Thursday, 30 March 2017

SBI NEW RULES FROM 1st APRIL 2017

```SBI NEW RULES FROM 1st APRIL 2017

1. 3 times deposit free in your account. After more than 3 times deposit, you will pay 50/- per deposit.

2. Minimum 5000/- balance to be maintained in metro city branch account holder.

3. Minimum 3000/- balance to be maintained in city/town branch account holder.

4. Minimum 2000/- balance to be maintained in semi urban area branch account holder.

5. Minimum 1000/- balance to be maintained in villages branch account holder

6. If you do not maintain minimum amount in your account, you will pay upto Rs.200/- + extra surcharge.(depending on how many days)

7. SBI ATM free for 5 times use, after 5 times you will pay 10/- per transaction.

8. Other bank ATM free for 3 times use, after 3 times you will pay 20/- per transaction.

9. Unlimited SBI ATM use without any charges, If you maintain 25000/- in your SBI savings account.

10. Unlimited SBI & OTHER BANK ATM use without any charges, If you maintain 100000/- in your SBI savings account.

11. 15/- SMS charge you will pay after 3 months, (SMS charge free, If you maintain 25000/- in your SBI savings account)

There is a PROTEST AGAINST  TRANSACTION FEES AND DECREASING RATE OF INTEREST ON OUR DEPOSITS.

Let the banks also experience the public power.
They are thieves.
Imagine:
To withdraw your own money you have to pay service charge to the Bank and you pay Service Tax on the Service Charge to the Govt.

To this end, April 06, 2017 will be a no transaction day with banks.
If they don't rollback, let's plan April 24, 25, 26, 2017 as no transaction days.
We will continue this until there is no roll back on service charges .

Keep spreading this message every 5 days to all ur FB , mails and WharsApp contacts.

It is difficult but not impossible
Otherwise banks will go on adding various  new charges now and then.

This protest is for our benefit to control banks to adding new charges. 

Let's come together and show the POWER OF UNITY.

Banks have started to increase transaction fee!

Service tax has gone up big time and will increase even more!
_____________________

We were taxed for earning money.

We are taxed for spending money.

We are taxed for withdrawing money.

We are taxed for depositing money.

We are taxed for service money.

We are taxed (cess)for education.

We are taxed for Swatch Bharat.

We are taxed for purchase.

We are taxed for sales.

We are taxed for manufacturing.

We are taxed for public Utility.```

In short,
*Earning is a crime.*
*Saving is a crime.*
*Spending is a crime.*
*Donating to Political Parties is the only good act.*

PLEASE SEND TO ALL YOUR  FRIENDS

Monday, 20 March 2017

अंग्रेजी वर्ण हमें सिखाते हैं..

एक बुजुर्ग आदमी के सिर पर 8 बाल थे

वो नाई की दुकान गया

नाई ने गुस्से से पूछा
                          गिनू की काटू?

बूढ़े ने हँस कर कहा -
                             रंग दो!!

जीवन आनंद के लिए है चाहे जो हो बस मुस्कुराते रहो !!

यदि आप चिंतित हो

तो खुद को थोड़ा आराम दो,

कुछ

आइसक्रीम
चाकलेट
केक  लो

क्यों ??

क्योंकि

STRESSED (चिंता)  का उल्टा होता है
DESSERTS!!!  (मीठा)

अंग्रेजी वर्ण हमें सिखाते हैं...

A B C

Avoid Boring Company
मायूस संगत से दूरी

D E F

Don't Entertain Fools
मूर्खों पर समय व्यर्थ मत करो

G H I

Go For High Ideas
उँचे विचार रखो

J K L M

Just Keep a friend like Me..
मेरे जैसा मित्र रखो

N O P

Never Overlook the Poor n Suffering
गरीब व पीडित को कभी अनदेखा मत करो

Q R S

Quit Reacting to Silly tales..
मूर्खों को प्रतिक्रिया मत दो

T U V

Tune Urself for ur Victory
खुद की जीत सुनिश्चित करो

W X Y Z

We Xpect You to Zoom ahead in life
हम आपसे जीवन मे आगे देखने की आशा करते हैं

यदि आपने चाँद को देखा तो आपने ईश्वर की सुन्दरता देखी...
