Sunday, 27 November 2016

जीने का सपना

कभी कभी
आप अपनी जिंदगी से
निराश हो जाते हैं,
जबकि
दुनिया में उसी समय
कुछ लोग
आपकी जैसी जिंदगी
जीने का सपना देख रहे होते हैं।

घर पर खेत में खड़ा बच्चा
आकाश में उड़ते हवाई जहाज
को देखकर
उड़ने का सपना देख रहा होता है,
परंतु
उसी समय
उसी हवाई जहाज का पायलट
खेत ओर बच्चे को देख
घर लौटने का सपना
देख रहा होता है।

यही जिंदगी है।
जो तुम्हारे पास है उसका मजा लो।

अगर धन-दौलत रूपया पैसा ही
खुशहाल होने का सीक्रेट होता,
तो अमीर लोग नाचते दिखाई पड़ते,
लेकिन सिर्फ गरीब बच्चे
ऐसा करते दिखाई देते हैं।

अगर पाॅवर (शक्ति) मिलने से
सुरक्षा आ जाती
तो
नेता अधिकारी
बिना सिक्युरिटी के नजर आते।
परन्तु
जो सामान्य जीवन जीते हैं,
वे चैन की नींद सोते हैं।

अगर खुबसुरती और प्रसिद्धि
मजबूत रिश्ते कायम कर सकती
तो
सेलीब्रिटीज् की शादियाँ
सबसे सफल होती।
जबकि इनके तलाक
सबसे सफल होते हैं

इसलिए दोस्तों,
यह जिंदगी ......

सभी के लिए खुबसुरत है
इसको जी भरकर जीयों,
इसका भरपूर लुत्फ़ उठाओ
क्योंकि
जिदंगी ना मिलेगी दोबारा...

सामान्य जीवन जियें...
विनम्रता से चलें ...
और
ईमानदारी पूर्वक प्यार करें...

स्वर्ग यहीं है
एक ट्रक के पीछे एक
बड़ी अच्छी बात लिखी देखी....

"ज़िन्दगी एक सफ़र है,आराम से चलते रहो
उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगें, बस गियर बदलते रहो"
"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए
और
जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!

तज़ुर्बा है हमारा... . .. मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,
संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...!

जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,

यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!

जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में ....

जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए...

पैसा इन्सान को ऊपर ले जा सकता है;
            
लेकिन इन्सान पैसा ऊपर नही ले जा सकता......

कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है....

पर रोटी की साईज़ लगभग  सब घर में एक जैसी ही होती है।

  : शानदार बात

इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,

और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...
                   

कर्मो' से ही पहेचान होती है इंसानो की...

महेंगे 'कपडे' तो,'पुतले' भी पहनते है दुकानों में !!..

CCE एक शिक्षक को शिक्षण के दौरान ध्यान में रखने योग्य बातें

*एक शिक्षक को शिक्षण के दौरान ध्यान में रखने योग्य बातें*

*बच्चे पर किसी तरह का ठप्पा लगाने वाली भाषा का प्रयोग न करें जैसे मंदबुद्धि,निकृष्ट,आदि*

*बच्चों को स्वयं से तुलना द्वारा आगे सीखने को प्रेरित करे और दूसरे बच्चे से तुलना न  करें जैसे उसको ये बताएं कि उसको अब क्या सीखना है न कि ये कहे की अमुक बच्चा ये सीख गया और अभी तक तुम थोड़ा ही सीखे हो*

*सतत रूप से सूचनाओं का संग्रहण एवं दर्ज* *जब भी किसी बच्चे की कोई विशेष बात नोटिस करें तो तुरंत दर्ज करें क्योंकि बच्चो की संख्या और काम की अधिकता से बाद में भूल भी सकते है*

*अपने पूर्वाग्रहों को छोड़कर बच्चे के सीखने के तरीके उसकी गति और उत्तर देने की शैली को महत्व दें*

*प्रत्येक बच्चे की प्रतिक्रिया के प्रति संवेदनशील रहें*

*सकारात्मक और प्रगति को दर्शाने वाली  टिप्पणी दे*

*बच्चे के कार्य की सराहना करें और सरल व् स्पष्ट भाषा में पृष्ठपोषण दे जो बच्चे को सकारात्मक दिशा की और प्रवृत्त करने में मदद करें*

