Wednesday, 30 November 2016

Happy daughter's week.

Happy *_daughter's week._*

Daughter is not equal to *tension*
But
In today's world
Daughter is equal to
*_Ten son' s_*

A FATHER Asked His DAUGHTER:
Who Would U Love More, Me Or Ur Husband..??

The BEST Reply Given By the DAUGHTER:
*_I Don't Know Really,_*
*But When I See U,*
*_I Forget Him,_*
*But When I See Him,*
*_I Remember U.._*

U Can Always Call Ur DAUGHTER As Beta,
But U Can Never Call Ur Son As Beti..

That's Why DAUGHTERS are SPECIAL

It's DAUGHTER'S WEEK..
*If you have a daughter* who makes your life worth living by just being around and you *love her as much as your own Breath..;*

If you are proud of your Daughter, send this to people who have daughters..!!

*_Daughters are happiness._*
*Daughters are angels.!*

   
    ❤Happy❤
❤Daughters❤
    ❤Week❤
Congrats  to who all have daughters
*_Daughters are like Parrots in the house.._*

When she speaks,
Speaks without a break..
& everyone says,
"Will you please keep quite for sometime"

When she is silent,
mother says,
Are you fine my child "

Father says,
"Why there is so much of silence "

Brother says,
"Are you angry with me ?"

and when she is married, all says,
"Its like all the happiness has gone from the house "

*_She is the real non stop music.._*

Dedicated to *emotional, cute, pretty, sweet & sincere girls*

That's Me..
That's You..
That's a Girl..

=Proud to be Girl

Woman has the most unique character like salt
*_Her presence is never remembered...but_*
*Her absence makes all the things tasteless !!*

Tuesday, 29 November 2016

So encouraging!

So encouraging!

A school principal in Singapore sent this letter to the parents before the exams..

Dear Parents,

The exams of your children are to start soon. I know you are all really anxious for your child to do well.

But, please do remember, amongst the students, who will be sitting for the exams, there is an artist, who doesn't need to understand Maths.

There is an entrepreneur, who doesn't care about History or English literature.

There's a musician, whose Chemistry marks won't matter.

There's a sportsperson, whose physical fitness is more important than Physics..like Schooling

If your child does get top marks, that's great! But, if he or she doesn't, please don't take away their self-confidence and dignity from them.

Tell them it's OK, it's just an exam! They are cut out for much bigger things in life.

Tell them, no matter what they score, you love them and will not judge them.

Please do this, and when you do, watch your children conquer the world. One exam or a low mark won't take away their dreams and talent.

And please, do not think that doctors and engineers are the only happy people in the world.

With Warm Regards,
The Principal.

घुटनों का दर्द


*चाहे किसी भी प्रकार का घुटनों का दर्द हो, चाहे घुटनो में चिकनाहट ख़त्म हो गयी हो, इन सभी के लिए अद्भुत घरेलु उपाय*

घुटनों का दर्द बहुत ही पीड़ादायक होता है और यह आपको चलने-फिरने में भी असमर्थ कर देता है। यदि आपका वजन अधिक हो या आप वृद्धावस्था में हों तो घुटनों का दर्द और भी तकलीफदेह हो जाता है। यह बात कम ही लोग जानते हैं कि कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद से घुटनों के दर्द की इस तकलीफ से छुटकारा पाया जा सकता है। जी हाँ ! यदि आप निम्नलिखित कारणों से घुटनों के दर्द से पीड़ित है :

घुटनों की माँसपेशियो में खून का दौरा सही नहीं होना।
घुटनों की माँसपेशियो में खिंचाव या तनाव होना।
माँसपेशियो में किसी भी तरह की चोट का प्रभाव।
वृद्धावस्था।
नीचे बताई गयी सामग्री को मिला कर हल्दी का एक दर्द निवारक पेस्ट बना लीजिये :

*घुटनो का दर्द - उपाय : 1*
1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
1 छोटा चम्मच पीसी हुई मिश्री या बूरा या शहद
1 चुटकी चूना (जो पान में लगा कर खाया जाता है)
आवश्यकतानुसार पानी
इन सभी को अच्छी तरह मिला लीजिये। एक लाल रंग का गाढ़ा पेस्ट बन जाएगा।
यह पेस्ट कैसे प्रयोग करें :
सोने से पहले यह पेस्ट अपने घुटनों पे लगाइए। इसे सारी रात घुटनों पे लगा रहने दीजिये। सुबह साधारण पानी से धो लीजिये। कुछ दिनों तक प्रतिदिन इसका इस्तेमाल करने से सूजन, खिंचाव, चोट आदि के कारण होने वाला घुटनों का दर्द पूरी तरह ठीक हो जाएगा।

