी।
,
प्रिंसिपल साहब बड़ी आसानी से मान गए।
उन्होंने तीन दिन
बाद का समय दिया। विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल
साहब
को धन्यवाद दिया और जाकर
परीक्षा की तैयारी में लग गए।
,
तीन दिन बाद जब वे परीक्षा देने पहुंचे
तो प्रिंसिपल ने
बताया कि यह विशेष परीक्षा केवल उन चारों के
लिए
ही आयोजित की गई है। चारों को अलग-अलग
कमरों में
बैठना होगा।
.
चारों विद्यार्थी अपने-अपने नियत कमरों में
जाकर बैठ गए।
.
जो प्रश्नपत्र उन्हें दिया गया उसमें केवल
एक ही प्रश्न था
,
,
,
,
,
,
गाड़ी का कौनसा टायर पंक्चर हुआ था ?
( १०० अंक )
अ. अगला बायां
ब. अगला दायां
स. पिछला बायां
द. पिछला दाया

चारो फस गये साले
,
आखिर गुरु गुरु ही होता है
.
ये तो पक्का नया है

No comments:

Post a Comment