Sunday 25 December 2016

भगवान् का स्मरण कैसे करें ?

भगवान् का स्मरण कैसे करें ?

१. ऐसे करो, जैसे अफीमची अफीम न मिलनेपर अफीम का स्मरण करता है ।

२. ऐसे करो, जैसे मुकद्दमेबाज मुकद्दमे का स्मरण करता है ।

३. ऐसे करो, जैसे जुआरी जुए का स्मरण करता है ।

४. ऐसे करो, जैसे लोभी धन का स्मरण करता है ।

५. ऐसे करो, जैसे कामी कामिनी का स्मरण करता है ।

६. ऐसे करो, जैसे शिकारी शिकार का स्मरण करता है ।

७. ऐसे करो, जैसे निशानेबाज निशाने का स्मरण करता है ।

८. ऐसे करो, जैसे किसान पके खेत का स्मरण करता है ।

९. ऐसे करो, जैसे प्यास से व्याकुल मनुष्य जल का स्मरण करता है ।

१०. ऐसे करो, जैसे भूख से सताया हुआ मनुष्य भोजन का स्मरण करता है ।

११. ऐसे करो, जैसे घर भूला हुआ मनुष्य घर का स्मरण करता है ।

१२. ऐसे करो, जैसे बहुत थका हुआ मनुष्य विश्राम का स्मरण करता है ।

१३. ऐसे करो, जैसे भय से कातर मनुष्य शरण देनेवाले का स्मरण करता है ।

१४. ऐसे करो, जैसे डूबता हुआ मनुष्य जीवन रक्षा का स्मरण करता है ।

१५. ऐसे करो, जैसे दम घुटनेपर मनुष्य वायु का स्मरण करता है ।

१६. ऐसे करो, जैसे परीक्षार्थी परीक्षा के विषय का स्मरण करता है ।

१७. ऐसे करो, जैसे ताजे पुत्रवियोग से पीड़ित माता पुत्र का स्मरण करती है ।

१८. ऐसे करो, जैसे नवीन विधवा अबला अपने मृत पति का स्मरण करती है ।

!!! जय श्री कृष्ण !!!

No comments:

Post a Comment