नयी मुद्रा और आम आदमी
अक्सर कहा जा रहा है कि मुद्रा के बदलने के निर्णय से आम आदमी ज्यादा प्रभावित हो रहा है , कुछ ऐसा होंना था कि आम आदमी को प्रभावित किये बिना ये Move होता ।
किन्तु आम आदमी ही System का वह हिस्सा है जिसके ज़रिये Black Money पैदा होती है ।
1 . आम आदमी रिटेल की दुकानों से सस्ता व बिना बिल का ग्रासरी का सामान लेता है ।
2. आम आदमी अपना HRA क्लेम लेने के लिए झूठे किराए के एग्रीमेंट बनाता है ।
3. आम आदमी सरकारी तंत्र में काम जल्द व सुविधजनक तरीके से हो इस हेतु रिश्वत पेश करता है ।
4. आम आदमी चुनाव के दौरान दोनों पार्टी के प्रत्याशियों से वोट डालने के लिए 500/ 1000 के नोट लेता है ।
5. आम आदमी अपनी अवैध दुकानों के संचालन के लिए पोलिस को मामूल देता है ।
6. आम आदमी पैसा बचाने के लिए बिना बिल के प्रोडक्ट्स खरीदता है जो अंततः Black Money उत्पन्न होने का कारण बनता है ।
7. आम आदमी शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पकड़े जाने पर पोलिस को रिश्वत देना पसंद करता है बजाय कोर्ट में Heavy Penalty जमा करने के ।
8. आम आदमी पैसा बचाने के लिए बाजार भाव से कम में Property खरीदता है और सरकार के करो की सही अदायगी नहीं करता ।
9 . आम आदमी काला धन Donation के रूप में शिक्षण संस्थाओं को देता है यह जानते हुए कि वहां से बिल नहीं मिलता ।
10. आम आदमी यह नहीं समझता कि करप्शन और काले धन को कम या ख़त्म करने पर वह और ज़्यादा privileges पा सकता है ।
11. आम आदमी करप्ट / भ्रष्ट सिस्टम को केवल कोसता रहता है किन्तु इसके सुधार बाबद कदम उठाने से संकोच करता है । वह blame game खेलना पसंद करता है ।
12. आम आदमी कहता है कि राजनीतिज्ञ भ्रष्ट है इसलिए उसका भी भ्रष्टाचार जायज़ है । ऐसा कह कर वह अपने भ्रष्टाचार को भी जायज़ ठहराता है ।
13. आम आदमी यह शिकायत करता है कि सरकार के इस Bold Step से उसे असुविधा हो रही है ।
तो मैं आपसे पूछना चाहता हूँ कि कैसे आपको और मुझे प्रभावित किये बिना कोई सिस्टम क्लीन कर सकता है क्योंकि आप और मैं ही ईस System का अभिन्न अंग है ।
अतः भारत के आम आदमी को यह सन्देश है कि कृपया भविष्य के फायदे के लिए वर्तमान में थोड़ा कष्ट सह ले और राष्ट्र निर्माण में सहयोग करे ।
जय हिन्द । जय भारत ।।
No comments:
Post a Comment