*घुटनों का दर्द – उपाय : 2*
1 छोटा चम्मच सोंठ का पाउडर लीजिये और इसमें थोडा सरसों का तेल मिलाइए।
इसे अच्छी तरह मिला कर गाड़ा पेस्ट बना लीजिये।
इसे अपने घुटनों पर मलिए। इसका प्रयोग आप दिन या रात कभी भी कर सकते हैं। कुछ घंटों बाद इसे धो लीजिये। यह प्रयोग करने से आपको घुटनों के दर्द में बहुत जल्दी आराम मिलेगा।

*घुटनों का दर्द – उपाय : 3*
4-5 बादाम
5-6 साबुत काली मिर्च
10 मुनक्का
6-7 अखरोट
प्रयोग विधि : इन सभी चीज़ों को एक साथ मिलाकर खाएं और साथ में गर्म दूध पीयें। कुछ दिन तक यह प्रयोग रोजाना करने से आपको घुटनों के दर्द में आराम मिलेगा।

*घुटनों का दर्द – उपाय : 4*
खजूर विटामिन ए, बी, सी, आयरन व फोस्फोरस का एक अच्छा प्राकृतिक स्रोत है. इसलिए, खजूर घुटनों के दर्द सहित सभी प्रकार के जोड़ों के दर्द के लिए बहुत असरकारक है.
प्रयोग प्रयोग : एक कप पानी में 7-8 खजूर रात भर भिगोयें। सुबह खाली पेट ये खजूर खाएं और जिस पानी में खजूर भिगोये थे, वो पानी भी पीयें। ऐसा करने से घुटनों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं, और घुटनों के दर्द में बहुत लाभ मिलता है

*घुटनों का दर्द – उपाय : 5*
नारियल भी घुटनों के दर्द के लिए बहुत अच्छी औषधी है।
रोजाना सूखा नारियल खाएं।
नारियल का दूध पीयें।
घुटनों पर दिन में दो बार नारियल के तेल की मालिश गोलाई से करें इससे घुटनों के दर्द में अद्भुत लाभ होता है।

Akbar Birbal

Many many years ago, when I was in school, I heard the following story:

Once Badshah Akbar' s army was engaged in a prolonged war. As a result his royal wealth ("shahi khazana") was nearly exhausted.
He asked Birbal, "How to replenish my wealth."
Birbal: You can get it from Dhanna Seth.(merchant).
Akbar was amazed as to how a trader/ merchant could have so much money. Still he went to Dhanna Seth.
Dhanna Seth offered: Badshah Akbar, I have huge wealth, take as much as you want."
Akbar: Dhanna Seth, How did you accumulate so much wealth. Tell me without any fear of punishment.
Dhanna: I earned it by adultrating grains & spices.
Akbar got angry, he took all of Dhanna's wealth and ordered him that from then on he would collect the horse dung  in his royal stable. Dhanna agreed.
Years passed by. Again Akbar had to fight a long drawn battle. Again his royal wealth exhausted & again Birbal advised Akbar to go to Dhanna Seth for help.
Akbar wondered : Birbal, I had ordered him to work in royal stable to collect horse dung, How on earth he can have such a wealth."
Birbal: Badshah, you can ask him but only he can help you.
Akbar went to Dhanna. Dhanna gave Akbar huge wealth.
Akbar: Dhanna Seth, I had earlier taken all your wealth, How did you accumulate it again?
Dhanna: From the stable - incharge  & horse attendants. They used to underfeed the horses. I threatened them that I will complain to Badshah that they did not feed horses enough, hence the horse dung quantity was less. So they bribed me to keep silent.
Akbar got very angry again & ordered Dhanna to start counting the waves at sea & returned to his Palace with Dhanna's wealth.
As luck would have it, Akbar fought another war, royal wealth emptied out and once again Birbal advised Akbar to go to Dhanna  Seth for help.
Akbar could not believe as to how Dhanna could earn so much by counting waves at sea.
Akbar asked Dhanna for the help.

Dhanna: Badshah, Take as much as you want but this time around I will not change my profession.

Akbar: Ok, but tell me how did you earn money by counting Water waves at sea.

Dhanna: Very simple, I used to stop merchant's ships & boats far  away from sea shore. I showed them your orders that I  was counting waves & their ships & boats would disturb or break the waves hence their ships or boats should stay away. Badshah, these merchants then used to bribe me to let them reach the shore & unload their merchandise.

So Badshah understood that Dhanna Seth can earn by engaging in manipulations & bribery from any profession.

Demonetisation or no demonetisation, the Dhanna Seths of our society will always find a way to earn & accumulate black money.

Sunday, 27 November 2016

दुनिया के सबसे बड़े 7 डाक्टर

  दुनिया के सबसे बड़े 7 डाक्टर
1- सुरज की किरणें 
2- रोजाना रात 6/8 घंटे निंद
3- शुध्द शाकाहारी भोजन
4- हररोज व्यायाम.
5- खुदपर विश्वास
6- पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन
7- अच्छे दोस्त  

इन 7 बातोंको हमेशा अपने पास रखीये सभी दर्द दुर हो जायेंगे........: एक मिनट का समय निकालके अवश्य पढ़े...

