Wednesday 23 November 2016

Goebbels' Truth

मज़ाक़ नहीं है seriously पढ़ें!!

आपको शायद याद होगा कि हिटलर के सूचना मंत्री *गोएबल्स* ने कहा था कि यदि एक सरासर झूठ को भी यदि आप हज़ार बार आप दोहरायें तो जनता उसे सच मान लेती है। इससे एक मुहावरा बन गया - *Goebbels' Truth* याने कि पूरा झूठ।

अभी भारत में *खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे* की तर्ज पर विपक्षी दल इसी तरह से सफेद झूठ को फैला रहे हैं।

*एक इसी प्रकार के एक मेसेज की विवेचना करते हैं:*

लांछन: आपको शायद याद तो नहीं होगा कि रिलायंस ने *बैंकिंग लाइसेन्स* माँगा था जो *रघुराम राजन* ने नहीं मिलने दिया!

*सच: भारत के कई व्यापारी घरानों ने बैंकिंग लाइसेंस मांगे थे और किसी को नही दिये गये थे।*

लांछन: अतः (रघुराम को हटाकर)  *अम्बानी के दामाद उर्जित पटेल* को बैंकों का बैंक पूरा रिज़र्व बैंक ही पकड़ा दिया!

*सच: उर्जित पटेल शादीशुदा है ही नही।*

*मुकेश/ अनिल अंबानी की दो बहने हैं। नीना कोठारी के पतिे उद्योगपति भद्रश्याम का पिछले वर्ष कैंसर से देहांत हुआ है। दूसरी बहन दीप्ति सालगांवकर गोआ में अपने परिवार के साथ रहती है।*

लांछन: लगभग (इसी बदलाव के वक़्त)  *Jio लॉंच हुआ है* और फ़्री इंटर्नेट के चक्कर में लोगों ने *करोड़ों आधार कार्ड* ::~ *रिलायंस को दे दिए!* अब इतने *सारे ID* हो चुके हैं की *प्रति ID* प्रतिदिन *चार हज़ार*के हिसाब से *लाखों करोड़ पुराने नोट* बदले जा सकते हैं!
अतः पुराने नोट बंद कर दिए !!
३० डिसेम्बर को नए नोट बदलना बंद हो जाएँगे !!
और Jio बंद होगा ३१ !!!
अक़्ल लगाओ भाई

*सच: यह गणित किसी मंद बुद्धि व्यक्ति ने बनाई है। इस बात के बारे में और बात करना समय व्यर्थ करना है।*

लांछन: नए नोटों की छपाई 6 माह से गोपनीय रूप से चल रही थी
: मोदी जी का ताज़ा बयान
..साहब की दूरदृष्टि की इंतेहा तो देखो...
पिछले ६ महीने से बहस चल रही थी की rbi का governer कौन बनेगा और 16 सितंबर से RBI के गवर्नर बने उर्जित पटेल । लेकिन उन्होंने 6 महीने पहले ही ( governer बने बिना ही ) नोट साईन करना शुरू कर दिया था.
मोदी जी कह रहें हैं नए नोट छः महीने से छापे जा रहे हैं.
सभी नोटों में उर्जित पटेल (जो 4 Sept से RBI के गवर्नर हैं) के साइन हैं।
इन सबसे यह पता चलता हैं की ऊर्जित पटेल को गवर्नर बनने से पहले ही उसके हस्ताक्षर से नोट छप रहे थे |

*सच: यह तो कम अक्ली की इंतहा है। मोदी जी ने कहा - 6 महीने से तैयारी चल रही थी। - नोट छापने की क्रिया में छपाई तो अंतिम सोपान है। असल समय तो विदेशी पेपर मिल से स्पेशल कागज़ बनाने में लगता है, फिर डिजाइन फाइनल और अंत में ब्लॉक और उस पर हस्ताक्षर।*
*लगता है कि इस तरह के मेसेज बनाने वाले या तो मूर्ख हैं, या बाकी लोगों को मूर्ख समझते हैं।*

*सच तो यह है कि उर्जित पटेल को RBI का Deputy Governor बनाया Congress government ने। इसके बरसों पहले जब उर्जित IMF की ओर से भारत में थे, तो उस समय के Finance Minister मनमोहन सिंह और बाद में चिदम्बरम ने भारत सरकार में आने को कहा था। इस बीच उर्जित ने कई निजी संस्थाओं में काम किया जिनमें रिलायंस भी एक थी।*

*भारतीय इतिहास के सबसे बडे घोटाले कांग्रेस के समय ही हुये हैं, इसलिये इन्हें हर बात में घोटाले ही दिखाई देते हैं।*

No comments:

Post a Comment