यदि आपने सूर्य को देखा तो आपने ईश्वर का बल देखा

और

यदि आपने आइना देखा तो आपने ईश्वर की सबसे सुंदर रचना देखी।

इसलिए स्वयं पर विश्वास रखो

जीवन में हमारा उद्देश्य होना चाहिए
9 8 7 6 5 4 3 2 1 0

9 - गिलास पानी
8- घंटे नींद
7- यात्रायें परिवार के साथ
6- अंकों की आय
5- दिन हफ्ते में काम
4- चका वाहन
3- बेडरूम वाला फ्लेट
2- अच्छे बच्चे
1- दिलबर
0- चिंता..!!!

Thursday, 16 March 2017

मेथी का पानी

*1 महीने पीएं मेथी का पानी, शरीर के हर पार्ट में आएगा ये चमत्कारिक बदलाव*

घर पर आसानी से मिल जाने वाली मेथी में इतने सारे गुण है कि आप सोच भी नहीं सकते है। यह सिर्फ एक मसाला नहीं है बल्कि एक ऐसी दवा है जिसमें हर बीमारी को खत्म करने का दम है। आइए आज हम आपको मेथी के पानी के कुछ चमत्कारिक तरीके बताते हैं।

*करें ये काम*

एक पानी से भरा गिलास ले कर उसमें दो चम्‍मच मेथी दाना डाल कर रातभर के लिये भिगो दें। सुबह इस पानी को छानें और खाली पेट पी जाएं। रातभर मेथी भिगोने से पानी में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी ऑक्‍सीडेंट गुण बढ जाते हैं। इससे शरीर की तमाम बीमारियां चुटकियों में खत्म हो जाती है। आइए आपको बताते है कि कौन सी है वो खतरनाक 7 बीमारियां जो भग जाएंगी इस पानी को पीने से।

*वजन होगा कम*

यदि आप भिगोई हुई मेथी के साथ उसका पानी भी पियें तो आपको जबरदस्‍ती की भूख नहीं लगेगी। रोज एक महीने तक मेथी का पानी पीने से वजन कम करने में मदद मिलती है।

*गठिया रोग से बचाए*

इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होने के नातेए मेथी का पानी गठिया से होने वाले दर्द में भी राहत दिलाती है।

*कोलेस्‍ट्रॉल लेवल घटाए*

बहुत सारी स्‍टडीज़ में प्रूव हुआ है कि मेथी खाने से या उसका पानी पीने से शरीर से खराब कोलेस्‍ट्रॉल का लेवल कम होकर अच्‍छे कोलेस्‍ट्रॉल का लेवल बढ़ता है।

*ब्लड प्रेशर होगा कंट्रोल*

मेथी में एक galactomannan नामक कम्‍पाउंड और पोटैशियम होता है। ये दो सामग्रियां आपके ब्‍लड प्रेशर को कंट्रोल करने में बड़ी ही सहायक होती हैं।

*कैंसर से बचाए*

मेथी में ढेर सारा फाइबर होता है जो कि शरीर से विषैले तत्‍वों को निकाल फेंकती है और पेट के कैंसर से बचाती है।

*किडनी स्‍टोन*

अगर आप भिगोई हुई मेथी का पानी 1 महीने तक हर सुबह खाली पेट पियेंगे आपकी किडनी से स्‍टोन जल्‍द ही निकल जाएंगे।

*मधुमेह*

मेथी में galactomannan होता है जो कि एक बहुत जरुरी फाइबर कम्‍पाउंड है। इससे रक्‍त में शक्‍कर बड़ी ही धीमी गति से घुलती है। इस कारण से मधुमेह नहीं होता।

इस जानकारी को अपने मित्रो और शुभचिंतको तक पहुचाने के लिए कृपया शेयर जरुर करे।

Tuesday, 7 March 2017

This is Absolutely Brilliant:

This is Absolutely Brilliant:

I don't think I've ever heard a concept explained scientifically better than this...

"Well you see, it's like this...

A herd of buffalos can only move as fast as the slowest buffalo?