एक आदमी जंगल से गुजर रहा था । उसे चार स्त्रियां मिली।
n
उसने पहली से पूछा - बहन तुम्हारा नाम क्या हैं ?
उसने कहा "बुद्धि "
✴तुम कहां रहती हो?
मनुष्य के दिमाग में।

दूसरी स्त्री से पूछा - बहन तुम्हारा नाम क्या हैं ?
" लज्जा "।
✴तुम कहां रहती हो ?
आंख में ।

तीसरी से पूछा - तुम्हारा क्या नाम हैं ?
"हिम्मत"
✴कहां रहती हो ?
दिल में ।

चौथी से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
"तंदुरूस्ती"
✴कहां रहती हो ?
पेट में।

वह आदमी अब थोडा आगे बढा तों फिर उसे चार पुरूष मिले।

उसने पहले पुरूष से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
" क्रोध "
✴कहां रहतें हो ?
दिमाग में,
✴दिमाग में तो बुद्धि रहती हैं,
तुम कैसे रहते हो?
जब मैं वहां रहता हुं तो बुद्धि वहां से विदा हो जाती हैं।

दूसरे पुरूष से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
उसने कहां -" लोभ"।
✴कहां रहते हो?
आंख में।
✴आंख में तो लज्जा रहती हैं तुम कैसे रहते हो।
जब मैं आता हूं तो लज्जा वहां से प्रस्थान कर जाती हैं ।

तीसरें से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
जबाब मिला "भय"।
✴कहां रहते हो?
दिल में।
✴दिल में तो हिम्मत रहती हैं तुम कैसे रहते हो?
जब मैं आता हूं तो हिम्मत वहां से नौ दो ग्यारह हो जाती हैं।

चौथे से पूछा तुम्हारा नाम क्या हैं?
उसने कहा - "रोग"।
✴कहां रहतें हो?
पेट में।
✴पेट में तो तंदरूस्ती रहती हैं?
जब मैं आता हूं तो तंदरूस्ती वहां से रवाना हो जाती हैं।

जीवन की हर विपरीत परिस्थिथि में यदि हम उपरोक्त वर्णित बातो को याद रखे तो कई चीजे टाली जा सकती है ।

जरा मुस्कुरा के देखे,
दुनिया हसती नजर आएगी!

सुबह सैर कर के तो देखे,
सेहत ठीक हो जाएगी!

व्यसन छोड के तो देखे,
इज्जत बन जाएगी!

खर्च घटा कर के तो देखे,
अच्छी नीँद आएगी!

मेहनत कर के तो देखे,
पैसे की तंगी चली जाएगी!

संसार की अच्छाई तो देखे,
बुराई भाग जाएगी!

ईश्वर का ध्यान कर के तो देखे,
उलझने दुर हो जाएगी!

माता पिता की बात मान कर तो
देखे,
जिन्दगी संवर जाएगी!

यदि खुबसूरत लगा हो
तो अपने अन्य मित्रों को भी भेजे....

लोग ज्योतिषी के पास क्यों जाते हैं?

*लोग ज्योतिषी के पास क्यों जाते हैं?*

मैंने सुना है, एक युवक ज्योतिष का अध्ययन करके लौटा। उसका पिता पुराना अनुभवी ज्योतिषी था। उसने अपने बेटे से कहा कि जल्दी मत करना। क्योंकि यह ज्योतिष बडी गहरी कला है। इसमें सत्य कहना आवश्यक नहीं है। इसमें सत्य कहने से बचना पड़ता है। और इसमें सत्य भी कहना हो तो ऐसे ढंग से कहना होता है कि उसका पता न चल पाए। इसमें असत्य भी बोलने पड़ते हैं। यह बड़ी मीठी कला है। इसमें सिर्फ शास्त्र के शान से कुछ न होगा। तू ठहर। हर किसी को ज्योतिष का ज्ञान मत दिखाने लगना।

लेकिन उस युवक ने कहा, कि मैं काशी से लौटा हूं और सब शान पूरा पा लिया हूं और अब रुकना मुझसे नहीं हो सकता। मैं जाता हूं सम्राट के पास। और जितना मैं जानता हूं उससे मैं घोषणा कर सकता हूं कि क्या होने वाला है। उसने कहा, तेरी मर्जी। मैं भी पीछे आता हूं।

बाप ने कहा कि पहले मैं सम्राट को कुछ कहूं उसका हाथ देखूं फिर तू देखना। बाप ने हाथ देखा, और उसने कहा कि साम्राज्य और बढ़ेगा; तेरे जीवन में सूर्योदय होने के करीब है। युवक थोड़ा हैरान हुआ, क्योंकि रेखाए कुछ और कहती हैं, यह आदमी मरने के करीब है।

