Monday, 21 November 2016

नयी मुद्रा और आम आदमी

नयी मुद्रा और आम आदमी

अक्सर कहा जा रहा है कि मुद्रा के बदलने के निर्णय से आम आदमी ज्यादा प्रभावित हो रहा है , कुछ ऐसा होंना था कि आम आदमी को प्रभावित किये बिना ये Move होता ।

किन्तु आम आदमी ही System का वह हिस्सा है जिसके ज़रिये Black Money पैदा होती है ।

1 . आम आदमी रिटेल की दुकानों से सस्ता व बिना बिल का ग्रासरी का सामान लेता है ।
2. आम आदमी अपना HRA क्लेम लेने के लिए झूठे किराए के एग्रीमेंट बनाता है ।
3. आम आदमी सरकारी तंत्र में काम जल्द व सुविधजनक तरीके से हो इस हेतु रिश्वत पेश करता है ।
4. आम आदमी चुनाव के दौरान दोनों  पार्टी के प्रत्याशियों से वोट डालने के लिए 500/ 1000 के नोट लेता है ।
5. आम आदमी अपनी अवैध दुकानों के संचालन के लिए पोलिस को मामूल देता है ।
6. आम आदमी पैसा बचाने के लिए बिना बिल के प्रोडक्ट्स खरीदता है जो अंततः Black Money उत्पन्न होने का कारण बनता है ।
7. आम आदमी शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पकड़े जाने पर पोलिस को रिश्वत देना पसंद करता है बजाय कोर्ट में Heavy Penalty जमा करने के ।
8. आम आदमी पैसा बचाने के लिए बाजार भाव से कम में Property खरीदता है और सरकार के करो की सही अदायगी नहीं करता ।
9 . आम आदमी काला धन Donation के रूप में शिक्षण संस्थाओं को देता है यह जानते हुए कि वहां से बिल नहीं मिलता ।
10. आम आदमी यह नहीं समझता कि करप्शन और काले धन को कम या ख़त्म करने पर वह और ज़्यादा privileges पा सकता है ।
11. आम आदमी करप्ट / भ्रष्ट सिस्टम को केवल कोसता रहता है किन्तु इसके सुधार बाबद कदम उठाने से संकोच करता है । वह blame game खेलना पसंद करता है ।
12. आम आदमी कहता है कि राजनीतिज्ञ भ्रष्ट है इसलिए उसका भी भ्रष्टाचार जायज़ है । ऐसा कह कर वह अपने भ्रष्टाचार को भी जायज़ ठहराता है ।
13. आम आदमी यह शिकायत करता है कि  सरकार के इस Bold Step से उसे असुविधा हो रही है ।

तो मैं आपसे पूछना चाहता हूँ कि कैसे आपको और मुझे प्रभावित किये बिना कोई सिस्टम क्लीन कर सकता है क्योंकि आप और मैं ही ईस System का अभिन्न अंग है ।

अतः भारत के आम आदमी को यह सन्देश है कि कृपया भविष्य के फायदे के लिए वर्तमान में थोड़ा कष्ट सह ले और राष्ट्र निर्माण में सहयोग करे ।
जय हिन्द । जय भारत ।।

No comments:

Post a Comment