  *एक विशेष अनुरोध*
  *बच्चे अपने शिक्षक की बात पर सबसे ज्यादा विश्वास करते है अतः उसके साथ बात व कार्य करते समय उसे  चुप करवाने के लिए  डराये या धमकाए नहीँ उसकी बात को सुने और समझे और उसकी समस्या का समाधान करें उसको अपनी बात को अभिव्यक्त करने की छूट दे ताकि वो अपनी झिझक को मिटा सकें और खुद को विकसित कर सके सही रूप से शिक्षा ग्रहण कर सके*

*धन्यवाद*

Wednesday, 23 November 2016

Every woman in your life reads this

Make sure that every woman in your life reads this:

1.Take care of your health. Spend time n money on maintaining yourself.

2.Learn to be independent. Its perfectly ok to not earn, but its important to be independent.

3.Learn to ride that bike or drive that car. You don't always need an escort!

4.Learn about investments and taxes. Its not necessary to have someone else manage your savings n earnings all your life.

5.Plan and save for your own gifts n desires. You don't always need a boyfriend or husband or your dad to buy you something you love. Gift yourself!

6.When you expect equal pay at work, take equal responsibilities. Its not ok to play the "woman" card or "mother" card and shun tough tasks.

7.Take equal responsibility of your parents. Its not acceptable to expect everything from your brother every time.

8.Let the father take care of the unwell child once in a while. Its ok. Your career is equally important and the father is equally responsible.

9.Let other family members take care of your kitchen sometimes. Its ok if the kitchen platform is exceptionally unclean or sink is full of dirty vessels. Relax n take that break!

10.Help the other woman, even if you dont like her ;) You never know what her battles are. Empower the needy ones, like your maids. Teach her basics of hygiene, education and finances.

11.Create a support system. Its ok to get on well with inlaws! Not every family needs to have a saas-bahu drama.

12.Have some friends (men and women) beyond your husband's or boyfriend's group. Its ok ! Spend some time away from family with your friends.

13.Its ok to not cry. Not all women need to be senti all the time ;)

14. Be vigilant, be prepared to handle tough situations. When things go wrong, try to be balanced and find way out of your problems. You don't need to play the victim.

15. Find time to read and keep yourself updated.

16.Raise independent, caring and health conscious kids. Make all family members equally accountable and responsible.

17. Create different girlie groups. Share your problems and seek opinions. Finally take your own decision and be confident about it.

18. Spend some time  doing what you like, even if its just sitting idle. Dont feel guilty about it, just because others feel its worthless.

19. Believe in yourself...... . If you don't, no one else will

E-Property Pass Book (EPPB)

E-Property Pass Book (EPPB):

From 1/4/2017 all properties are invalid for one year.

You can't sell or buy any property until u register your properties in the E-Property Pass book.

EPPB will be linked with PAN, Aadhar online.

Owner has to personally report with ownership proof to Sub Registrar office where spl officers will enter all your property details in EPPB.

Once it is entered in EPPB  your properties will become yours.

They will have one more spl counter for emergency sellers, mortgagers, buyers where they can do exchange of properties but with full details of all properties.

Upto 31/3/2018 all properties will be entered in EPPB.

From 1/4/2018 Govt will take over the properties not entered in EPPB .

Real Estate Surgical Strike on Black Assets!

Forwarded as received

कुदता फांदता था बचपन

जिद्दी -सा, अख्खड-सा  मैदानो  में कुदता फांदता था बचपन,
उमर के थपेडो ने इसे मजबूरन जवान कर दिया...!!!

चवन्नी की कुल्फियो में शहनशाह हुआ करते  थे,
आज हजार के नोटो ने परेशां कर दिया...!!!

Goebbels' Truth

मज़ाक़ नहीं है seriously पढ़ें!!

आपको शायद याद होगा कि हिटलर के सूचना मंत्री *गोएबल्स* ने कहा था कि यदि एक सरासर झूठ को भी यदि आप हज़ार बार आप दोहरायें तो जनता उसे सच मान लेती है। इससे एक मुहावरा बन गया - *Goebbels' Truth* याने कि पूरा झूठ।

अभी भारत में *खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे* की तर्ज पर विपक्षी दल इसी तरह से सफेद झूठ को फैला रहे हैं।

*एक इसी प्रकार के एक मेसेज की विवेचना करते हैं:*

लांछन: आपको शायद याद तो नहीं होगा कि रिलायंस ने *बैंकिंग लाइसेन्स* माँगा था जो *रघुराम राजन* ने नहीं मिलने दिया!