बाप को सम्राट ने सम्मानित किया, धन दिया, कीमती वस्तुएं भेंट कीं। बेटे ने हाथ देखकर कहा कि एक बात भर निश्चित है कि तुम सात दिन से ज्यादा नहीं जीओगे। सम्राट ने उसे पकड़वाकर कोड़े लगवाए। बाप खड़ा देखता हंसता रहा। पिटे हुए लड़के को लेकर घर लौटा'। उससे कहा कि देख, शास्त्र में जो लिखा है वह समझदारों के लिए है। समझदार कहां हैं लेकिन! वह मुझे भी दिख रहा था कि सात दिन में मरेगा, लेकिन उसके पहले अपने को मरना हो तो इसकी घोषणा करनी है। सत्य कहना काफी नहीं है। वह क्या चाहता है? उसकी वासना क्या है? उसकी हाथ की रेखा से ज्यादा उसकी इच्छाओं की रेखाओं को पहचानना जरूरी है।

इसलिए जब आप ज्योतिषी के पास जाते हैं, तो वह आपकी इच्छाओं की रेखाएं पहचानता है। वह कोशिश करता है, वासनाएं कहां दौड़ रही हैं, उनमें जितनी दूर तक सहयोग दे सके, देता है।

मरते दम तक भी आदमी यह सुनना नहीं चाहता है कि वह मर रहा है, या मरने वाला है।

कठोपनिषद 

ओशो

Beautiful woman

Nice lines...

Mother sitting in a sad mood.

Child - Mom, you are the 2nd most beautiful woman in this world.

Mother - Who is the 1st?

Child - Its also u but when u smile.
..

Some Positive Thoughts

*Some Positive Thoughts*.

✍ *सुनने* की आदत डालो क्योंकि
ताने मारने वालों की कमी नहीं हैं।

✍ *मुस्कराने* की आदत डालो क्योंकि
रुलाने वालों की कमी नहीं हैं,

✍ *ऊपर उठने* की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने वालों की कमी नहीं है,

✍ *प्रोत्साहित* करने की आदत डालो क्योंकि हतोत्साहित करने वालों की कमी नहीं है,

✍ *सच्चा व्यक्ति* ना तो नास्तिक होता है ना ही आस्तिक होता है ।
सच्चा व्यक्ति हर समय वास्तविक होता है,

✍ *"निंदा"* उसी की होती है जो"जिंदा" हैँ मरने के बाद तो सिर्फ "तारीफ" होती है।

     

Michael Jordan

I found this so inspiring, so I thought I should forward it:

Michael Jordan was born in 1963, in the slums of Brooklyn, New York.

He had four  siblings and his father's earnings were not sufficient to provide for the whole family.

He grew up in a poor neighbourhood. Exposed to mindless violence and heavy discrimination in the slums, he saw for himself only a hopeless future.

His father saw in Michael, a lost soul and decided to do something.

He gave Michael, who was 13 years old, a piece of used clothing and asked: "What do you think the value of this outfit would be?"

Jordan replied,"Maybe one dollar."

His father asked, "Can you sell it for two dollars? If you can sell it, it would mean that you are a big help to your family."

Jordan nodded his head, "I'll try, but no guarantee that I'll be successful."

Jordan carefully washed the cloth clean. Because they didn't have an iron, to smoothen the cloth, he levelled it with a clothes brush on a flat board, then kept it in the sun to dry. The next day, he brought the clothes to a crowded underground station. After offering it for more than six hours. Jordan finally managed to sell it for $2. He took the two dollar bill and ran home.

After that, everyday he looked for used clothing, washed and ironed it, and sold it in the crowd.

More than ten days later, his father again gave him a piece of used clothing, "Can you think of a way you can sell this for 20 bucks?"

Aghast, Jordan said, "How is it possible? This outfit can only fetch two dollars at the most."

His father replied, "Why don't you try it first? There might be a way."

After breaking his head for a few hours, finally, Jordan got an idea.

He asked for cousin's helpto paint a picture of Donald Duck and Mickey Mouse on the garment. Then he tried to sell it in the school where the children of the rich study.

Soon a housekeeper, who was there to pick his master, bought that outfit for his master. The master was a little boy of only 10 years. He loved it so much and he gave a five dollar tip. 25 dollars was a huge amount for Jordan, the equivalent of a month's salary of his father.

When he got home, his father gave him yet another piece of used clothing, "Are you able to resell it at a price of 200 dollars?" Jordan's eyes lit up.

This time, Jordan accepted the clothes without the slightest doubt. Two months later a popular movie actress from the movie "Charlie's Angels", Farah Fawcett came to New York for her Movie promos. After the press conference, Jordan made his way through the security forces to reach the side of Farah Fawcett and requested her autograph on the piece of clothing. When Fawcett saw this innocent child asking for her autograph, she gladly signed it.

Jordan was shouting very excitedly, "This is a jersey signed by Miss Farah Fawcett, the selling price is 200 dollars!" He auctioned off the clothes, to a businessman for a price of 1,200 dollars!

