Monday, 21 November 2016

नयी मुद्रा और आम आदमी

नयी मुद्रा और आम आदमी

अक्सर कहा जा रहा है कि मुद्रा के बदलने के निर्णय से आम आदमी ज्यादा प्रभावित हो रहा है , कुछ ऐसा होंना था कि आम आदमी को प्रभावित किये बिना ये Move होता ।

किन्तु आम आदमी ही System का वह हिस्सा है जिसके ज़रिये Black Money पैदा होती है ।

1 . आम आदमी रिटेल की दुकानों से सस्ता व बिना बिल का ग्रासरी का सामान लेता है ।
2. आम आदमी अपना HRA क्लेम लेने के लिए झूठे किराए के एग्रीमेंट बनाता है ।
3. आम आदमी सरकारी तंत्र में काम जल्द व सुविधजनक तरीके से हो इस हेतु रिश्वत पेश करता है ।
4. आम आदमी चुनाव के दौरान दोनों  पार्टी के प्रत्याशियों से वोट डालने के लिए 500/ 1000 के नोट लेता है ।
5. आम आदमी अपनी अवैध दुकानों के संचालन के लिए पोलिस को मामूल देता है ।
6. आम आदमी पैसा बचाने के लिए बिना बिल के प्रोडक्ट्स खरीदता है जो अंततः Black Money उत्पन्न होने का कारण बनता है ।
7. आम आदमी शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पकड़े जाने पर पोलिस को रिश्वत देना पसंद करता है बजाय कोर्ट में Heavy Penalty जमा करने के ।
8. आम आदमी पैसा बचाने के लिए बाजार भाव से कम में Property खरीदता है और सरकार के करो की सही अदायगी नहीं करता ।
9 . आम आदमी काला धन Donation के रूप में शिक्षण संस्थाओं को देता है यह जानते हुए कि वहां से बिल नहीं मिलता ।
10. आम आदमी यह नहीं समझता कि करप्शन और काले धन को कम या ख़त्म करने पर वह और ज़्यादा privileges पा सकता है ।
11. आम आदमी करप्ट / भ्रष्ट सिस्टम को केवल कोसता रहता है किन्तु इसके सुधार बाबद कदम उठाने से संकोच करता है । वह blame game खेलना पसंद करता है ।
12. आम आदमी कहता है कि राजनीतिज्ञ भ्रष्ट है इसलिए उसका भी भ्रष्टाचार जायज़ है । ऐसा कह कर वह अपने भ्रष्टाचार को भी जायज़ ठहराता है ।
13. आम आदमी यह शिकायत करता है कि  सरकार के इस Bold Step से उसे असुविधा हो रही है ।

तो मैं आपसे पूछना चाहता हूँ कि कैसे आपको और मुझे प्रभावित किये बिना कोई सिस्टम क्लीन कर सकता है क्योंकि आप और मैं ही ईस System का अभिन्न अंग है ।

अतः भारत के आम आदमी को यह सन्देश है कि कृपया भविष्य के फायदे के लिए वर्तमान में थोड़ा कष्ट सह ले और राष्ट्र निर्माण में सहयोग करे ।
जय हिन्द । जय भारत ।।