*सच: भारत के कई व्यापारी घरानों ने बैंकिंग लाइसेंस मांगे थे और किसी को नही दिये गये थे।*

लांछन: अतः (रघुराम को हटाकर)  *अम्बानी के दामाद उर्जित पटेल* को बैंकों का बैंक पूरा रिज़र्व बैंक ही पकड़ा दिया!

*सच: उर्जित पटेल शादीशुदा है ही नही।*

*मुकेश/ अनिल अंबानी की दो बहने हैं। नीना कोठारी के पतिे उद्योगपति भद्रश्याम का पिछले वर्ष कैंसर से देहांत हुआ है। दूसरी बहन दीप्ति सालगांवकर गोआ में अपने परिवार के साथ रहती है।*

लांछन: लगभग (इसी बदलाव के वक़्त)  *Jio लॉंच हुआ है* और फ़्री इंटर्नेट के चक्कर में लोगों ने *करोड़ों आधार कार्ड* ::~ *रिलायंस को दे दिए!* अब इतने *सारे ID* हो चुके हैं की *प्रति ID* प्रतिदिन *चार हज़ार*के हिसाब से *लाखों करोड़ पुराने नोट* बदले जा सकते हैं!
अतः पुराने नोट बंद कर दिए !!
३० डिसेम्बर को नए नोट बदलना बंद हो जाएँगे !!
और Jio बंद होगा ३१ !!!
अक़्ल लगाओ भाई

*सच: यह गणित किसी मंद बुद्धि व्यक्ति ने बनाई है। इस बात के बारे में और बात करना समय व्यर्थ करना है।*

लांछन: नए नोटों की छपाई 6 माह से गोपनीय रूप से चल रही थी
: मोदी जी का ताज़ा बयान
..साहब की दूरदृष्टि की इंतेहा तो देखो...
पिछले ६ महीने से बहस चल रही थी की rbi का governer कौन बनेगा और 16 सितंबर से RBI के गवर्नर बने उर्जित पटेल । लेकिन उन्होंने 6 महीने पहले ही ( governer बने बिना ही ) नोट साईन करना शुरू कर दिया था.
मोदी जी कह रहें हैं नए नोट छः महीने से छापे जा रहे हैं.
सभी नोटों में उर्जित पटेल (जो 4 Sept से RBI के गवर्नर हैं) के साइन हैं।
इन सबसे यह पता चलता हैं की ऊर्जित पटेल को गवर्नर बनने से पहले ही उसके हस्ताक्षर से नोट छप रहे थे |

*सच: यह तो कम अक्ली की इंतहा है। मोदी जी ने कहा - 6 महीने से तैयारी चल रही थी। - नोट छापने की क्रिया में छपाई तो अंतिम सोपान है। असल समय तो विदेशी पेपर मिल से स्पेशल कागज़ बनाने में लगता है, फिर डिजाइन फाइनल और अंत में ब्लॉक और उस पर हस्ताक्षर।*
*लगता है कि इस तरह के मेसेज बनाने वाले या तो मूर्ख हैं, या बाकी लोगों को मूर्ख समझते हैं।*

*सच तो यह है कि उर्जित पटेल को RBI का Deputy Governor बनाया Congress government ने। इसके बरसों पहले जब उर्जित IMF की ओर से भारत में थे, तो उस समय के Finance Minister मनमोहन सिंह और बाद में चिदम्बरम ने भारत सरकार में आने को कहा था। इस बीच उर्जित ने कई निजी संस्थाओं में काम किया जिनमें रिलायंस भी एक थी।*

*भारतीय इतिहास के सबसे बडे घोटाले कांग्रेस के समय ही हुये हैं, इसलिये इन्हें हर बात में घोटाले ही दिखाई देते हैं।*