And when the herd is hunted, it is the slowest and weakest ones at the back that are killed first.

This natural selection is good for the herd as a whole, because the general speed and health of the whole group keeps improving by the regular killing of the weakest members.

In much the same way, the human brain can only work as fast as the slowest brain cells.

Now, as we know, an excessive intake of alcohol kills brain cells.

But naturally, it attacks the slowest and weakest brain cells first.

In this way, regular consumption of alcohol eliminates the weaker brain cells, making the brain a faster and more efficient machine.

And that's why you always *feel smarter* after a few drinks....,

Awesome message dedicated to all the "Spirit"uals

Our belly button (NABHI ) 

DID YOU KNOW?

Our belly button (NABHI )  is an amazing gift given to us by our creator. A 62 year old man had poor vision in his left eye. He could hardly see especially at night and was told by eye specialists that his eyes were in a good condition but the only problem was that the veins supplying blood to his eyes were dried up and he would never be able to see again.

According to Science, the first part created after conception takes place is the belly button. After it’s created, it joins to the mother’s placenta through the umbilical chord. 

Our belly button is surely an amazing thing! According to science, after a person has passed away, the belly button is still warm for 3 hours the reason being that when a woman conceives a child, her belly button supplies nourishment to the child through the child’s belly button. And a fully grown child is formed in 270 days = 9 months.

This is the reason all our veins are connected to our belly button which makes it the focal point of our body. Belly button is life itself!

The “PECHOTI” is situated behind the belly button which has 72,000 plus veins over it. The total amount of blood vessels we have in our body are equal to twice the circumference of the earth.

Applying oil to belly button CURES dryness of eyes, poor eyesight, pancreas over or under working, cracked heels and lips, keeps face glowing, shiny hair, knee pain, shivering, lethargy, joint pains, dry skin.

*REMEDY For dryness of eyes, poor eyesight, fungus in nails, glowing skin, shiny hair*

At night before bed time, put 3 drops of pure ghee or coconut oil in your belly button and spread it 1 and half inches around your belly button.

*For knee pain*

At night before bed time, put 3 drops of castor oil in your belly button and spread it 1 and half inches around your belly button.

*For shivering and lethargy, relief from joint pain, dry skin*

At night before bed time, put 3 drops of mustard oil in your belly button and spread it 1 and half inches around your belly button.

*WHY PUT OIL IN YOUR BELLY BUTTON?*

You belly button can detect which veins have dried up and pass this oil to it hence open them up.

When a baby has a stomach ache, we normally mix asafoetida (hing) and water or oil and apply around the naval. Within minutes the ache is cured. Oil works the same way.

Try it. There's no harm in trying.

You can keep a small dropper bottle with the required oil next to your bed and drop few drops onto navel and massage it before going to sleep. This will make it convenient to pour and avoid accidental spillage.

I am forwarding this valuable and very useful information received from a very good friend.Its really amazing.A million thanks to the friend.Happy to share it with friends.

Sunday, 5 March 2017

परिस्थितियां

*Positive attitude*

एक घर के पास काफी दिन से  एक बड़ी इमारत का काम चलj रहा था।
वहां रोज मजदूरों के छोटे-छोटे बच्चे एक दूसरे की शर्ट पकडकर रेल-रेल का खेल खेलते थे।

रोज कोई बच्चा इंजिन बनता और बाकी बच्चे डिब्बे बनते थे...

इंजिन और डिब्बे वाले बच्चे रोज बदल  जाते,
पर...

केवल चङ्ङी पहना एक छोटा बच्चा हाथ में रखा कपड़ा घुमाते हुए रोज गार्ड बनता था।

*एक दिन मैंने देखा कि* ...

उन बच्चों को खेलते हुए रोज़ देखने वाले एक व्यक्ति ने  कौतुहल से गार्ड बनने वाले बच्चे को पास बुलाकर पूछा....

"बच्चे, तुम रोज़ गार्ड बनते हो। तुम्हें कभी इंजिन, कभी डिब्बा बनने की इच्छा नहीं होती?"

इस पर वो बच्चा बोला...

