Monday, 19 December 2016

स्त्रीलिंग, पुल्लिंग

*स्त्रीलिंग, पुल्लिंग*

काका से कहने लगे ठाकुर ठर्रा सिंग,
दाढ़ी स्त्रीलिंग है, ब्लाउज़ है पुल्लिंग।

ब्लाउज़ है पुल्लिंग, भयंकर गलती की है,
मर्दों के सिर पर टोपी पगड़ी रख दी है।

कह काका कवि पुरूष वर्ग की किस्मत खोटी,
मिसरानी का जूड़ा, मिसरा जी की चोटी।

दुल्हन का सिन्दूर से शोभित हुआ ललाट,
दूल्हा जी के तिलक को रोली हुई अलॉट।

रोली हुई अलॉट, टॉप्स, लॉकेट, दस्ताने,
छल्ला, बिछुआ, हार, नाम सब हैं मर्दाने।

पढ़ी लिखी या अपढ़ देवियाँ पहने बाला,
स्त्रीलिंग जंजीर गले लटकाते लाला।

लाली जी के सामने लाला पकड़ें कान,
उनका घर पुल्लिंग है, स्त्रीलिंग दुकान।

स्त्रीलिंग दुकान, नाम सब किसने छाँटे,
काजल, पाउडर, हैं पुल्लिंग नाक के काँटे।

कह काका कवि धन्य विधाता भेद न जाना,
मूँछ मर्दों को मिली, किन्तु है नाम जनाना।

ऐसी-ऐसी सैंकड़ों अपने पास मिसाल,
काका जी का मायका, काका की ससुराल।

काका की ससुराल, बचाओ कृष्णमुरारी,
उनका बेलन देख कांपती छड़ी हमारी।

कैसे जीत सकेंगे उनसे करके झगड़ा,
अपनी चिमटी से उनका चिमटा है तगड़ा।

मंत्री, संतरी, विधायक सभी शब्द पुल्लिंग,
तो भारत सरकार फिर क्यों है स्त्रीलिंग?

क्यों है स्त्रीलिंग, समझ में बात ना आती,
नब्बे प्रतिशत मर्द, किन्तु संसद कहलाती।

काका बस में चढ़े हो गए नर से नारी,
कंडक्टर ने कहा आ गयी एक सवारी।

Retrospection

In Social Media lots of jokes and messages about *failure of Govt Policy* are being shared. One point which is missing from them is *"retrospection"* by the society.

There may be some flaws in policy and implementation, but what is painful is, *"WE THE PEOPLE OF INDIA", are determined to make it a failure.* Here we simply means "we Indians as a society". Who so ever has got an opportunity to cheat the nation, has cheated using his full potential.

Whether he is a banker, or cooperative society, or man allowing his account to be used, or a businessman giving entry if cash in hand is there and so on. It appears that everyone is determined to make the scheme failure and blame the government. *Its not the defeat of the government but of India by its own citizens.* 

Its sad and shameful actually. We talk big, compare our country with other nations like Japan, America ......but we never try to understand how nationalist citizens of that country are. How much they have contributed to make their nation great. 

A famous quote of JFK *"Don't ask what nation has done for you; but ask yourself "what you have done for the nation"*.

Here in India everyone is expert giving his expert opinion on any subject without knowing even the basics of the same and full of depressing thoughts.

At every nukad, tea stall, ..... sitting in lavish drawing rooms हम देश की सारी कमियां गिनवा देंगे and at the end will say, " कुच्छ नहीं हो सकता जी इस देश का, सब साले चोर हैं। and if we  just ask ourselves what is our contribution to make this nation better. Then ...mum....

A humble request to all of us *let's come out of our drawing rooms discussions and  start contributing in whatever way at what ever levels be it family, society, mohalla, Town, city .....to make the nation better*.

But if ....

*"OUR SOUL HAS GIVEN UP,  then Sorry;*
*BODY CANNOT WIN THE BATTLE*.

