Monday 21 November 2016

बैंक में केश भरने के लिए ज़रूरी दिशा निर्देश

Malu Jain & Associates, Surat
*बैंक में केश भरने के लिए ज़रूरी दिशा निर्देश* -
1.आप उतना ही केश जमा कर सकते है जितना  8.11.16 को आपके खातों (बुक्स) में है ।
2. अपने बही खाते 8.11.16 तक पूरे कर लेवे ताकि कोई असुविधा ना हो ।
3.केश आप जितनी बार चाहे जमा कर सकते है लेकिन 30.12.16 तक ही जमा हो सकती है ।
4.सेविंग खातो में पूरे वर्ष भर में आप अधिकतम 10 लाख ही केश भर सकते है ।
5. करंट खातो में पूरे वर्ष भर में आप अधिकतम 50 लाख केश भर सकते है ।
6. अतः एप्रिल 2016 के बाद और 8.11.16 के पहले जितनी केश खातों में भरी गयी है उसे भी ध्यान में लेवे ।
7. अगर आपकी फ़र्म ऑडिट में है और आप किसी एक व्यापारी से पूरे वर्ष में 2 लाख से ऊपर केश लेते है तो आपके पास उसका PAN होना अनिवार्य है तथा ऐसे लेनदेन का वार्षिक रिटर्न 31 मई के पहले भरना होगा ।
8. व्यापारी अगर पुरानी करेन्सी में केश लाकर देता है तो ध्यान रहे की उसकी बुक्स में एंट्री 8.11.16 से पहले हो ।
९. अगर आप भी किसी को पुरानी करेन्सी में भुगतान करते है तो ध्यान रहे की बुक्स में एंट्री 8.11.16 से पहले हो । तथा यह भी कन्फ़र्म कर लेवे की जिसे आप भुगतान कर रहे हो वह भी उसे अपनी बुक्स में 8.11.16से पहले ही दिखाये।
10. मार्केट में तरह तरह की अफ़वाए फैली हुई है उन पर ध्यान ना दे और जल्दबाज़ी में कोई निर्णय ना ले । तथा कोई भी क़दम उठाने से पहले अपने CA से ज़रूर कन्फ़र्म कर लेवे ।
11.प्रधानमंत्री द्वारा गृहिणियो के लिए 2.50 लाख तक की जमा राशि पर किसी तरह की जाँच पड़ताल ना करने का जो आश्वाशन दिया गया है वह उन्ही गृहिणियो के लिए है जो इंकम टैक्स रिटर्न नहीं भरते है । अगर आप रिटर्न फ़ाइल करते है तो आपके बुक्स में जो राशि है वह आप भर सकते है ।
12 *200% पेनल्टी* - चर्चा यह भी है की अगर आप इस वर्ष में बढ़ी हुई इंकम दिखाते है तो आप पर 200% की पेनल्टी लगेगी । हमारी जानकारी के अनुसार 200% की पेनल्टी तभी लगती है जब आपका केस स्क्रूटिनी में हो और आपकी रिटर्न इंकम और आयकर अधिकारी द्वारा आँकी गयी इंकम में अंतर हो । इस केस में भी पेनल्टी सिर्फ़ एक्स्ट्रा टैक्स अमाउंट (जो की आयकर अधिकारी भरने को कहता है) पर लगती है ना की पूरी इंकम पर । इसलिए अगर आप वर्ष 2016-17 में पिछले वर्ष की तुलना में 35 से 40% इंकम बढ़ा कर भी दिखाते हो और उस पर पूरा टैक्स भरते हो तब आपको डरने की ज़रूरत नहीं है ।
13 *तारीख़ 16-11-2016 को CBDT द्वारा बैंक के लिए जारी किया हुआ नोटिफ़िकेशन*
a. तारीख़ 9-11-16 से 30.12.16 के बीच एक दिन में सेविंग अकाउंट में 50000 से अधिक अथवा करंट अकाउंट में 250000 से अधिक राशि जमा होने पर PAN लेना अनिवार्य है ।
b. तारीख़ 9-11-16 से 30-12-16 के पूरे पिरीयड में सेविंग अकाउंट में 250000 से अधिक तथा करंट अकाउंट में 1250000 से अधिक जमा होने पर इन खातों की जानकारी इंकम टैक्स डिपार्टमेंट को देना अनिवार्य है ।
14. अगर आप ऊपर (13 नम्बर पोईंट) से ज़ादा राशि जमा करते है तो आप अपने बुक्स और ज़रूरी पेपर्स अच्छी तरह से मेनटेन करके रखे ताकि आयकर विभाग की नोटिस का सही जवाब दे सके ।

No comments:

Post a Comment