"बाबूजी, मेरे पास पहनने के लिए कोई शर्ट नहीं है। तो मेरे पीछे वाले बच्चे मुझे कैसे पकड़ेंगे... और मेरे पीछे कौन खड़ा रहेगा....?

इसीलिए मैं रोज गार्ड बनकर ही खेल में हिस्सा लेता हूँ।

"ये बोलते समय मुझे उसकी आँखों में पानी दिखाई दिया।

आज वो बच्चा मुझे जीवन का एक बड़ा पाठ पढ़ा गया...

*अपना जीवन कभी भी परिपूर्ण नहीं होता। उसमें कोई न कोई कमी जरुर रहेगी....*

वो बच्चा माँ-बाप से ग़ुस्सा होकर रोते हुए बैठ सकता था। परन्तु ऐसा न करते हुए उसने परिस्थितियों का समाधान ढूंढा।

हम कितना रोते हैं?
कभी अपने साँवले रंग के लिए, कभी छोटे क़द के लिए, कभी पड़ौसी की बडी कार, कभी पड़ोसन के गले का हार, कभी अपने कम मार्क्स, कभी अंग्रेज़ी, कभी पर्सनालिटी, कभी नौकरी की मार तो कभी धंदे में मार...हमें इससे बाहर आना पड़ता है....
*ये जीवन है... इसे ऐसे ही जीना पड़ता है।*
*चील की ऊँची उड़ान देखकर चिड़िया कभी डिप्रेशन में नहीं आती,*
*वो अपने आस्तित्व में मस्त रहती है,*
*मगर इंसान, इंसान की ऊँची उड़ान देखकर बहुत जल्दी चिंता में आ जाते हैं।*
*तुलना से बचें और खुश रहें*।
*ना किसी से ईर्ष्या , ना किसी से कोई होड़..!!!*
*मेरी अपनी हैं मंजिलें , मेरी अपनी दौड़..!!!*
            ☀
       स्नेह वंदन     
*"परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,*
*समस्या इस लिए बनती है, क्योंकि हमें उन परिस्थितियों से लड़ना नहीं आता।"*
                ¸.•*""*•.¸
          

दग्धं दग्धं त्यजति न पुनः काञ्चनं कान्तिवर्णं।

दग्धं दग्धं त्यजति न पुनः काञ्चनं कान्तिवर्णं।
छिन्नं छिन्नं त्यजति न पुनः स्वादुतामिक्षुदण्डम्।
धृष्टं धृष्टं त्यजति न पुनश्चन्दनं चारुगन्धं।
प्राणान्तेऽपि प्रकृति विकृतिर्नायते नोत्तमानाम्।।

भावार्थ --बार बार आग में जलाने पर भी सोना अपनी चमक और रंग नहीं छोड़ता है, बार बार काटे जाने पर भी इक्षुदण्ड (गन्ना) अपनी मिठास नहीं छोड़ता है। चन्दन भी बार बार घिसे जाने पर भी अपनी सुगन्ध नहीं छोड़ता है। इसी प्रकार महान व्यक्ति अपने आचरण और स्वभाव में विकृति (गिरावट) नहीं आने देते, चाहे उनके प्राण ही क्यों न चले जाये।

Saturday, 4 March 2017

How to inspire manners to your children

How to inspire manners to your children:

1. When entering the house greet your children with hugs and kisses. This should help develop their sense of love and mercy.

2. Be good to your neighbours and never backbite. Never speak ill of other drivers when on the road. Your children listen, absorb and emulate.

3. When calling your parents, encourage your children to speak to them. When visiting your parents take your children with you. The more they see you take care of your parents the more they will learn to take care of you.

4. When driving them to school, don't always play albums or cds (even if my cds!). Rather, tell them the stories yourself. This will have a greater impact - trust me!

5. Read to them a short story and  even a scripture a day – it doesn't take much time, but very impactful in creating strong bonds and wonderful memories. 

6. Comb your hair, clean your teeth and wear presentable cloths even if sitting at home and not going out for the day. They need to learn that being clean and tidy has nothing to do with going out! 

7. Try not to blame or comment on every word or action they say or do. Learn to overlook and let go sometimes. This certainly builds their self-confidence.

8. Ask your children's permission before entering their rooms. Don't just knock and enter, but then wait for a verbal permission. They will learn to do the same when wanting to enter your room.