Jai Hind 

Sunday, 18 December 2016

आज मैं माँ हूँ

अक्सर माँ डिब्बे में भरती रहती थी
कंभी मठरियां , मैदे के नमकीन
तले हुए काजू ..और कंभी मूंगफली
तो कभी कंभी बेसन के लड्डू
आहा ..कंभी खट्टे मीठे लेमनचूस

थोड़ी थोड़ी कटोरियों में
जब सारे भाई बहनों को
एक सा मिलता
न कम न ज्यादा
तो अक्सर यही ख्याल आता
माँ ..ना सब नाप कर देती हैं
काश मेरी कटोरी में थोड़ा ज्यादा आता
फिर सवाल कुलबुलाता
माँ होना कितना अच्छा है ना
ऊँचा कद लंबे हाथ
ना किसी से पूछना ना किसी से माँगना
रसोई की अलमारी खोलना कितना है आसान
जब मर्जी खोलो और खा लो

लेकिन रह रह सवाल कौंधता
पर माँ को तो कभी खाते नहीं देखा
ओह शायद
तब खाती होगी जब हम स्कूल चले जाते होगे
या फिर रात में हमारे सोने के बाद
पर ये भी लगता ये डिब्बे तो वैसे ही रहते
कंभी कम नही होते
छुप छुप कर भी देखा
माँ ने डिब्बे जमाये करीने से
बिन खाये मठरी नमकीन या लडडू
ओह्ह
अब समझी शायद माँ को ये सब है नही पसन्द
एक दिन माँ को पूछा माँ तुम्हें लड्डू नही पसन्द
माँ हँसी और बोली
बहुत है पसन्द और खट्टी मीठी लेमनचूस भी
अब माँ बनी पहेली
अब जो सवाल मन मन में था पूछा मैंने
माँ तुमको जब है सब पसन्द
तो क्यों नही खाती
क्या डरती हो पापा से
माँ हँसी पगली
मैं भी खूब खाती थी जब मै बेटी थी
अब माँ हूँ जब तुम खाते हो तब मेरा पेट भरता है
अच्छा छोडो जाओ खेलो
जब तुम बड़ी हो जाओगी सब समझ जाओगी

आज इतने अरसे बाद
बच्चे  की पसन्द की चीजें भर रही हूँ
सुन्दर खूबसूरत डिब्बों में
मन हीं मन बचपन याद कर रही
सच कहा था माँ ने
माँ बनकर हीं जानोगी
माँ का धैर्य माँ का प्यार माँ का संयम
सच है माँ की भूख बच्चे संग जुड़ी है
आज मैं माँ हूँ

The ...E... life !!!!

*The ...E... life !!!!!*

*In this world of E-mails, E-ticket, E-paper, E-recharge, E-transfer and the latest E-Governance...*

*Never Forget "E-shwar ( God )"*

*who makes e-verything e-asy for e-veryone e-veryday.*

*"E" is the most Eminent letter of the English alphabet.*

*Men or Women don't exist without "E".*

*House or Home can't be made without "E".*

*Bread or Butter can't be found without "E".*

*"E" is the beginning of "existence" and the end of "trouble."*

*It's not at all in 'war'but twice in 'peace'*

*It's once in 'hell' but twice in 'heaven'.*

*E"represented in 'Emotions'*
*Hence*  *all emotional relations like Father,Mother,Brother, Sister,wife & friends have 'e' in them.*

*E" also represents 'Effort' & 'Energy'*
*Hence to be 'Better' from good both "e" 's are added.*

*Without "e", we would have no love, life, wife, friends or hope*

*& 'see', 'hear', 'smell', or 'taste' as 'eye' 'ear', 'nose' & 'tongue' are incomplete without "e".*

*Hence GO with "E" but without E-GO.*

friendship

"Two years and 10 months ago in-front of his eyes his girlfriend was brutally raped by six bastards in a running bus of Delhi.

He fought till the time he was beaten blue with an iron rod.

They broke his leg, robbed him, snatched his mobile & left him almost naked..

He fought till the time he could. Then on that chilling cold night he was thrown from the running bus along with his girl friend.

They were naked, drained, exhausted & both were bleeding for different reasons.

He tried to stop passing cars & kept on begging for a piece of shawl to wrap his naked girl friend & finally he got it after 40 minutes.

Then he took her to the hospital, admitted her, called the police,called her parents & did every possible co-operation that a true friend should do in the hour of need.