Upon returning home, his father broke into TEARS and said, "I am amazed that you did it My child! You're really great! "

That night, Jordan slept alongside his father. His father said, "Son, in your experience selling these three pieces of clothing, what did you learn about success?"

Jordan replied, "Where there's a will, there's a way."

His father nodded his head, then shook his head, "What you say is not entirely wrong! But that was not my intention. I just wanted to show you that a piece of used clothing which is worth only a dollar can also be increased in value, Then how about us - living & thinking humans? We may be darker and poorer, but what if we CAN increase our VALUE."

This thought enlightened young Jordan. Even a piece of used clothing could be made dignified, then why not me? There is absolutely no reason to underestimate myself.

From then on, Michael Jordan felt that his future would be beautiful and full of hope.

He went on to become the greatest basketball player of all times.

How can I increase my own value? I am finding it a very interesting thought. I am sure, you too, will.

Do have a splendid week.

_Are we earning to pay builders and interior designers, caterers and decorators?

_Are we earning to pay builders and interior designers, caterers and decorators?_ 

_Whom do we want to impress with our highly inflated house properties & fat weddings?_

_Do you remember for more than two days what you ate at someone's marriage?_

_Why are we working like dogs in our prime years of life?_

_How many generations do we want to feed?_

_Most of us have two kids. Many have a single kid._

_How much is the "need" and how much do we actually "want"??_
_Think about it._

_Would our next generation be incapable to earn, that we save so much for them!?!_

_Can not we spare one and a half days a week for friends, family and self??_

_Do you spend even 5% of your monthly income for your self enjoyment?_
_Usually...no!_

_Why can't we enjoy simultaneously while we earn?_  

_Spare time to enjoy before you have slipped discs and cholesterol blocks in your heart!!!_

_We don't own properties, we just have temporary name on documents._

GOD _laughs sarcastically, when someone says,_
"I am the owner of this land"!!  

_Do not judge a person only by the length of his car._

_Many of our science and maths teachers were great personalities riding on scooters!!_   

_It is not bad to be rich, but it is very unfair, to be only rich._

_Let's get a LIFE, before life gets us, instead...._

*_One day, all of us will get  separated  from each other; we will miss our conversations of everything & nothing; the dreams that we had._*

_Days will pass by, months, years, until this contact becomes rare... One day our children will see our pictures and ask 'Who are these people?' And we will smile with invisible tears  because a heart is touched with a strong word and you will say:_ 'IT WAS THEM THAT I HAD THE BEST DAYS OF MY LIFE WITH'.

_Send this to all your friends that you will never forget._

_Put this on the whatsapp of those who made you smile in any type of way._

_Thank you for making me smile for sometime in my life._

दृष्टिकोण

रिश्ते   खराब   होने   की
           एक वजह ये भी है,
                 कि लोग
  अक्सर   टूटना   पसंद   करते है
            पर झुकना नहीं !!
               हमें स्कूल में
     त्रिकोण, चौकोण, लघुकोण,  
           समकोण, षटकोण
इत्यादी   सब   पढ़ाया   जाता   है..
                   ...पर...
   जो जीवन में हमेशा उपयोगी है
                  वो कभी
          पढ़ाया नही जाता ...!!
                 ..वो  है..
               "दृष्टिकोण"

जीने का सपना

कभी कभी
आप अपनी जिंदगी से
निराश हो जाते हैं,
जबकि
दुनिया में उसी समय
कुछ लोग
आपकी जैसी जिंदगी
जीने का सपना देख रहे होते हैं।

घर पर खेत में खड़ा बच्चा
आकाश में उड़ते हवाई जहाज
को देखकर
उड़ने का सपना देख रहा होता है,
परंतु
उसी समय
उसी हवाई जहाज का पायलट
खेत ओर बच्चे को देख
घर लौटने का सपना
देख रहा होता है।

यही जिंदगी है।
जो तुम्हारे पास है उसका मजा लो।

अगर धन-दौलत रूपया पैसा ही
खुशहाल होने का सीक्रेट होता,
तो अमीर लोग नाचते दिखाई पड़ते,
लेकिन सिर्फ गरीब बच्चे
ऐसा करते दिखाई देते हैं।

अगर पाॅवर (शक्ति) मिलने से
सुरक्षा आ जाती
तो
नेता अधिकारी
बिना सिक्युरिटी के नजर आते।
परन्तु
जो सामान्य जीवन जीते हैं,
वे चैन की नींद सोते हैं।

अगर खुबसुरती और प्रसिद्धि
मजबूत रिश्ते कायम कर सकती
तो
सेलीब्रिटीज् की शादियाँ
सबसे सफल होती।
जबकि इनके तलाक
सबसे सफल होते हैं

इसलिए दोस्तों,
यह जिंदगी ......

सभी के लिए खुबसुरत है
इसको जी भरकर जीयों,
इसका भरपूर लुत्फ़ उठाओ
क्योंकि
जिदंगी ना मिलेगी दोबारा...