बैंक में केश भरने के लिए ज़रूरी दिशा निर्देश

Malu Jain & Associates, Surat
*बैंक में केश भरने के लिए ज़रूरी दिशा निर्देश* -
1.आप उतना ही केश जमा कर सकते है जितना  8.11.16 को आपके खातों (बुक्स) में है ।
2. अपने बही खाते 8.11.16 तक पूरे कर लेवे ताकि कोई असुविधा ना हो ।
3.केश आप जितनी बार चाहे जमा कर सकते है लेकिन 30.12.16 तक ही जमा हो सकती है ।
4.सेविंग खातो में पूरे वर्ष भर में आप अधिकतम 10 लाख ही केश भर सकते है ।
5. करंट खातो में पूरे वर्ष भर में आप अधिकतम 50 लाख केश भर सकते है ।
6. अतः एप्रिल 2016 के बाद और 8.11.16 के पहले जितनी केश खातों में भरी गयी है उसे भी ध्यान में लेवे ।
7. अगर आपकी फ़र्म ऑडिट में है और आप किसी एक व्यापारी से पूरे वर्ष में 2 लाख से ऊपर केश लेते है तो आपके पास उसका PAN होना अनिवार्य है तथा ऐसे लेनदेन का वार्षिक रिटर्न 31 मई के पहले भरना होगा ।
8. व्यापारी अगर पुरानी करेन्सी में केश लाकर देता है तो ध्यान रहे की उसकी बुक्स में एंट्री 8.11.16 से पहले हो ।
९. अगर आप भी किसी को पुरानी करेन्सी में भुगतान करते है तो ध्यान रहे की बुक्स में एंट्री 8.11.16 से पहले हो । तथा यह भी कन्फ़र्म कर लेवे की जिसे आप भुगतान कर रहे हो वह भी उसे अपनी बुक्स में 8.11.16से पहले ही दिखाये।
10. मार्केट में तरह तरह की अफ़वाए फैली हुई है उन पर ध्यान ना दे और जल्दबाज़ी में कोई निर्णय ना ले । तथा कोई भी क़दम उठाने से पहले अपने CA से ज़रूर कन्फ़र्म कर लेवे ।
11.प्रधानमंत्री द्वारा गृहिणियो के लिए 2.50 लाख तक की जमा राशि पर किसी तरह की जाँच पड़ताल ना करने का जो आश्वाशन दिया गया है वह उन्ही गृहिणियो के लिए है जो इंकम टैक्स रिटर्न नहीं भरते है । अगर आप रिटर्न फ़ाइल करते है तो आपके बुक्स में जो राशि है वह आप भर सकते है ।
12 *200% पेनल्टी* - चर्चा यह भी है की अगर आप इस वर्ष में बढ़ी हुई इंकम दिखाते है तो आप पर 200% की पेनल्टी लगेगी । हमारी जानकारी के अनुसार 200% की पेनल्टी तभी लगती है जब आपका केस स्क्रूटिनी में हो और आपकी रिटर्न इंकम और आयकर अधिकारी द्वारा आँकी गयी इंकम में अंतर हो । इस केस में भी पेनल्टी सिर्फ़ एक्स्ट्रा टैक्स अमाउंट (जो की आयकर अधिकारी भरने को कहता है) पर लगती है ना की पूरी इंकम पर । इसलिए अगर आप वर्ष 2016-17 में पिछले वर्ष की तुलना में 35 से 40% इंकम बढ़ा कर भी दिखाते हो और उस पर पूरा टैक्स भरते हो तब आपको डरने की ज़रूरत नहीं है ।
13 *तारीख़ 16-11-2016 को CBDT द्वारा बैंक के लिए जारी किया हुआ नोटिफ़िकेशन*
a. तारीख़ 9-11-16 से 30.12.16 के बीच एक दिन में सेविंग अकाउंट में 50000 से अधिक अथवा करंट अकाउंट में 250000 से अधिक राशि जमा होने पर PAN लेना अनिवार्य है ।
b. तारीख़ 9-11-16 से 30-12-16 के पूरे पिरीयड में सेविंग अकाउंट में 250000 से अधिक तथा करंट अकाउंट में 1250000 से अधिक जमा होने पर इन खातों की जानकारी इंकम टैक्स डिपार्टमेंट को देना अनिवार्य है ।
14. अगर आप ऊपर (13 नम्बर पोईंट) से ज़ादा राशि जमा करते है तो आप अपने बुक्स और ज़रूरी पेपर्स अच्छी तरह से मेनटेन करके रखे ताकि आयकर विभाग की नोटिस का सही जवाब दे सके ।

TAX STRUCTURE IN INDIA

✅TAX STRUCTURE IN INDIA
➿➿➿➿➿➿➿

✏ 1) What r u doing ?

Ans. : Business

Tax : PAY PROFESSIONAL TAX!

✏ 2) What r u doing in Business?

Ans. : Selling the Goods.

Tax : PAY SALES TAX!

✏3) From where r u getting Goods?

Ans. : From other Area / State / Abroad.

Tax : PAY CENTRAL SALES TAX, CUSTOM DUTY & OCTROI AND NOW LBT & LPT!

✏ 4) What r u getting in Selling Goods?

Ans. : Profit

Tax : PAY INCOME TAX!

✏ How do you distribute profit ?

Ans. : By way of dividend

Tax : Pay DIVIDEND DISTRIBUTION TAX!

✏ 5) Where r u Manufacturing the Goods?

Ans. : Factory

Tax : PAY EXCISE DUTY!