He could have fled from the bus - he did not. 

He could have left her on the road - he did not. 

He could have claimed fame & money ( as the father of Nirbhaya who took Rs 25 lakhs from UP CM, a job for his son & many more from many people in his daughter's name ) - but he did not. 

He could have claimed his treatment money from Govt - he did not. 

He could have become the most frequently seen face in the electronic media in exchange of money - he did not.

If this is not friendship then what is friendship??

When the entire country roared for the girl no one thought what this boy had gone through that night.

He is not a film star or a cricketer.

He is Awindra Pratap Pandey, a boy from Gorakshapur in UP, the boy who loved his girl from the core of his heart.

When this boy is there somewhere in anonymity, why we Indians should celebrate Friendship Day on 3rd August to copy the Americans??

We should celebrate Friendship Day in India  on 16th December to salute the spirit of Awindra who proved what friendship means.

Let 16th December be the official Friendship Day in India.

Am I talking sense??

Saturday, 17 December 2016

बिना इंटरनेट अब घर बैठे पता कीजिए आपके अकाउंट में है कितना पैसा

बिना इंटरनेट अब घर बैठे पता कीजिए आपके अकाउंट में है कितना पैसा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: * 99* 41#
पंजाब नेशनल बैंक: * 99* 42#
एचडीएफसी बैंक: * 99* 43#
आईसीआईसीआई बैंक: * 99* 44#
एक्सिस बैंक: * 99* 45#
कैनरा बैंक: * 99* 46#
बैंक ऑफ इंडिया: * 99* 47#
बैंक ऑफ बड़ौदा: * 99* 48#
आईडीबीआई बैंक: * 99* 49#
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: * 99* 50#
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: * 99* 51#
इंडियन ओवरसीज बैंक: * 99* 52#
ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स: * 99* 53#
इलाहाबाद बैंक: * 99* 54#
सिंडीकेट बैंक: * 99* 55#
यूको बैंक: * 99* 56#
कोर्पोरेशन बैंक: * 99* 57#
इंडियन बैंक: * 99* 58#
आंध्रा बैंक: * 99* 59#
स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद: * 99* 60#
बैंक ऑफ महाराष्ट्र: * 99* 61#
स्टेट बैंक ऑफ पटियाला: * 99* 62#
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: * 99* 63#
विजया बैंक: * 99* 64#
देना बैंक: * 99* 65#
यस बैंक: * 99* 66#
स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर: * 99* 67#
कोटर महिंद्रा बैंक: * 99* 68#
इंडसइंड बैंक: * 99* 69#

पर्याप्त

*किसी का दिल दुखाने वाली बात न कहें , वक्त बीत जाता है, बातें याद रहती हैं 

*लंबी जबान और लंबा धागा हमेशा उलझ जाता हैं

*बुरे विचार उस हृदय में प्रवेश नहीं कर सकते जिसके द्वार पर ईश्वरीय- विचार के पहरेदार खड़े हों

दुनियां आपके '  उदाहरण ' से बदलेगी आपकी ' राय ' से नहीं।

*इंसान की सबसे बड़ी सम्पत्ति उसका मनोबल है ।

*सफलता का चिराग परिश्रम से जलता है ।

*ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे तो लोग उस पर विश्वास न करें ।

*कमजोर तब रूकते हैं जब वे थक जाते हैं और विजेता तब रूकते हैं जब
वे जीत जाते हैं

*अहंकार से जिस व्यक्ति का मन मैला है, करोड़ो की भीड़ में भी वो सदा अकेले रहते है ।

*हमारी समस्या का समाधान किसी के पास नहीं है, सिवाय हमारे

*काम में ईश्वर का साथ मांगो लेकिन ईश्वर ये काम कर दे, ऐसा मत मांगो ।

*जिस हाथ से अच्छा कार्य हो , वह हाथ तीर्थ है 

*अच्छा दिल संबंधों को जीत सकता है पर अच्छा स्वभाव उसे आजीवन निभा सकता है ।

*अगर मैं सुखी होना चाहता हूं तो कोई मुझे दुखी नहीं कर सकता ।

*गलतियां क्षमा की जा सकती हैं अगर आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो ।

