Monday, 20 March 2017

अंग्रेजी वर्ण हमें सिखाते हैं..

एक बुजुर्ग आदमी के सिर पर 8 बाल थे

वो नाई की दुकान गया

नाई ने गुस्से से पूछा
                          गिनू की काटू?

बूढ़े ने हँस कर कहा -
                             रंग दो!!

जीवन आनंद के लिए है चाहे जो हो बस मुस्कुराते रहो !!

यदि आप चिंतित हो

तो खुद को थोड़ा आराम दो,

कुछ

आइसक्रीम
चाकलेट
केक  लो

क्यों ??

क्योंकि

STRESSED (चिंता)  का उल्टा होता है
DESSERTS!!!  (मीठा)

अंग्रेजी वर्ण हमें सिखाते हैं...

A B C

Avoid Boring Company
मायूस संगत से दूरी

D E F

Don't Entertain Fools
मूर्खों पर समय व्यर्थ मत करो

G H I

Go For High Ideas
उँचे विचार रखो

J K L M

Just Keep a friend like Me..
मेरे जैसा मित्र रखो

N O P

Never Overlook the Poor n Suffering
गरीब व पीडित को कभी अनदेखा मत करो

Q R S

Quit Reacting to Silly tales..
मूर्खों को प्रतिक्रिया मत दो

T U V

Tune Urself for ur Victory
खुद की जीत सुनिश्चित करो

W X Y Z

We Xpect You to Zoom ahead in life
हम आपसे जीवन मे आगे देखने की आशा करते हैं

यदि आपने चाँद को देखा तो आपने ईश्वर की सुन्दरता देखी...
यदि आपने सूर्य को देखा तो आपने ईश्वर का बल देखा

और

यदि आपने आइना देखा तो आपने ईश्वर की सबसे सुंदर रचना देखी।

इसलिए स्वयं पर विश्वास रखो

जीवन में हमारा उद्देश्य होना चाहिए
9 8 7 6 5 4 3 2 1 0

9 - गिलास पानी
8- घंटे नींद
7- यात्रायें परिवार के साथ
6- अंकों की आय
5- दिन हफ्ते में काम
4- चका वाहन
3- बेडरूम वाला फ्लेट
2- अच्छे बच्चे
1- दिलबर
0- चिंता..!!!

No comments:

Post a Comment