✏ 6) Do u have Office / Warehouse / Factory?

Ans. : Yes

Tax : PAY MUNICIPAL & FIRE TAX!

✏7) Do you have Staff?

Ans. : Yes

Tax : PAY STAFFS PROFESSIONAL TAX!

✏ 8) Doing Business in Millions?

Ans. : Yes

Tax : PAY TURNOVER TAX!

Ans. : No

Tax : Then pay MINIMUM ALTERNATE TAX (MAT)

✏ 9) R u taking out over 25,000 Cash from Bank?

Ans. : Yes, for Salary

Tax : PAY CASH HANDLING TAX!

✏ 10) Where r u lodging your client?

Ans. : Hotel

Tax : PAY LUXURY TAX!

✏11) R u going Out of Station for Business?

Ans. : Yes

Tax : PAY FRINGE BENEFIT TAX!

✏12) Hav u taken or given any Service/s?

Ans. : Yes

Tax : PAY SERVICE TAX!

✏ 13) How come u got such a Big Amount?

Ans. : Gift on Birthday

Tax : PAY GIFT TAX!

✏ 14) Do u have any Wealth?

Ans. : Yes

Tax : PAY WEALTH TAX!

✏ 15) To reduce tension, for entertainment, where are you going?

Ans. : Cinema or Resort

Tax : PAY ENTERTAINMENT TAX!

✏ 16) Hav u purchased House?

Ans. : Yes

Tax : PAY STAMP DUTY & REGISTRATION FEE!

✏17) How do u Travel ?

Ans: Bus

Tax : PAY SURCHARGE!

✏18) Any Additional Tax?

Ans. : Yes

Tax : PAY EDUCATION CESS, SECONDARY & HIGHER EDUCATION CESS, KRISHI KALYAN CESS & SURCHARGE ON ALL THE CENTRAL GOVT. TAXES !!!

✏ 19) Delayed any time Paying Any Tax?

Ans. : Yes

Tax : PAY INTEREST & PENALTY!

✏20) Do you want growth of India.?

Ans. : Of course, Yes

Tax : Then pay , WATER TAX, ROAD TAX,  SWATCH BHARATH Cess, ETC. ETC.

  ♨ INDIAN  : Can I die now?

Ans. : Wait we are about to launch the FUNERAL TAX!

➖➖➖➖➖➖➖
✅Very correct, I request everybody, please forward this msg in your other groups.✅
➖➖➖➖➖➖➖

Monday, 14 November 2016

Childhood

Childhood is
An enchanting vista
An endless fun
A joyful classroom
An experience
An era of imagination
An artistic journey
An ode to love
A happy moment
Keep a child alive in you and live every moment of life .

गीता दर्शन

हम क्या साथ लाये थे
जो साथ ले जायेंगे।
हमारा क्या था जो खो दिया।
जो आज हमारा है,कल किसी और का था,कल किसी और का होगा।

एक झटके मे मोदी ने गीता दर्शन करा दिऐ

Friday, 11 November 2016

English grammatical Errors and corrections- Rectifications

Do you want that I make breakfast?

“That” सामान्यतः “want” के बाद प्रयॊग नहीं होता। I का प्रयॊग subject में होता है, पर यहाँ object के रूप में इसका प्रयॊग गलत है। इसकी जगह me का प्रयॊग होगा।The correct sentence is: “Do you want me to make breakfast?”

 

I'm thinking to buy a new car.

“To + infinitive” का प्रयॊग “think” के बाद नहीं होता। So the correct sentence would be:“I’m thinking of buying a new car” या “I’m thinking about buying a new car.”

 

They enjoyed the football game despite of the rain.

“Despite” और “in spite of” का अर्थ एक ही है।“despite” के बाद “of” का प्रयॊग नहीं होता। The correct sentence would be “They enjoyed the football game despite the rain” या “They enjoyed the football game in spite of the rain.”

 

My five years old daughter loves to dance.

जब age “is” के बाद आता है तब हम “years old” का प्रयॊग करते हैं जैसे - My daughter is five years old. पर अगर age एक adjective की तरह प्रयॊग हो (comes before the person (or object) as an adjective), तब हम years की जगह year का प्रयॊग करते हैं जैसे - My five-year-old daughter loves to dance.

 

Our house is near to the hospital.