9. Apologize to your children if you made a mistake. Apologizing teaches them to be humble and polite.

10. Don't be sarcastic or make fun of their views or feelings, even if you "didn't mean it" and was "only joking". It really hurts.

11. Show respect to your children's privacy. Its important for their sense of value and self-esteem.

12. Don't expect that they will listen or understand the first time. Don't take it personally. But be patient and consistent.

13.Pray with them. Show them how to pray. Lead by example.

Please share with other parents!

Friday, 3 March 2017

MAKE IT SIMPLE!

School Name: *LIFE*

Class: *40th Standard*

(All students are above 40 years)

*ANGER* - Present sir
*EGO* - Present sir
*STRUGGLE* - Present sir
*ENVY* - Present sir
*REGRET* - Present sir
*ANXIETY* - Present sir
*BOREDOM* - Present sir

*DESIRES* - Present sir (in full volume)

*FRUSTRATION* - Present sir
*IRRITATION* - Present sir

*MONTHLY EMI* - Present sir (in full volume)

*OFFICE TENSION* - Present sir
*FUTURE TENSION* - Present sir
*TROUBLE* - Present sir
*HURDLES* - Present sir
*WORRIES* - Present sir
*PROBLEMS* - Always Present sir
*UNCERTAINTIES* - Present sir
*CRITICISM* - Present sir
*GREED* - Present sir
*ARROGANCE* - Present sir
*HALF KNOWLEDGE* - Present sir

*HAPPINESS* - ??? (no sound)
*HAPPINESS* - ???
*HAPPINESS* - Absent sir

*PEACE OF MIND* - Absent sir
*CONTENTMENT* - Absent sir
*FULL KNOWLEDGE* - Absent sir
*WISDOM* - Always on the way, stopped by Ego
*LOVE* - Sleeping/Missing sir
*Hope* - Leaving sir
*PATIENCE* - Lost sir
*GENEROSITY* - Lost sir
*HONESTY* - Lost sir
*TRUST* - Lost sir
*LOYALTY* - Lost sir

*CLASS TEACHER:* In life, there is nothing called sadness. Either Happiness is Present or Happiness is  Absent.

Life is very simple to live, but many find it difficult to be simple.

*MAKE IT SIMPLE!*
Have a fabulous Life
____________________
Brilliant words: *"The amount of money that's in your bank at the time of death, is the extra work you did which was not necessary"*

कृषि आय के निर्धारण से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिंदु

*कृषि आय के निर्धारण से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिंदु*

कृषि आय का निर्धारण करने के लिए आयकर विभाग अन्य बातों के अलावा निम्न बिंदुओं पर भी विचार करता है:-

1) कृषि भूमि के स्वामित्व के कागजात अथवा स्वामित्व नहीं होने पर भाड़े का करारपत्र।

2) कृषिभूमि जोतने हेतु आवश्यक कृषि यंत्रो के स्वामित्व के कागजात।

3) कृषियंत्रो के परिचालन एवं रखरखाव के खर्चों के कागजात।

4) भाड़े के यंत्रों से कृषि कार्य करवाने पर भाड़े की रसीद।

5) खाद, बीज आदि क्रय करने पर बिल अथवा रसीद।

6) बुवाई, निराई, गुड़ाई, कटाई, छँटाई, कढ़ाई, परिवहन आदि मजदूरों से करवाने पर मजदूरी भुगतान की रसीद।

7) अन्य सहायक यंत्रों, बारदाना आदि के बिल अथवा रसीद।

8) अगर फसल वित्तीय वर्ष के अंत तक नहीं बिकी है तब उसे स्टॉक के रूप में दिखाना आवश्यक।

9) कृषि उपज के विक्रय का बिल।

10) भुगतना प्राप्ति की रसीद (यथासंभव भुगतना चेक से प्राप्त करना उचित रहता है)।

11) रोजनामा, रोकड़बही, खाताबही आदि पुस्तकों के द्वारा कृषि आय सहित अन्य आय का सही एवं पूर्ण हिसाब दर्ज करना।

12) और अंत में सबसे महत्वपूर्ण बिंदु यह कि एक सरकारी कर्मचारी अथवा अधिकारी सेवा नियमों के तहत कृषि सहित कोई भी अन्य व्यवसाय नहीं कर सकता है। हाँ, वह अपनी कृषि भूमि भाड़े पर दे सकता है तथा ऐसा भाड़ा भी कृषि आय ही माना जायेगा। इसी तरह उसकी पत्नी अथवा बच्चे उसकी कृषि भूमि पर कृषि कार्य कर सकते है।

Thursday, 2 March 2017

एरियर के कारण कट रहे इनकम टैक्स को बचाएं : फॉर्म 10 E भरकर : क्यों और कैसे?