17 points that you must  always keep in your mind

*☘17 points that you must  always keep in your mind☘*

*1) जो आपसे दिल से बात करता है उसे कभी दिमाग से जवाब मत देना।*
*2) एक साल मे 50 मित्र बनाना आम बात है 50 साल तक एक मित्र से मित्रता निभाना खास बात है।*
*3) एक वक्त था जब हम सोचते थे कि  हमारा भी वक्त आएगा और एक ये वक्त है कि हम सोचते है कि हम सोचते है कि वो भी क्या वक्त था।*
*4) एक मिनट मे जिन्दगी नही बदलती पर एक मिनट सोच कर लिखा फैसला पूरी जिन्दगी बदल देता है।*
*5) आप जीवन मे कितने भी ऊॅचे क्यो न उठ जाए पर अपनी गरीबी और कठिनाई को कभी मत भूलिए।*
*6) वाणी मे भी अजीब शक्ति होती है  कङवा बोलने वाले का शहद भी नही बिकता और मीठा बोलने वाले की मिर्ची भी बिक जाती है।*
*7) जीवन मे सबसे बङी खुशी उस काम को करने मे है जिसे लोग कहते है कि तुम नही कर सकते हो।*
*8) इसांन एक दुकान है और जुबान उसका ताला।* *ताला खुलता है, तभी मालूम होता है कि*
*दुकान सोने की है या कोयले की।*
*9) कामयाब होने के लिए जिन्दगी मे कुछ ऐसा काम करो कि लोग आपका नाम Face book पे नही Google पे सर्च करे।*
*10) दुनिया विरोध करे तुम ङरो मत क्योकि जिस पेङ पर फल लगते है दुनिया उसे ही पत्थर मारती है।*
*11) जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर है मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।*
*12) दुनिया की सबसे सस्ती चीज है सलाह एक से मांगो हजारो से मिलती है सहयोग हजारो से मांगो एक से मिलता है।*
*13) मैने धन से कहा कि तुम एक कागज के टुकङे हो धन मुस्कराया और बोला बिल्कुल मै एक कागज का टुकङा हूॅ लेकिन मैने आज तक जिन्दगी मे कूङेदान का मुहॅ नही देखा।*
*14) आंधियो ने लाख बढाया हौसला धूल का, दो बूंद बारिश ने औकात बता दी!*
*15) जब एक रोटी के चार टुकङे हो और खाने वाले पांच हो तब मुझे भूख नही है ऐसा कहने वाला कौन है सिर्फ "माँ"*
*16) जब लोग आपकी नकल करने लगे तो समझ लेना चाहिए कि आप जीवन मे सफल हो रहे है।*
*17) मत फेंक पत्थर पानी मे उसे भी कोई पीता है। मत रहो यू उदास जिन्दगी मे तुम्हे देखकर भी कोई जीता है।

सकारात्मक सोच बनाओ

✍ *सुनने* की आदत डालो क्योंकि
ताने मारने वालों की कमी नहीं हैं।

✍ *मुस्कराने* की आदत डालो क्योंकि
रुलाने वालों की कमी नहीं हैं

✍ *ऊपर उठने* की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने वालों की कमी नहीं है।

✍ *प्रोत्साहित* करने की आदत डालो क्योंकि हतोत्साहित करने वालों की कमी नहीं है!!

✍ *सच्चा व्यक्ति* ना तो नास्तिक होता है ना ही आस्तिक होता है ।
सच्चा व्यक्ति हर समय वास्तविक होता है......

✍ *छोटी छोटी बातें दिल* में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं"

✍ *कभी पीठ पीछे आपकी बात चले*
तो घबराना मत ...
बात तो
"उन्हीं की होती है"..
जिनमें कोई " बात " होती है

✍ *"निंदा"* उसी की होती है जो"जिंदा" हैँ मरने के बाद तो सिर्फ "तारीफ" होती है।

Tuesday, 22 November 2016

Social and economic impacts of Demonetization.

*Dr. K.C. Chakrabarty, Deputy Governor of the Reserve Bank of India from 2009 to 2014, is not a anti-Modi or anti-BJP person.*

He is explaining in simple, coherent language the social and economic impacts of Demonetization. Following are the excepts:

1. The economic benefit is less and the cost is more.

2. I think (the Prime Minister) has not been properly briefed on the subject.

3. Currency notes are not black money, all currency notes are white money.

4. When it (the currency) reaches a person who is not paying tax it becomes black money.

5. When the currency reaches a person who is paying tax it becomes white money.

6. The process and the person are the culprit, but you are destroying the notes.

7. If the process and people are not changed, a person can use currency, gold, other assets for black money generation.

8. Government’s understanding is that [black] money is with the rich, whereas on the contrary more cash money is lying with the poor.

9. 90% of the poor’s liquidity is in cash, so (now) they have no cash.