“Near” और “close to” का अर्थ समान है। परन्तु “near” के बाद “to” नहीं आता। The correct sentence is “Our house is near the hospital” या “Our house is close to the hospital.”

Thursday, 10 November 2016

Financial Advise :Income Tax India

Financial Advise :

1. Do not deposit cash more than Rs. 2 lakh at one time & 10 lac cash in a year (1.4.16 to 31.3.17) in saving bank account. To avoid Income tax department Notice.

2. Till 30th December no limit for depositing cash in bank so people may do a mistake.

3. Pan card must for depositing Rs.50000 /- and more.

4. Do not panic and rush to the banks or post office for depositing the old notes.You are monitored.

5. Understand the impact.  When you go to the bank for depositing the same you first check that whether you have cash balance in your books or not.

6. Any unexplained cash deposit attract tax @30%, interest & penalty.

7. Black money can be used to buy Gold, property & other inherent nature assets.

8. People may take entries to convert black into white. Understand it's future impact before doing so.

9. Update yours books of accounts immediately to know cash position.
*Income Tax India*

What can you do at home to combat pollution?

What can you do at home to combat pollution?

1) Start your day with taking steam from an electric steamer. Add 1/4th tsp each of jeera and ajwain and 4 pieces of laung. Then take steam.

2) Add adrak, ilaichi, laung, dal chini, ground black pepper and 2-3 tulsi leaves to a cup of boiling water. Boil for two minutes. Then add 3-4 drops of lemon and half tsp of honey and drink it hot.

3)  Around 12 or 1 have juice of 4 carrots + 1 tomato + 1 amla.

4) Before sleeping boil 1/4th tsp of haldi and 2 pellets of ground black pepper in a cup of milk. Bring it to a boil and have it hot.

5) If you already have congestion you can heat crushed or grated camphor (Kapur) in mustard oil and apply it on the chest while it's still warm.

6) Repeat point no1 before sleeping - steam with ajwain jeera and laung. They act as natural bronchodilators.

These are the things you can do at home to protect yourself from the pollution.

why RBI is issuing ₹2000 Rupees Notes

*why RBI is issuing ₹2000 Rupees Notes *
The Rs 2000 currency is designed keeping in mind to eradicate the black money issues using state of the art indigenous nano technology, every Rs. 2000 currency note is embedded with a *NGC (Nano GPS Chip)*
*How the embeded NGC Technology Works?*
The unique feature of the NGC is it dosent need any power source. It only acts as a signal reflector. When a Satellite sends a signal requesting location the NGC reflects back the signal from the location, giving precise location coordinates, and the serial number of the currency back to the satellite, this way every NGC embedded currency can be easily tracked & located even if it is kept 120 meters below ground level. The NGC cant be tampered with or removed without damaging the currency note
*How will this help eradicate black money menace?*
Since every NGC embeded currency can be tracked. The satellite can identify the exact amount of money stored at a certain location. If a relatively high concentration of currency is found a certain location for a longer period of time at suspicious locations other than banks & other financial institutions. The information will be passed on to the Income Tax Department
#IndiaFightsCorruption

केंद्र सरकार के 500, 1000 के नोट बंद होने के बाद क्या होगा? लगातार उठ रहे 26‍ सवालों के जवाब

केंद्र सरकार के 500, 1000 के नोट बंद होने के बाद क्या होगा?
लगातार उठ रहे 26‍ सवालों के जवाब

-संदीप-

*नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने 500 और 1000 के मौजूदा नोटों का चलन बंद करने का ऐलान कर दिया है। इनकी जगह पर अब 500 और 2000 के नए नोट आएंगे। 500 और 1000 के पुराने नोट आधी रात से अवैध हो जाएंगे। इन्हें बैंकों या डाकघरों में जमा किया जा सकता है। इसके लिए 50 दिनों की समयसीमा तय की गई है।*

*सरकार के इस फैसले को लेकर लोगों के मन में तमाम सवाल उठ रहे होंगे लेकिन आपको घबराने की बिल्कुल जरूरत नही हैं,आपको ऐसे सवालों के जवाब लाये हैं.......*

*1. इस योजना की जरूरत क्यों पड़ी?*

जाली नोटों की खेप में अधि‍कतर बड़े नोट हैं. एक आम आदमी के लिए जाली नोटों की पहचान कर पाना मुश्किल होता है. क्योंकि ये असली नोट की तरह ही दिखते हैं जबकि सिक्योरिटी फीचर भी कॉपी नहीं किए होते हैं. जाली नोटों का इस्तेमाल राष्ट्रविरोधी और गैरकानूनी गतिविधियों में होता है. बड़े नोट आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं और ब्लैक मनी छुपाकर रखने के काम आते हैं. भारत की इकोनॉमी कैश आधारित है, ऐसे में जाली नोटों का चलन एक बड़ी समस्या बना हुआ है. जाली नोटों के चलन और ब्लैक मनी की जमाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए यह योजना शुरू की गई है.