एरियर के कारण कट रहे इनकम टैक्स को बचाएं : फॉर्म 10 E भरकर : क्यों और कैसे?

 

यदि आपको इस वर्ष नियमित वेतन आय के साथ बकाया (एरियर) के रूप में पिछले वर्षों का वेतन भी प्राप्त हुआ हो तो आपको टैक्स के रूप में बहुत बड़ी रकम चुकानी पड़  सकती है।  यह पैसा सेलरी खाते में टैक्सेबल है। पर चूंकि शिक्षकों को इसके बारे में पता नहीं था, इसलिए उनको कुछ राहत मिल सकती है। इसके लिए इनकम टैक्स की धारा 89(1) का फायदा मिल सकता है। पर ये सेक्सन बहुत ही जटिल है। इसमें सीधे-सीधे कोई हिसाब लगाना मुश्किल है। फिर भी बचत का रास्ता निकल आता है।

शिक्षकों  को जो एरियर एकमुश्त मिल रहा है, वो उनकी आय को एकदम से बढ़ा देगा। इस वजह से टैक्स की देयता बहुत बढ़ जाती है। पर इसमें शिक्षकों  की कोई गलती नहीं है। दरअसल ये वो पैसा है, जो सरकार को बहुत पहले दे देना चाहिए था। मगर इसका भुगतान अब एक साथ किया जा रहा है। इसीलिए कानून में इससे बचने के लिए कुछ इंतजाम भी किए गए हैं।

एरियर को किस वर्ष की आय माना जाएगा? क्या इसे इसी वर्ष की आय मानकर कर निर्धारण होगा या जिस वर्ष के लिए मिला है उसी वर्ष की आय मानकर लागू किया जाएगा ? ऐसे प्रश्नों के जवाब यह है कि  मिलने वाले एरियर को इसी वर्ष की आय मानकर कर निर्धारण किया जाएगा।  चूंकि एरियर मिलने का समय तय नहीं होता है इसलिए उसे उसी समय की आय माना जाता है जिस समय वह कर्मचारी को मिलता है। 

कैसे बचाएं धारा 89 (1) से कर
क्या आयकर अधिनियम की धारा 80 (1) के तहत मिलने वाले एरियर पर टैक्स में छूट मिल सकती है?  प्राइमरी का मास्टर ने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि हां आप धारा (1) के तहत मिलने वाले एरियर पर टैक्स छूट के लिए दावा कर सकते हैं। मास्साब के अनुसार  सेक्शन 89 (1) के तहत शिक्षक भाई  कर के बोझ को कम कर सकते हैं। सवाल यह है  कि कैसे किया जाएगा कर निर्धारण और कैसे लागू किया जाएगा धारा 89 (1) को। बताते चले  कि इसके तहत टैक्स को दो हिस्सों में तय किया जाता है। पहला टैक्स निर्धारण आपकी आय और होने वाली अतिरिक्त आय को जोड़कर किया जाता है। दूसरे हिस्से को तय करने के लिए कुल आय में एरियर को जोड़ा जाता है। इन दोनों आय के अंतर के बराबर टैक्स में छूट दी जाती है। दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि अगर किसी करदाता की आय में मिलने वाले एरियर के मुताबिक वेतन बढ़ जाता है तो उसे अतिरिक्त टैक्स का भुगतान करना होता है।

