Saturday, 22 July 2017

पेड़ो के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी

*पेड़ो के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी।*
.
♡. पेड़ धरती पर सबसे पुरानें living organism हैं, और ये कभी भी ज्यादा उम्र की वजह से नही मरते.
.
♡. हर साल *5 अऱब पेड़* लगाए जा रहे है लेकिन हर साल *10 अऱब पेड़ काटे* भी जा रहे हैं.
.
♡. एक पेड़  दिन में इतनी ऑक्सीजन देता है कि 4 आदमी जिंदा रह सकें.
.
♡.देशों की बात करें, तो *दुनिया में सबसे ज्यादा पेड़ रूस* में है उसके बाद *कनाडा* में उसके बाद *ब्राज़ील* में फिर *अमेरिका* में और उसके बाद *भारत में केवल 35 अऱब पेड़ बचे हैं.*
.
♡.दुनिया की बात करें, तो 1 इंसान के लिए 422 पेड़ बचे है. लेकिन अगर *भारत की बात करें, तो 1 हिंदुस्तानी के लिए सिर्फ 28 पेड़ बचे हैं.*
.
♡. पेड़ो की कतार *धूल-मिट्टी के स्तर को 75%* तक कम कर देती है. और *50% तक शोर* को कम करती हैं.
.
♡. एक पेड़ इतनी ठंड पैदा करता है जितनी *1 A.C 10 कमरों में 20 घंटो तक चलने पर करता है.* जो इलाका *पेड़ो से घिरा* होता है वह दूसरे इलाकों की तुलना में *9 डिग्री ठंडा* रहता हैं.
.
♡. पेड़ अपनी *10% खुराक मिट्टी* से और *90% खुराक हवा* से लेते है. एक पेड़ में *एक साल में 2,000 लीटर पानी धरती से चूस लेता हैं.*
.
♡. एक *एकड़* में लगे हुए *पेड़ 1 साल* में इतनी *Co2 सोख* लेते है जितनी एक *कार 41,000 km* चलने पर *Co2 छोड़ती*हैं.
.
♡. दुनिया की *20% oxygen अमेजन* के *जंगलो* द्वारा पैदा की जाती हैं. ये *जंगल 8 करोड़ 15 लाख एकड़* में फैले हुए हैं.
.
♡. इंसानो की तरह पेड़ो को भी कैंसर होती है.कैंसर होने के बाद पेड़ कम ऑक्सीजन देने लगते हैं.
.
♡. पेड़ की जड़े बहुत नीचे तक जा सकती है. दक्षिण अफ्रिका में एक अंजीर के पेड़ की जड़े 400 फीट नीचे तक पाई गई थी.
.
♡. दुनिया का सबसे पुराना पेड़ स्वीडन के डलारना प्रांतमें है. टीजिक्कोनाम का यह पेड़ 9,550 साल पुराना है. इसकी लंबाई करीब 13 फीट हैं.
.
♡.किसी एक पेड़ का नाम लेना मुश्किल है लेकिन *तुलसी, पीपल, नीम और बरगद* दूसरों के मुकाबले ज्यादा ऑक्सीजन पैदा करते हैं.
हम जिन पेड़ो के नीचे बैठते है ओकशीजन लेते है जीवन जी रहे है,, वो पेड़ हमारे दादा पड़दादा जी के हाथों से लगाये हुए है,, जिसका लाभ हम उन दादाओं के पोते ले रहे है ,,, तब सोचो कि  हमारे पोते पड़पोते  किस पेडों से लाभ लेंगे???????????
सोचने की जरूरत है
ये ही आज सच्ची मानवीय सेवा है
उठिए ओर आने वाली पीठी के लिए पेड़ लगावे ओर मानव धर्म की रक्षा करे
*इस बरसात में कम से कम*
                               *एक पेड़ अवश्य लगायें*

No comments:

Post a Comment