*2. क्या है यह योजना?*

500 और 1000 रुपये के मौजूदा नोटों का चलन बंद कर दिया गया है. इन नोटों का इस्तेमाल किसी बिजनेस ट्रांजैक्शन और/या किसी दुकान पर नहीं हो पाएगा. इन नोटों को रिजर्व बैंक के 19 दफ्तरों में से किसी में या किसी बैंक की शाखा, किसी पोस्ट ऑफिस में नए नोटों से बदला जा सकता है.

*3. नोटों को बदलने पर कीमत क्या मिलेगी ?*

आपको बैंक की शाखाओं या आरबीआई दफ्तरों में इन नोटों की पूरी कीमत मिलेगी.

*4. क्या यह मुझे कैश में मिलेगा?*

नहीं, आपको प्रति व्यक्ति 4000 रुपये तक कैश मिलेगा. चाहे आपके पास कितना भी पैसा क्यों न हो.

*5. जब मैं सारा कैश लेकर आया हूं तो पूरी रकम क्यों नहीं मिल सकती?*

बड़े नोट वापस लिए जाने की योजना में इसकी सुविधा नहीं है.

*6. 4000 रुपये से मेरा काम चल जाएगा. मैं क्या करूं?*

आप अपनी दूसरी जरूरतों के लिए चेक या इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, आईएमपीएस, क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

*7. अगर मेरे पास कोई बैंक खाता नहीं है तो क्या करूं?*

आप जरूरी कागजातों के साथ बैंक की शाखा में संपर्क कर कभी भी खाता खुलवा सकते हैं.

*8. अगर मेरे पास केवल जनधन योजना अकाउंट है तो क्या करूं?*

जनधन अकाउंट खाताधारक निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए पैसे बदलने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

*9. मैं अपने नोट कहां बदल सकता हूं?*

नोट बदलने की सुविधा रिजर्व बैंक के सभी दफ्तरों, बैंकों की शाखाओं या किसी पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध है.

*10. मुझे बैंक जाने की जरूरत है?*

4000 तक का कैश बदलने के लिए आप पहचान पत्र के साथ किसी बैंक की शाखा में जा सकते हैं. 4000 से ज्यादा के एक्सचेंज के लिए जो केवल बैंक खाते में जमा होंगे, आप उस ब्रांच में जा सकते हैं जहां आपका खाता है या उस बैंक की किसी ब्रांच में जा सकते हैं.

अगर आप किसी दूसरे बैंक की ब्रांच में जाना चाहते हैं जहां आपका खाता नहीं है, तो आपको अपने साथ एक वैध पहचान पत्र रखना होगा और आपके अकाउंट में इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के लिए बैंक अकाउंट के डिटेल देने होंगे.

*11. क्या मैं अपने बैंक की किसी शाखा में जा सकता हूं?*

जबाब: हां

*12. सवाल: क्या मैं नोट बदलवाने के लिए किसी भी बैंक में जा सकता हूं?*

जवाब: हां. आप किसी भी बैंक की शाखा में बेहिचक जाकर नोट चेंज करवा सकते हैं.

*13. सवाल: मेरा बैंक में यदि कोई एकाउंट नहीं है तो क्या मैं अपने किसी दोस्त के एकाउंट के जरिए अपने बड़े नोट बदल सकता हूं?*

जवाब: हां. क्यों नहीं।

*14. सवाल: क्या मुझे खुद बैंक जाना चाहिए या अपने किसी प्रतिनिधि को वहां भेजना चाहिए?*

जवाब: अगर आप खुद वहां जाते हैं तो यह बेहतर होगा. यदि आप खुद नहीं जा पाते तो अपने किसी प्रतिनिधि को अथॉरिटी लेटर के साथ वहां भेज सकते हैं. लेकिन उसे अपना कोई आई कार्ड देना न भूलें.