सामान्य जीवन जियें...
विनम्रता से चलें ...
और
ईमानदारी पूर्वक प्यार करें...

स्वर्ग यहीं है
एक ट्रक के पीछे एक
बड़ी अच्छी बात लिखी देखी....

"ज़िन्दगी एक सफ़र है,आराम से चलते रहो
उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगें, बस गियर बदलते रहो"
"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए
और
जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!

तज़ुर्बा है हमारा... . .. मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,
संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...!

जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,

यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!

जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में ....

जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए...

पैसा इन्सान को ऊपर ले जा सकता है;
            
लेकिन इन्सान पैसा ऊपर नही ले जा सकता......

कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है....

पर रोटी की साईज़ लगभग  सब घर में एक जैसी ही होती है।

  : शानदार बात

इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,

और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...
                   

कर्मो' से ही पहेचान होती है इंसानो की...

महेंगे 'कपडे' तो,'पुतले' भी पहनते है दुकानों में !!..

CCE एक शिक्षक को शिक्षण के दौरान ध्यान में रखने योग्य बातें

*एक शिक्षक को शिक्षण के दौरान ध्यान में रखने योग्य बातें*

*बच्चे पर किसी तरह का ठप्पा लगाने वाली भाषा का प्रयोग न करें जैसे मंदबुद्धि,निकृष्ट,आदि*

*बच्चों को स्वयं से तुलना द्वारा आगे सीखने को प्रेरित करे और दूसरे बच्चे से तुलना न  करें जैसे उसको ये बताएं कि उसको अब क्या सीखना है न कि ये कहे की अमुक बच्चा ये सीख गया और अभी तक तुम थोड़ा ही सीखे हो*

*सतत रूप से सूचनाओं का संग्रहण एवं दर्ज* *जब भी किसी बच्चे की कोई विशेष बात नोटिस करें तो तुरंत दर्ज करें क्योंकि बच्चो की संख्या और काम की अधिकता से बाद में भूल भी सकते है*

*अपने पूर्वाग्रहों को छोड़कर बच्चे के सीखने के तरीके उसकी गति और उत्तर देने की शैली को महत्व दें*

*प्रत्येक बच्चे की प्रतिक्रिया के प्रति संवेदनशील रहें*

*सकारात्मक और प्रगति को दर्शाने वाली  टिप्पणी दे*

*बच्चे के कार्य की सराहना करें और सरल व् स्पष्ट भाषा में पृष्ठपोषण दे जो बच्चे को सकारात्मक दिशा की और प्रवृत्त करने में मदद करें*

  *एक विशेष अनुरोध*
  *बच्चे अपने शिक्षक की बात पर सबसे ज्यादा विश्वास करते है अतः उसके साथ बात व कार्य करते समय उसे  चुप करवाने के लिए  डराये या धमकाए नहीँ उसकी बात को सुने और समझे और उसकी समस्या का समाधान करें उसको अपनी बात को अभिव्यक्त करने की छूट दे ताकि वो अपनी झिझक को मिटा सकें और खुद को विकसित कर सके सही रूप से शिक्षा ग्रहण कर सके*

*धन्यवाद*

Wednesday, 23 November 2016

Every woman in your life reads this

Make sure that every woman in your life reads this:

1.Take care of your health. Spend time n money on maintaining yourself.

2.Learn to be independent. Its perfectly ok to not earn, but its important to be independent.

3.Learn to ride that bike or drive that car. You don't always need an escort!

4.Learn about investments and taxes. Its not necessary to have someone else manage your savings n earnings all your life.

5.Plan and save for your own gifts n desires. You don't always need a boyfriend or husband or your dad to buy you something you love. Gift yourself!

6.When you expect equal pay at work, take equal responsibilities. Its not ok to play the "woman" card or "mother" card and shun tough tasks.

7.Take equal responsibility of your parents. Its not acceptable to expect everything from your brother every time.

8.Let the father take care of the unwell child once in a while. Its ok. Your career is equally important and the father is equally responsible.

9.Let other family members take care of your kitchen sometimes. Its ok if the kitchen platform is exceptionally unclean or sink is full of dirty vessels. Relax n take that break!

10.Help the other woman, even if you dont like her ;) You never know what her battles are. Empower the needy ones, like your maids. Teach her basics of hygiene, education and finances.

11.Create a support system. Its ok to get on well with inlaws! Not every family needs to have a saas-bahu drama.

12.Have some friends (men and women) beyond your husband's or boyfriend's group. Its ok ! Spend some time away from family with your friends.

13.Its ok to not cry. Not all women need to be senti all the time ;)

14. Be vigilant, be prepared to handle tough situations. When things go wrong, try to be balanced and find way out of your problems. You don't need to play the victim.

15. Find time to read and keep yourself updated.

16.Raise independent, caring and health conscious kids. Make all family members equally accountable and responsible.