10. All your trade and commerce is likely to be affected.

11. The total cost of replacing the notes will be Rs 10,000 or 15,000 crore. That is a direct loss.

12. Banks will be doing only this job for the next two months: exchanging the note, managing the cash, managing the crowds. People will be more busy with these things. All this will have an adverse effect on the economy.

13. There will be a liquidity crunch, volume of transactions will go down, sometimes it may totally collapse, depending on the situation.

14. Inflation will come down because people have no money. If you withdraw the money from the people all prices will collapse, but people will not be able to eat vegetables also. Prices are collapsing because medium of exchange is not there.

15. If the economic growth comes down, the government’s tax collection also comes down….And even If a person goes with black money and spends it in the malls, restaurants or cinema hall then government gets a part of the tax.

*Demonetisation is a very blunt instrument and it has to be used very judiciously and in a very very critical situation. Generally, in a normal situation it doesn’t give any results.*
◆◆◆◆

Monday, 21 November 2016

नयी मुद्रा और आम आदमी

नयी मुद्रा और आम आदमी

अक्सर कहा जा रहा है कि मुद्रा के बदलने के निर्णय से आम आदमी ज्यादा प्रभावित हो रहा है , कुछ ऐसा होंना था कि आम आदमी को प्रभावित किये बिना ये Move होता ।

किन्तु आम आदमी ही System का वह हिस्सा है जिसके ज़रिये Black Money पैदा होती है ।

1 . आम आदमी रिटेल की दुकानों से सस्ता व बिना बिल का ग्रासरी का सामान लेता है ।
2. आम आदमी अपना HRA क्लेम लेने के लिए झूठे किराए के एग्रीमेंट बनाता है ।
3. आम आदमी सरकारी तंत्र में काम जल्द व सुविधजनक तरीके से हो इस हेतु रिश्वत पेश करता है ।
4. आम आदमी चुनाव के दौरान दोनों  पार्टी के प्रत्याशियों से वोट डालने के लिए 500/ 1000 के नोट लेता है ।
5. आम आदमी अपनी अवैध दुकानों के संचालन के लिए पोलिस को मामूल देता है ।
6. आम आदमी पैसा बचाने के लिए बिना बिल के प्रोडक्ट्स खरीदता है जो अंततः Black Money उत्पन्न होने का कारण बनता है ।
7. आम आदमी शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पकड़े जाने पर पोलिस को रिश्वत देना पसंद करता है बजाय कोर्ट में Heavy Penalty जमा करने के ।
8. आम आदमी पैसा बचाने के लिए बाजार भाव से कम में Property खरीदता है और सरकार के करो की सही अदायगी नहीं करता ।
9 . आम आदमी काला धन Donation के रूप में शिक्षण संस्थाओं को देता है यह जानते हुए कि वहां से बिल नहीं मिलता ।
10. आम आदमी यह नहीं समझता कि करप्शन और काले धन को कम या ख़त्म करने पर वह और ज़्यादा privileges पा सकता है ।
11. आम आदमी करप्ट / भ्रष्ट सिस्टम को केवल कोसता रहता है किन्तु इसके सुधार बाबद कदम उठाने से संकोच करता है । वह blame game खेलना पसंद करता है ।
12. आम आदमी कहता है कि राजनीतिज्ञ भ्रष्ट है इसलिए उसका भी भ्रष्टाचार जायज़ है । ऐसा कह कर वह अपने भ्रष्टाचार को भी जायज़ ठहराता है ।
13. आम आदमी यह शिकायत करता है कि  सरकार के इस Bold Step से उसे असुविधा हो रही है ।

तो मैं आपसे पूछना चाहता हूँ कि कैसे आपको और मुझे प्रभावित किये बिना कोई सिस्टम क्लीन कर सकता है क्योंकि आप और मैं ही ईस System का अभिन्न अंग है ।

अतः भारत के आम आदमी को यह सन्देश है कि कृपया भविष्य के फायदे के लिए वर्तमान में थोड़ा कष्ट सह ले और राष्ट्र निर्माण में सहयोग करे ।
जय हिन्द । जय भारत ।।