मान लीजिए छठे वेतन आयोग के मुताबिक वेतन बढ़ने से पहले उसे 10000  रुपए बतौर टैक्स देना होता था और आयोग की सिफारिशों के लागू होने पर 11500  रुपए टैक्स देना पड़ेगा। अब दो साल के एरियर के मुताबिक उसे यह अतिरिक्त टैक्स चुकाना पड़े तो आयकर अधिनियम की धारा 89 (1) के तहत उसे इस अतिरिक्त टैक्स राशि का भुगतान नहीं करना होगा। मान लीजिए शिक्षक पद पर कार्यरत मास्साब को चालू वित्त वर्ष में बतौर एरियर 2 लाख रुपए मिलते हैं।विभाग  ने यह एरियर उसे पिछ्ले वर्ष के बकाया वेतन/भत्तों  के तौर पर दिया है। अब मान लीजिए मास्साब  को अपने वेतन के मुताबिक 2,00,000 रुपए पर टैक्स का भुगतान करना होता है। मगर मिले हुए इस एरियर  के कारण उसकी कर योग्य आय बढ़कर 2,40,000 रुपए हो गई है। इस बड़ी हुई एरियर आय को उनके वास्तविक वर्षों के अनुसार विभाजित करते हुए तत्समय इनकम स्लैब के अनुसार कर की गणना करते हुए इस एरियर को यदि उन वर्षों में समाहित कर लें तो उन वर्षों में बची हुई स्लैब के रकम से कर बचत की जा सकती है।
  भरे 10 ई फॉर्म
आपकी सहूलियत के लिए हमने केवल एक साल के एरियर के मुताबिक गणना समझाई है। हालांकि वास्तविकता में ऐसा हो सकता है कि आपको कई साल का एरियर मिला हो। ऐसी स्थिति में हर साल का अगल-अलग टैक्स निकालकर आप वास्तविक और अतिरिक्त टैक्स राशि पता कर सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण है कि धारा 89 (1) के तहत मिलने वाली टैक्स छूट के कारण आपकी अंतिम टैक्स राशि भी कम हो जाती है। इसके साथ ही इससे आपके वेतन का टीडीएस भी कम हो जाता है। हर शिक्षक  को अपने विभाग  को फॉर्म 10 ई के जरिए कम टीडीएस काटने की जरूरत के बारे में बता देना चाहिए। फॉर्म10 ई को सीधे यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं या नीचे बिना भरे फॉर्मेट हैं उनको सीधे प्रिंट कर प्रयोग में ला सकते हैं। फॉर्म में कहाँ क्या भरना है यह जानने के लिए आप उन्हें क्लिक करके लाल और नीले रंग के सहायता से समझ सकते हैं कि  किन कालमों में क्या भरा जाना है?

भारतीय राज्य कितने देशों की आबादी के बराबर?

अमेरिका के एक NRI ने, जो किसी अमेरिकन कम्पनी का CEO भी है, उसने *भारतीय मैप* को *RE-DESIGN*  किया है, अपने कर्मचारियों को समझाने के लिए, कि सिर्फ *जनसंख्या के अनुसार* हिन्दुस्तान के *प्रत्येक प्रदेश( STATE  WISE)*  की जनसंख्या विश्व के किस देश के लगभग समान है।

उस NRI ने भारत के मैप में हर प्रदेश के नाम की जगह (जैसे- उत्तर प्रदेश की जनसंख्या ब्राजील की जनसंख्या के बराबर) उस देश का नाम लिख दिया है बस।

साथ ही उसने अपने कर्मचारियों को यह भी समझाया कि *हिन्दुस्तान की सत्ता सम्भालने का मतलब है कि हिन्दुस्तान का प्रधानमंत्री एक साथ कितने देशों की जनसंख्या को सम्भाल रहा है।*

_अगर रेल यात्रा में आपका सामान चोरी हो जाए, तो ... ? R.T.I. उपयोगी जानकारी

*_अगर रेल यात्रा में आपका सामान चोरी हो जाए, तो ... ?_* (ध्यान से पढें)!