17. Create different girlie groups. Share your problems and seek opinions. Finally take your own decision and be confident about it.

18. Spend some time  doing what you like, even if its just sitting idle. Dont feel guilty about it, just because others feel its worthless.

19. Believe in yourself...... . If you don't, no one else will

E-Property Pass Book (EPPB)

E-Property Pass Book (EPPB):

From 1/4/2017 all properties are invalid for one year.

You can't sell or buy any property until u register your properties in the E-Property Pass book.

EPPB will be linked with PAN, Aadhar online.

Owner has to personally report with ownership proof to Sub Registrar office where spl officers will enter all your property details in EPPB.

Once it is entered in EPPB  your properties will become yours.

They will have one more spl counter for emergency sellers, mortgagers, buyers where they can do exchange of properties but with full details of all properties.

Upto 31/3/2018 all properties will be entered in EPPB.

From 1/4/2018 Govt will take over the properties not entered in EPPB .

Real Estate Surgical Strike on Black Assets!

Forwarded as received

कुदता फांदता था बचपन

जिद्दी -सा, अख्खड-सा  मैदानो  में कुदता फांदता था बचपन,
उमर के थपेडो ने इसे मजबूरन जवान कर दिया...!!!

चवन्नी की कुल्फियो में शहनशाह हुआ करते  थे,
आज हजार के नोटो ने परेशां कर दिया...!!!

Goebbels' Truth

मज़ाक़ नहीं है seriously पढ़ें!!

आपको शायद याद होगा कि हिटलर के सूचना मंत्री *गोएबल्स* ने कहा था कि यदि एक सरासर झूठ को भी यदि आप हज़ार बार आप दोहरायें तो जनता उसे सच मान लेती है। इससे एक मुहावरा बन गया - *Goebbels' Truth* याने कि पूरा झूठ।

अभी भारत में *खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे* की तर्ज पर विपक्षी दल इसी तरह से सफेद झूठ को फैला रहे हैं।

*एक इसी प्रकार के एक मेसेज की विवेचना करते हैं:*

लांछन: आपको शायद याद तो नहीं होगा कि रिलायंस ने *बैंकिंग लाइसेन्स* माँगा था जो *रघुराम राजन* ने नहीं मिलने दिया!

*सच: भारत के कई व्यापारी घरानों ने बैंकिंग लाइसेंस मांगे थे और किसी को नही दिये गये थे।*

लांछन: अतः (रघुराम को हटाकर)  *अम्बानी के दामाद उर्जित पटेल* को बैंकों का बैंक पूरा रिज़र्व बैंक ही पकड़ा दिया!

*सच: उर्जित पटेल शादीशुदा है ही नही।*

*मुकेश/ अनिल अंबानी की दो बहने हैं। नीना कोठारी के पतिे उद्योगपति भद्रश्याम का पिछले वर्ष कैंसर से देहांत हुआ है। दूसरी बहन दीप्ति सालगांवकर गोआ में अपने परिवार के साथ रहती है।*

लांछन: लगभग (इसी बदलाव के वक़्त)  *Jio लॉंच हुआ है* और फ़्री इंटर्नेट के चक्कर में लोगों ने *करोड़ों आधार कार्ड* ::~ *रिलायंस को दे दिए!* अब इतने *सारे ID* हो चुके हैं की *प्रति ID* प्रतिदिन *चार हज़ार*के हिसाब से *लाखों करोड़ पुराने नोट* बदले जा सकते हैं!
अतः पुराने नोट बंद कर दिए !!
३० डिसेम्बर को नए नोट बदलना बंद हो जाएँगे !!
और Jio बंद होगा ३१ !!!
अक़्ल लगाओ भाई

*सच: यह गणित किसी मंद बुद्धि व्यक्ति ने बनाई है। इस बात के बारे में और बात करना समय व्यर्थ करना है।*

लांछन: नए नोटों की छपाई 6 माह से गोपनीय रूप से चल रही थी
: मोदी जी का ताज़ा बयान
..साहब की दूरदृष्टि की इंतेहा तो देखो...
पिछले ६ महीने से बहस चल रही थी की rbi का governer कौन बनेगा और 16 सितंबर से RBI के गवर्नर बने उर्जित पटेल । लेकिन उन्होंने 6 महीने पहले ही ( governer बने बिना ही ) नोट साईन करना शुरू कर दिया था.
मोदी जी कह रहें हैं नए नोट छः महीने से छापे जा रहे हैं.
सभी नोटों में उर्जित पटेल (जो 4 Sept से RBI के गवर्नर हैं) के साइन हैं।
इन सबसे यह पता चलता हैं की ऊर्जित पटेल को गवर्नर बनने से पहले ही उसके हस्ताक्षर से नोट छप रहे थे |