बैंक में केश भरने के लिए ज़रूरी दिशा निर्देश

Malu Jain & Associates, Surat
*बैंक में केश भरने के लिए ज़रूरी दिशा निर्देश* -
1.आप उतना ही केश जमा कर सकते है जितना  8.11.16 को आपके खातों (बुक्स) में है ।
2. अपने बही खाते 8.11.16 तक पूरे कर लेवे ताकि कोई असुविधा ना हो ।
3.केश आप जितनी बार चाहे जमा कर सकते है लेकिन 30.12.16 तक ही जमा हो सकती है ।
4.सेविंग खातो में पूरे वर्ष भर में आप अधिकतम 10 लाख ही केश भर सकते है ।
5. करंट खातो में पूरे वर्ष भर में आप अधिकतम 50 लाख केश भर सकते है ।
6. अतः एप्रिल 2016 के बाद और 8.11.16 के पहले जितनी केश खातों में भरी गयी है उसे भी ध्यान में लेवे ।
7. अगर आपकी फ़र्म ऑडिट में है और आप किसी एक व्यापारी से पूरे वर्ष में 2 लाख से ऊपर केश लेते है तो आपके पास उसका PAN होना अनिवार्य है तथा ऐसे लेनदेन का वार्षिक रिटर्न 31 मई के पहले भरना होगा ।
8. व्यापारी अगर पुरानी करेन्सी में केश लाकर देता है तो ध्यान रहे की उसकी बुक्स में एंट्री 8.11.16 से पहले हो ।
९. अगर आप भी किसी को पुरानी करेन्सी में भुगतान करते है तो ध्यान रहे की बुक्स में एंट्री 8.11.16 से पहले हो । तथा यह भी कन्फ़र्म कर लेवे की जिसे आप भुगतान कर रहे हो वह भी उसे अपनी बुक्स में 8.11.16से पहले ही दिखाये।
10. मार्केट में तरह तरह की अफ़वाए फैली हुई है उन पर ध्यान ना दे और जल्दबाज़ी में कोई निर्णय ना ले । तथा कोई भी क़दम उठाने से पहले अपने CA से ज़रूर कन्फ़र्म कर लेवे ।
11.प्रधानमंत्री द्वारा गृहिणियो के लिए 2.50 लाख तक की जमा राशि पर किसी तरह की जाँच पड़ताल ना करने का जो आश्वाशन दिया गया है वह उन्ही गृहिणियो के लिए है जो इंकम टैक्स रिटर्न नहीं भरते है । अगर आप रिटर्न फ़ाइल करते है तो आपके बुक्स में जो राशि है वह आप भर सकते है ।
12 *200% पेनल्टी* - चर्चा यह भी है की अगर आप इस वर्ष में बढ़ी हुई इंकम दिखाते है तो आप पर 200% की पेनल्टी लगेगी । हमारी जानकारी के अनुसार 200% की पेनल्टी तभी लगती है जब आपका केस स्क्रूटिनी में हो और आपकी रिटर्न इंकम और आयकर अधिकारी द्वारा आँकी गयी इंकम में अंतर हो । इस केस में भी पेनल्टी सिर्फ़ एक्स्ट्रा टैक्स अमाउंट (जो की आयकर अधिकारी भरने को कहता है) पर लगती है ना की पूरी इंकम पर । इसलिए अगर आप वर्ष 2016-17 में पिछले वर्ष की तुलना में 35 से 40% इंकम बढ़ा कर भी दिखाते हो और उस पर पूरा टैक्स भरते हो तब आपको डरने की ज़रूरत नहीं है ।
13 *तारीख़ 16-11-2016 को CBDT द्वारा बैंक के लिए जारी किया हुआ नोटिफ़िकेशन*
a. तारीख़ 9-11-16 से 30.12.16 के बीच एक दिन में सेविंग अकाउंट में 50000 से अधिक अथवा करंट अकाउंट में 250000 से अधिक राशि जमा होने पर PAN लेना अनिवार्य है ।
b. तारीख़ 9-11-16 से 30-12-16 के पूरे पिरीयड में सेविंग अकाउंट में 250000 से अधिक तथा करंट अकाउंट में 1250000 से अधिक जमा होने पर इन खातों की जानकारी इंकम टैक्स डिपार्टमेंट को देना अनिवार्य है ।
14. अगर आप ऊपर (13 नम्बर पोईंट) से ज़ादा राशि जमा करते है तो आप अपने बुक्स और ज़रूरी पेपर्स अच्छी तरह से मेनटेन करके रखे ताकि आयकर विभाग की नोटिस का सही जवाब दे सके ।