*15. सवाल: क्या मैं एटीएम से पैसे निकाल सकता हूं?*

जवाब: इसमें कुछ वक्त लगेगा. एक बार जब बैंक एटीएम में सौ सौ के नोट डाल देंगे तो आप पैसे आसानी से निकाल सकते हैं 18 नवंबर तक दिन में सिर्फ दो हजार रुपये. हालांकि 19 नवंबर के बाद रुपये निकालने की सीमा चार हजार रुपये तक हो जाएगी.

*16. क्या मैं चेक से कैश निकाल सकता हूं?*

हां, आप कैश निकाल सकते हैं. लेकिन इसकी अधिकतम सीमा 10000 और ओवर ऑल लिमिट 20000 एक हफ्ते में (एटीएम से भी इसी तरह निकाल सकते हैं) ये पहले दो हफ्तों तक है यानी 24 नवंबर 2016 तक लागू है.

*17. क्या मैं एटीएम के माध्यम से वापस लिए नोटों को जमा कर सकता हूं?*

हां, आप बिल्कुल इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. आप आसानी से कैश डिपोजिट मशीन में डाल सकते हैं और निकाल सकते हैं.

*18. क्या मैं (एनईएफटी/आरटीजीएस/आईएमपीएस/इंटरनेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग) आदि का इस्तेमाल कर सकता हूं?*

जी हां आप आसानी से एनईएफटी/आरटीजीएस/आईएमपीएस/इंटरनेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं

*19. कब तक अपने नोट को बदल सकता हूं?*

ये स्कीम 30 दिसंबर 2016 तक है. ओएचडी बैंकनोट आप किसी भी बैंक की ब्रांच, कॉमर्शियल बैंक, रीजनल रूरल बैंक, अरबन कॉपरेटिव बैंक, स्टेट कॉपरेटिव बैंक और आरबीई से 30 दिसंबर 2016 तक बदल सकते हैं.

*20. अगर मैं भारत में नहीं हूं तो इसके लिए क्या कर सकता हूं?*

आप आसानी से अपने नोटों को बदल सकते हैं. इसके लिए अपने किसी भी करीबी को भेज कर अपने नोट बदलवा सकते हैं. लेकिन उसके लिए उन्हें अपने साथ पहचान पत्र साथ लाना होगा. जिससें ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पास पोर्ट, पैन कार्ड सभी मान्य होंगे.

*21. सवाल: मैं एक एनआरआई हूं और एनआरओ होल्डर हूं. अब मेरे पास क्या ऑप्शंस हैं?*

जवाब: आप पांच सौ और हजार के बड़े नोट अपने एनआरओ एकाउंट में जमा करा सकते हैं.

*22. सवाल: मैं एक विदेशी पर्यटक हूं. अब मैं क्याा करूं?*

जवाब: एयरपोर्ट एक्सकचेंज काउंटर में जाकर आप ये बड़े नोट एक्सबचेंज कर सकते हैं.

*23. सवाल: यदि मुझे तुरंत कैश (अस्परताल में बिल चुकाने, दवा खरीदने या ट्रैवलिंग करते वक्तै) की जरूरत है तो मैं क्याो करूं?*

जवाब: आप आज से 72 घंटे तक यानी 11 नवंबर तक बड़े नोट देकर अस्पदताल या दवा की दुकानों में बिल चुका सकते हैं. यहीं नहीं सरकारी बस अड्डे, रेलवे स्टेडशन और एयरपोर्ट में टिकट काउंटर से पांच सौ-हजार के नोट देकर टिकट खरीद सकते हैं.

*24. सवाल: पहचान पत्र क्यार है?*

जवाब: यदि आपके पास आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, NREGA कार्ड, पैन कार्ड, आई कार्ड है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं।

*25. सवाल: मैं इसके बारे में कहां से सारी जानकारी जुटा सकता हूं?*

जवाब: आप www.rbi.org.in पर लॉगइन करे और जाने सम्पूर्ण जानकारी।

*26.सवाल: यदि मुझे कुछ चीजें समझनी हो तो मैं क्या करूं?*

जवाब: आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की इस आईडी publicquery@rbi.org.in में मेल करके या इन हेल्पसलाइन नंबर 022 22602201/022 22602944 में कॉल करके अपनी किसी भी समस्या का समाधान पा सकते है।
साभार