*सच: यह तो कम अक्ली की इंतहा है। मोदी जी ने कहा - 6 महीने से तैयारी चल रही थी। - नोट छापने की क्रिया में छपाई तो अंतिम सोपान है। असल समय तो विदेशी पेपर मिल से स्पेशल कागज़ बनाने में लगता है, फिर डिजाइन फाइनल और अंत में ब्लॉक और उस पर हस्ताक्षर।*
*लगता है कि इस तरह के मेसेज बनाने वाले या तो मूर्ख हैं, या बाकी लोगों को मूर्ख समझते हैं।*

*सच तो यह है कि उर्जित पटेल को RBI का Deputy Governor बनाया Congress government ने। इसके बरसों पहले जब उर्जित IMF की ओर से भारत में थे, तो उस समय के Finance Minister मनमोहन सिंह और बाद में चिदम्बरम ने भारत सरकार में आने को कहा था। इस बीच उर्जित ने कई निजी संस्थाओं में काम किया जिनमें रिलायंस भी एक थी।*

*भारतीय इतिहास के सबसे बडे घोटाले कांग्रेस के समय ही हुये हैं, इसलिये इन्हें हर बात में घोटाले ही दिखाई देते हैं।*

17 points that you must  always keep in your mind

*☘17 points that you must  always keep in your mind☘*

*1) जो आपसे दिल से बात करता है उसे कभी दिमाग से जवाब मत देना।*
*2) एक साल मे 50 मित्र बनाना आम बात है 50 साल तक एक मित्र से मित्रता निभाना खास बात है।*
*3) एक वक्त था जब हम सोचते थे कि  हमारा भी वक्त आएगा और एक ये वक्त है कि हम सोचते है कि हम सोचते है कि वो भी क्या वक्त था।*
*4) एक मिनट मे जिन्दगी नही बदलती पर एक मिनट सोच कर लिखा फैसला पूरी जिन्दगी बदल देता है।*
*5) आप जीवन मे कितने भी ऊॅचे क्यो न उठ जाए पर अपनी गरीबी और कठिनाई को कभी मत भूलिए।*
*6) वाणी मे भी अजीब शक्ति होती है  कङवा बोलने वाले का शहद भी नही बिकता और मीठा बोलने वाले की मिर्ची भी बिक जाती है।*
*7) जीवन मे सबसे बङी खुशी उस काम को करने मे है जिसे लोग कहते है कि तुम नही कर सकते हो।*
*8) इसांन एक दुकान है और जुबान उसका ताला।* *ताला खुलता है, तभी मालूम होता है कि*
*दुकान सोने की है या कोयले की।*
*9) कामयाब होने के लिए जिन्दगी मे कुछ ऐसा काम करो कि लोग आपका नाम Face book पे नही Google पे सर्च करे।*
*10) दुनिया विरोध करे तुम ङरो मत क्योकि जिस पेङ पर फल लगते है दुनिया उसे ही पत्थर मारती है।*
*11) जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर है मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।*
*12) दुनिया की सबसे सस्ती चीज है सलाह एक से मांगो हजारो से मिलती है सहयोग हजारो से मांगो एक से मिलता है।*
*13) मैने धन से कहा कि तुम एक कागज के टुकङे हो धन मुस्कराया और बोला बिल्कुल मै एक कागज का टुकङा हूॅ लेकिन मैने आज तक जिन्दगी मे कूङेदान का मुहॅ नही देखा।*
*14) आंधियो ने लाख बढाया हौसला धूल का, दो बूंद बारिश ने औकात बता दी!*
*15) जब एक रोटी के चार टुकङे हो और खाने वाले पांच हो तब मुझे भूख नही है ऐसा कहने वाला कौन है सिर्फ "माँ"*
*16) जब लोग आपकी नकल करने लगे तो समझ लेना चाहिए कि आप जीवन मे सफल हो रहे है।*
*17) मत फेंक पत्थर पानी मे उसे भी कोई पीता है। मत रहो यू उदास जिन्दगी मे तुम्हे देखकर भी कोई जीता है।

सकारात्मक सोच बनाओ

✍ *सुनने* की आदत डालो क्योंकि
ताने मारने वालों की कमी नहीं हैं।

✍ *मुस्कराने* की आदत डालो क्योंकि
रुलाने वालों की कमी नहीं हैं

✍ *ऊपर उठने* की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने वालों की कमी नहीं है।

✍ *प्रोत्साहित* करने की आदत डालो क्योंकि हतोत्साहित करने वालों की कमी नहीं है!!

✍ *सच्चा व्यक्ति* ना तो नास्तिक होता है ना ही आस्तिक होता है ।
सच्चा व्यक्ति हर समय वास्तविक होता है......

✍ *छोटी छोटी बातें दिल* में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं"

✍ *कभी पीठ पीछे आपकी बात चले*
तो घबराना मत ...
बात तो
"उन्हीं की होती है"..
जिनमें कोई " बात " होती है

✍ *"निंदा"* उसी की होती है जो"जिंदा" हैँ मरने के बाद तो सिर्फ "तारीफ" होती है।