*ईमानदारी बरगद के पेड़ के समान है जो देर से बढ़ती है किन्तु चिरस्थायी रहती है 

*यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने में सफल होता हैं तो यकीनन आप उसकी हाथ की कठपुतली हैं

*जिसके पास उम्मीद हैं वह लाख बार हार के भी नहीं हारता

*कुछ देने के लिए दिल बड़ा होना चाहिए, हैसियत नहीं

*घर बड़ा हो या छोटा , अगर मिठास न हो तो इंसान तो क्या , चीटिंयां भी नहीं आती

*इस जन्म का पैसा अगले जन्म में काम नहीं आता लेकिन पुण्य जन्मों -जन्म तक काम आता है

*जो ' प्राप्त ' हैं वो ही ' पर्याप्त ' हैं इन दो शब्दों में सुख

ऐसे हैक हो सकता है आपका बैंक एकाउण्ट

'((((((((((((( सावधान )))))))))))

ऐसे हैक हो सकता है आपका बैंक एकाउण्ट-

1= Hacker Facebook से आपका नाम और जन्म तारीख प्राप्त कर लेता है।

2 = इस जानकारी को इनकम टैक्स विभाग की साइट पर जाकर update करता हैं और वहां से pancard व मोबाईल नम्बर प्राप्त कर लेता हैं.

3 = उसके बाद duplicate pancard बनवा लेता है।

4 = फिर police ठाने में mobile चोरी हो जानेकी सूचना देता है ।

5= duplicate pancard लेजाकर mobile company से आपके number का simcard निकलवा लेता हैं.

6 = internet banking के माध्यम से आपके बैंक account में छेडछाड करता हैं.

7 = बैंक की साइट पर जाकर forgot my password इस option पर जाता हैं.

8 =आगे के options आसानी से पार करते हुए simcard पर Internet banking का pin प्राप्त कर लेता है ।

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें व अपने सभी मित्रों को इसकी जानकारी दें।

धन्यवाद,,,,,

देवेंदर कुमार
इन्कम टैक्स इंस्पेक्टर
जयपुर, राजस्थान

scientist husband..

Wife calls her scientist husband...

"Honey.. Its Saturday night ......ur late..."

"Im busy with my team in an experiment"

"Whats that?"

"We've just added a derivative of C2H5OH (whiskey) with ambiant temperature H2O(water) and aqueous CO2(soda). To cool this mixture added some super low temperature, solidified H2O(ice), now while waiting for some protein(chicken tikka), we are fumigating (smoking)the lab with vapours of nicotine(...
It's 4 or 5 round experiment.. So I will be late."

"Oh dear.. I won't disturb you. Take ur time.."

जब   मैंने  "दारू" पी पहली  बार 

जब   मैंने  "दारू"
पहली  बार  पी थी,

में  खुद  अपनी  नज़र
में  गिर  गया  था.......

और  मैंने   दारू   छोड़ने    का
फैसला   कर  लिया ?

लेकिन  तब  मैंने,
इन  तमाम  लोगों  के  बारे  में सोचा..... .

किसान-जो अँगूर  उगाते  है।

वो "दारू"   फेक्टरी   के  मजदूर,

वो  कांच  की  बोतल   की  फेक्टरी में  काम  करने  वाले  मजदूर,

वो "बार" में  नाचने  वाली  गरीब
बार डांसर,

वो "बार"में  काम  करने  वाले वेटर,

वो "कबाड़ी" जो  बोतल  इकट्ठा  कर अपना अपनी  रोजी रोटी कमाते है,

इन सबको  लादकर  चलने वाले गरीब ट्रक ड्राइवर ,

और उनके  बीबी बच्चों के बारे में सोचा  तो मेरी आंख भर आयी,

और बस......
उसी पल फैसला  किया  की  अबसे,

में  रोज  पियूँगा........

क्योंकि .........

"अपने  लिये तो सब जीते  है,
हम तो  गरीबों के लिये पीते है"

प्लीज़  सेन्ड टू आल फ्रेंड

लेट देम आलसो ज्वाइन  अस.....

जीयो   और  जीने  दो,

पीयो   और  पीने  दो............