*R.T.I. उपयोगी जानकारी *

लखनऊ से जबलपुर लौटते वक्त ए.सी. कोच में जबलपुर की एक महिला प्रोफेसर का पर्स चोरी हो गया, जिसमें लाखों के जेवर और रुपए थे। अब तक उस सामान का पता नहीं लग सका है। चोरी गए सामान की कीमत अब रेलवे को देना होगी।

सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश ने रेल यात्रियों को यह सुविधा दिला दी है।इसके लिए पीड़ित यात्री को उपभोक्ता फोरम में रेलवे की सेवा में कमी का मामला दायर करना होगा।

राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के मुताबिक रिजर्व कोच में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश रोकना टी.टी.ई. की जिम्मेदारी है, और अगर वह इसमें नाकाम रहता है, तो रेलवे सेवा में खामी मानी जाएगी।

कैसे मिला अधिकार: फरवरी 2014 में राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने ट्रेन से चोरी गए महिला डॉक्टर के सामान की राशि का भुगतान रेलवे को करने का आदेश दिया। रेलवे ने इस पर दलील दी की "ये मामला रेलवे क्लेम टिब्यूनल में ही सुना जा सकता है।" जबकि यात्री के वकील के मुताबिक टिब्यूनल में सिर्फ रेलवे में बुक पार्सल के मामलों को ही सुना जाता है।
न्यायमूर्ति सी.के. प्रसाद और पिनाकी चंद्र घोष की पीठ ने 17 साल पुराने इस मामले में रेलवे की दलील को खारिज कर दिया और राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के फैसले में दखल देने से इंकार कर दिया।

यह अधिकार यात्रियों के लिए जितना सुविधाजनक है, उतना ही रेलवे और पुलिस के लिए मुश्किल भरा। इसका दूसरा पक्ष यह भी है कि इसकी जानकारी यात्रियों को नहीं है, और न ही इस जानकारी को उन तक पहुंचाने के लिए कोई कारगर कदम उठाए गए हैं।

ट्रेन में चोरी होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराते वक्त पीड़ित को इस बारे में पुलिस द्वारा जानकारी नहीं दी जाती।

हालांकि जबलपुर जी.आर.पी. का कहना है कि 1 अप्रैल, 2014 के बाद यह आदेश जारी हुआ और 6 माह बाद यानि सितम्बर से अब तक एक भी मामले नहीं आए।

6 माह करना होगा इंतजार चोरी गए सामान को तलाशने के लिए जी.आर.पी. के पास 6 माह का वक्त होगा। इस दरमियान यदि पुलिस पीड़ित का सामान नहीं तलाश पाती तो वह उपभोक्ता फोरम जा सकता है|

इसके लिए एफ.आई.आर. दर्ज कराते समय पुलिस को पीड़ित से उपभोक्ता फोरम फार्म भरवाना होगा।

ओरिजनल कॉपी पीड़ित के पास होगी, और पुलिस कार्बन कॉपी अपने पास रखेगी। एफ.आई.आर. और फार्म ही यात्री का मूल दस्तावेज होगा, जिसके आधार वह केस दर्ज कराएगा।

ये हैं आपके अधिकार यह सुविधा सिर्फ स्लीपर या ए.सी. कोच में रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों के लिए है।

उपभोक्ता फोरम के जानकार एडवोकेट  बताते हैं कि रिजर्वेशन के दौरान यात्री से 2 रुपए सुरक्षा शुल्क लिया जाता है। इधर ट्रेन में स्लीपर कोच यात्री को दिया जाता है, जिसके बाद यह तय होता है कि आपने उसे ट्रेन में सोने का अधिकार दिया है और इस दौरान जो भी घटना होती है, उसका जिम्मेदार रेलवे ही होगा। ट्रेन के स्लीपर या एसी कोच में यात्रा करते समय यात्री का सामान चोरी होता है तो शिकायत दर्ज करते वक्त उससे उपभोक्ता फोरम का फार्म भरवाया जाता है। यदि 6 माह तक पुलिस उसका सामान नहीं तलाश पाती तो वह फार्म की कॉपी ले जाकर उपभोक्ता फोरम में मामला दर्ज कर सकता है, जहां पर रेलवे को पीड़ित का हर्जाना देना होगा।

यह पोस्ट जनहित में काफी लाभप्रद लगी। इसलिए मैं भी पोस्ट कर रहा हूँ।

अगर आप भी ऐसी ही सोच रखते हैं, तो इसे पढ़ कर सिर्फ अपने तक सीमित मत रखिए, बल्कि इसे आगे बढ़ाइए ... और जनसेवा में अपना भी  योगदान दीजिए।

धन्यवाद।